यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) के नतीजे जारी
नई दिल्ली।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से देश में पहली बार आयोजित किए गए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) के नतीजे आज यानी 15 सितंबर को घोषित कर दिए गए।
नतीजे जारी होने के बाद अब CUET UG के स्कोर के आधार पर एडमिशन देने वाले सभी विश्वविद्यालय आवेदन प्रक्रिया शुरू कर देंगे। जो उम्मीदवार इस प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए थे वे NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने नतीजे देख सकते हैं।
मालूम हो कि CUET UG का आयोजन छह चरणों में जुलाई और अगस्त महीने के बीच किया गया था। इस परीक्षा का आयोजन 259 शहरों के लगभग 489 परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। इसके अलावा देश के बाहर भी 10 शहरों में यह परीक्षा आयोजित की गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस परीक्षा के लिए 14,90,000 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था लेकिन इसमें सिर्फ 60 प्रतिशत उम्मीदवार ही शामिल हुए थे।
मालूम हो कि तकनीकी खामियों और कुप्रबंधन के चलते देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर CUET UG को लगातार टालना पड़ा था। इस कारण ग्रेजुएशन कोर्सेज में एडमिशन लेने के इच्छुक छात्रों को देरी का सामना करना पड़ रहा है। NTA ने कहा था कि परीक्षा की आखिरी तारीख के 10 दिनों के अंदर नतीजे घोषित किए जाएगा, लेकिन अधिकारियों के अनुसार, NEET UG के परिणामों की तैयारी और घोषणा के कारण इसमें देरी हुई।
विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में एडमिशन के इच्छुक उम्मीदवार इस पोर्टल पर जाकर 3 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके बाद विश्वविद्यालय काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू कर देगा।
छात्रों की सुविधा के लिए NTA ने तैयार की हेल्प
डेस्क NTA ने छात्रों के लिए एक विशेष शिकायत निवारण ई-मेल आईडी cuet-ug@nta.ac.in लॉन्च की है। छात्र अपनी शिकायत इस पते पर ई-मेल कर सकते हैं। इसके अलावा NTA के फोन नंबर 01140759000, 011 69227700 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
NTA ये पहले ही साफ कर चुका है कि परीक्षा के नतीजे जारी होने के बाद किसी भी स्थिति में कॉपी की जांच दोबारा नहीं की जाएगी।
ऐसे डाउनलोड करें CUET UG के नतीजे
- नतीजे देखने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.cuet.samarth.ac.in पर जाएं।
- इसके बाद होमपेज पर दिख रहे 'CUET UG 2022' रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
- अब लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें जैसे- रोल नंबर, जन्म तिथि और फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपका CUET UG स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- अब इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका एक प्रिंट आउट निकालकर रख लें।
Comments
Post a Comment