देश में 2023 से सभी मोबाइल के आईएमईआई नंबर का पंजीकरण होगा अनिवार्य
नई दिल्ली।
केंद्र सरकार ने मोबाइल फोन के दुरुपयोग को रोकने के लिए देश में बिकने वाले सभी मोबाइल फोन का सरकारी पोर्टल पर IMEI नंबर का पंजीकरण अनिवार्य कर दिया है। मोबाइल फोन निर्माता कंपनियों को 1 जनवरी, 2023 से मोबाइल की बिक्री से पहले उसके IMEI नंबर को https://icdr.ceir.gov.in पर पंजीकृत कराना होगा। इससे खोए या चोरी हुए स्मार्टफोन के दुरुपयोग को रोकने में भी मदद मिलेगी।
जारी दिशा निर्देश के अनुसार सभी मोबाइल फोन कंपनियों को भारत में बनने वाले प्रत्येक हैंडसेट के IMEI नंबर को Indian Counterfeited Device Restriction portalपर रजिस्टर करना होगा। अतीत में आयी रिपोर्ट्स से खुलासा हो चुका है कि भारत में लाखों स्मार्टफोन और फीचर फोन नकली IMEI नंबर या यहां डुप्लिकेट IMEI नंबर के साथ आते हैं। इसके अलावा भारत में लोकप्रिय हैंडसेट की नकली कॉपी खरीदना भी मुश्किल नहीं है।
नए नियम का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि भारत में बेचे जाने वाले सभी मोबाइल फोन में एक वैध IMEI नंबर हो जिसे डिजिटल रूप से ट्रैक किया जा सके। इसके अलावा यह नियम आयात किए स्मार्टफोन के साथ-साथ लैपटॉप, आईफोन, सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन पर भी लागू होगा।
जानकारों के अनुसार इससे स्मार्टफोन की ब्लैक मार्केटिंग पर भी अंकुश लगेगा। नई प्रक्रिया यूजर्स को अपने स्मार्टफोन या फीचर फोन खो जाने या चोरी होने पर ब्लॉक करने में मदद करेगी, ताकि इसका दुरुपयोग न हो सके।
गौरतलब है कि जून 2020 में मेरठ पुलिस ने खुलासा किया था कि वीवो के 13,500 स्मार्टफोन में एक ही IMEI नंबर था और ऐसा केवल एक ब्रांड के साथ नहीं है, बल्कि इस तरह के मामले पहले अन्य चीनी ब्रांडों में देखे गए हैं।
मालूम हो कि IMEI नंबर एक यूनीक नंबर होता है और इसका उपयोग अपराधियों को ट्रैक करने के लिए किया जाता है। जहां एक ओर सिम कार्ड को बदला या नष्ट किया जा सकता है, IMEI नंबर हार्ड कोडित होता है और इसके जरिए कानून प्रवर्तन एजेंसियों के लिए अपराध से निपटना आसान हो जाता है।
IMEI नंबर चेक करने का तरीका
अगर आप कहीं से इस्तेमाल किया हुआ मोबाइल फोन या नया हेडसेट खरीद रहे हैं, तो हमेशा जांच लें कि डिवाइस को IMEI नंबर मिला है या नहीं। IMEI नंबर के बिना मिलने वाला कोई भी डिवाइस नकली है और आपको इसे खरीदने से बचना चाहिए। यूजर्स *#06# डायल करके आईएमईआई नंबर की जांच कर सकते हैं। बता दें कि डुअल सिम स्मार्टफोन के लिए दो यूनिक आईएमईआई नंबर होंगे।
ICDR सिस्टम क्या है?
2021 में सरकार ने विभिन्न सीमा शुल्क बंदरगाहों के माध्यम से मोबाइलों के आयात के लिए IMEI प्रमाणपत्र जारी करने के लिए ICDR प्रणाली की शुरुआत की थी। नई प्रणाली 1 जनवरी 2020 को ही चालू हो चुकी है। IMEI प्रमाणपत्रों के पंजीकरण और निर्माण के लिए नई प्रणाली को वेब पोर्टल https://icdr.ceir.gov.in के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है। इसके बाद नई प्रणाली ने पुराने IMEI क्लोनिंग और Duplication Restriction system में बदल दिया, जिसे मोबाइल स्टैंडर्ड अलायंस ऑफ इंडिया (MSAI) द्वारा संचालित और रखरखाव किया गया। इसलिए MSAI IMEI प्रमाणपत्रों के पंजीकरण, निर्माण या जारी करने के लिए अधिकृत नहीं है।
इसके अलावा सरकार ने यह भी सलाह दी है कि किसी अन्य स्रोत से प्राप्त या जारी किए गए IMEI प्रमाण पत्र अवैध हैं। सरकार ने उपर्युक्त वेब पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण और IMEI प्रमाणपत्र निर्माण प्रक्रिया के लिए आवेदक की सहायता के लिए किसी एजेंट या तीसरे पक्ष को अधिकृत या नियुक्त नहीं किया है।
Comments
Post a Comment