ODOP योजना दे रही शिल्पियों को वैश्विक पहचान

वाराणसी


        माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के स्वप्न को  'एक जनपद एक उत्पाद’ का प्रशिक्षण कार्यक्रम ज़मीनी स्तर पर साकार करते हुए लोकल क्राफ्ट को एक नया आयाम दे रहा है। इस योजना ने उत्तर प्रदेश के लाखों कारीगरों एवं बुनकरों को रोजगार के साथ-साथ उनके स्किल को भी अपग्रेड किया है। 


      ये बातें उत्तरप्रदेश डिजाइन एवं शोध संस्थान लखनऊ द्वारा सिल्क ब्रोकेड, गुलाबी मीनाकारी, वुडन टॉयज का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले लगभग चार सौ प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षण समाप्ति के बाद शुभम लॉन महमूरगंज वाराणसी में आयोजित प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए  उत्तरप्रदेश सरकार के सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग मंत्री श्री राकेश सचान ने कही। उन्होंने आगे कहा "माननीय मुख्यमंत्री जी की दूरदर्शी एक जनपद एक उत्पाद योजना विलुप्त हो रही प्रदेश की प्राचीन शिल्प कलाओं एवं कारीगरी का जीर्णोंद्धार किये जाने के साथ इनसे जुड़े कारीगरों एवं बुनकरों को आत्मनिर्भर बनानें का बहुउद्देशीय प्रयास है एवं इस प्रयास को सिद्ध करने में आप सभी प्रशिक्षित प्रशिणार्थियों का बहुमूल्य योगदान है। यह कार्यक्रम और भी सिद्ध तब होगा जब आप सभी अपने कौशल का प्रयोग कर स्वयं का स्वरोजगार प्रारम्भ कर स्वावलंबी बनेंगें।’’   

      कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि UPIDR की अध्यक्ष श्रीमती क्षिप्रा शुक्ला ने कहा कि हमारी सरकार की मंशा है कि हर हाथ को काम मिले, आपके उत्पादों को वैश्विक पहचान मिले, आने वाली पीढ़ी अपने परंपरागत उद्योग को सहज रूप से अपनाए और अपने काम को आगे बढ़ाए। ‘‘प्रशिक्षण में निर्मित उत्पादों को संस्थान के डिजाइनरों ने बहुत मेहनत कर परंपरागत उत्पादों को नए कलेवर में ढालकर एक नया रूप दिया है। निश्चित तौर पर यह नया उत्पाद कारीगरों एवं बुनकरों को और भी अधिक स्वावलंबी बनाने में सहयोगी होगा। प्रशिक्षार्थियों द्वारा प्रशिक्षण के दौरान बनाये गये उत्पादों को देखकर प्रतीत होता है कि माननीय प्रधानमंत्री जी के आत्मनिर्भर भारत के स्वप्न को ज़मीनी स्तर पर साकार करने का छोटा सा प्रयास उत्तरप्रदेश डिजाइन एवं शोध संस्थान, लखनऊ बड़ी ही कुशलता पूर्वक कर रहा है।’’

    कार्यक्रम को भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश श्रीवास्तव, प्रदेश कोषाध्यक्ष मनीष कपूर, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, जिला महामंत्री  नवीन कपूर एवं सयुंक्त आयुक्त उद्योग श्री उमेश सिंह ने भी सम्बोधित किया।









 



Comments

Popular posts from this blog

सीबीएसई ने जारी की 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट

नज़ीर बनारसी की जयंती पर काशी में होगा नामचीन शायरों का जुटान

सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए होगा सामूहिक प्रयास