देश में 2023 से सभी मोबाइल के आईएमईआई नंबर का पंजीकरण होगा अनिवार्य
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने मोबाइल फोन के दुरुपयोग को रोकने के लिए देश में बिकने वाले सभी मोबाइल फोन का सरकारी पोर्टल पर IMEI नंबर का पंजीकरण अनिवार्य कर दिया है। मोबाइल फोन निर्माता कंपनियों को 1 जनवरी, 2023 से मोबाइल की बिक्री से पहले उसके IMEI नंबर को https://icdr.ceir.gov.in पर पंजीकृत कराना होगा। इससे खोए या चोरी हुए स्मार्टफोन के दुरुपयोग को रोकने में भी मदद मिलेगी। जारी दिशा निर्देश के अनुसार सभी मोबाइल फोन कंपनियों को भारत में बनने वाले प्रत्येक हैंडसेट के IMEI नंबर को Indian Counterfeited Device Restriction portalपर रजिस्टर करना होगा। अतीत में आयी रिपोर्ट्स से खुलासा हो चुका है कि भारत में लाखों स्मार्टफोन और फीचर फोन नकली IMEI नंबर या यहां डुप्लिकेट IMEI नंबर के साथ आते हैं। इसके अलावा भारत में लोकप्रिय हैंडसेट की नकली कॉपी खरीदना भी मुश्किल नहीं है। नए नियम का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि भारत में बेचे जाने वाले सभी मोबाइल फोन में एक वैध IMEI नंबर हो जिसे डिजिटल रूप से ट्रैक किया जा सके। इसके अलावा यह नियम आयात किए स्मार्टफोन के साथ-साथ लैपटॉप, आईफोन, स