RSS चीफ भागवत ने मस्जिद में की मौलानाओं से मुलाक़ात
- मोहन भागवत 'राष्ट्रपिता' और 'राष्ट्रऋषि' हैं: मौलाना उमैर इलियासी
- "हमारा डीएनए एक ही है, केवल भगवान की पूजा करने का हमारा तरीका अलग है": भागवत
दिल्ली।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने गुरुवार को दिल्ली में ऑल इंडिया इमाम ऑर्गनाइजेशन के प्रमुख मौलाना उमैर इलियासी व अन्य मुस्लिम प्रतिनिधियों संग बैठक की। मुलाक़ात के बाद मौलाना इलियासी ने मोहन भागवत को राष्ट्रपिता और राष्ट्रऋषि बताया। उनके अनुसार भागवत ने कहा "हमारा डीएनए एक ही है, केवल भगवान की पूजा करने का हमारा तरीका अलग है।"
दोनों की ये मुलाकात बंद कमरे में करीब एक घंटे तक चली। उमैर अहमद इलियासी के बेटे सुहैब इलियासी ने कहा कि इससे देश को काफी अच्छा संदेश गया है। हमने परिवार की तरह बैठकर बात की और ये बहुत अच्छा है कि हमारे बुलाने पर वे यहां आए हैं।
संगठन के मुताबिक मुलाकात के बाद मोहन भागवत ने मदरसे का दौरा किया और वहां पर बच्चों से मुलाकात की।आरएसएस प्रमुख की ये मुलाक़ात हाल ही में मुस्लिम बुद्धिजीवियों से मुलाकात कर सांप्रदायिक सद्भाव को मजबूत करने की कोशिश की एक कड़ी बताई जा रही है।
कस्तूरबा गांधी मार्ग स्थित मस्जिद में मौलाना उमैर अहमद इलियासी से एकांत मुलाक़ात के बाद भागवत ने अन्य मुस्लिम प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में शामिल एक मुस्लिम प्रतिनिधि ने बताया कि भागवत ने गौ-हत्या पर चिंता जताई व असहमति वाले क्षेत्रों पर काम करने और सांप्रदायिक सौहार्द को लेकर चर्चा की।
सूचना के अनुसार भागवत ने मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधियों के साथ बंद कमरे में बैठक कर उनसे गोहत्या पर अपना रुख स्पष्ट करने के लिए कहा था। इसके अलावा उन्होंने हिंदुओं के खिलाफ 'काफिर' (गैर-आस्तिक) और 'जिहाद' (पवित्र युद्ध) जैसे शब्दों के इस्तेमाल पर भी सवाल उठाए। डॉ गोपाल कृष्ण, इंद्रेश कुमार और रामलाल के भी भागवत के साथ मुलाक़ात में।शामिल थे।
Comments
Post a Comment