ऐतिहासिक दिन, SC की सुनवाई की लाइव स्ट्रीमिंग
- आज से SC की संविधान पीठ की सुनवाई का सीधा प्रसारण होगा
- अभी अस्थाई तौर पर YouTube के जरिए होगा प्रसारण
- जल्द ही प्रसारण के लिए अपना अलग प्लेटफॉर्म बनाएगी SC
एक ऐतिहासिक कदम में, सुप्रीम कोर्ट में संविधान पीठ की सुनवाई की लाइव स्ट्रीमिंग आज 27 सितम्बर से शुरू हुई। शुरुआत में youtube के जरिए ये प्रसारण किया जाएगा, जल्द ही सुप्रीम कोर्ट प्रसारण के लिए अपना प्लेटफार्म लांच करेगी।
Live देखने के लिए 👉 webcast.gov.in/scindia /
मालूम हो कि आज भारत के मुख्य न्यायाधीश यूयू ललित, न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति संजय किशन कौल की अध्यक्षता में तीन संविधान पीठ बैठी है। CJI के नेतृत्व वाली संविधान पीठ EWS कोटा मामले (103वें संविधान संशोधन) को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई कर रही है। जस्टिस चंद्रचूड़ की बेंच शिवसेना में दरार से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई करेगी जबकि न्यायमूर्ति कौल की पीठ अखिल भारतीय बार परीक्षा की वैधता से संबंधित मामले की सुनवाई करेगी। तीनों पीठ की अलग अलग स्ट्रीमिंग की जाएगी।
Comments
Post a Comment