मानवाधिकार जन कल्याण समिति ने कराया वृक्षारोपण

वाराणसी।


 Click  ➡️ हुनर को दें पहचान

वृक्ष ऑक्सीजन देने के साथ-साथ पर्यावरण संतुलन में भी अहम योगदान देते हैं। वैश्विक महामारी कोविड-19 में हम सब ने ऑक्सीजन के लिए लोगों को भागते दौड़ते देखा और जब आक्सीजन मिली भी तो हमने उसका मूल्य चुका कर उपयोग किया। परंतु वृक्ष निस्वार्थ और बिना मूल्य के हमें निरंतर ऑक्सीजन दे रहे हैं। वृक्षों की घटती संख्या चिंता करने योग्य है।

Click here: इत्तिहाद वक़्त की अहम ज़रूरत: मुत्तहिदा उलमा काउंसिल

इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए मानवाधिकार जन कल्याण समिति के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष (अल्पसंख्यक) श्री ताहिर शम्स अंसारी और उनकी पूरी टीम ने राष्ट्रीय महासचिव श्री अजीत कुमार मिश्रा व उत्तर प्रदेश सचिव श्री जन्मेजय मिश्रा के आदेशानुसार थाना जैतपुरा वाराणसी के छोहरा व पीलीकोठी क्षेत्र में स्थित चमन की तकिया पर 40 पेड़, बुद्धू छैला के कब्रिस्तान में 40 पेड़, अल्ताफशाह की तकिया में 100 पेड़ और भोले शाह बाबा के कब्रिस्तान में 100 पेड़ अर्थात कुल 294 पेड़ वन विभाग के सहयोग से जाली सहित लगवाए जा चुके हैं। 

     वृक्षारोपण के इस कार्य में स्थानीय लोगों के साथ साथ सामाजिक कार्यकर्ता जलालुद्दीन अंसारी का पूरा सहयोग मिला। अभी और भी कब्रिस्तान पर वृक्षारोपण का कार्य वन विभाग के सहयोग से पूरा किए जाने का लक्ष्य है। इस  कार्य के लिए मानवाधिकार जन कल्याण समिति के राष्ट्रीय महासचिव श्री अजीत कुमार मिश्र जी ने वन विभाग का आभार और धन्यवाद दिया है।

Comments

Popular posts from this blog

सीबीएसई ने जारी की 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट

नज़ीर बनारसी की जयंती पर काशी में होगा नामचीन शायरों का जुटान

सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए होगा सामूहिक प्रयास