राज्य पुरस्कार की तैयारी के लिए लगे स्काउट कैंप का हुआ समापन
जमीयत यूथ क्लब के युवाओं द्वारा किए जा रहे सेवाकार्य सराहनीय एवं प्रशंसनीय : सीओ राजातालाब वाराणसी। शैखुलहिंद ट्रेनिंग सेंटर जामिया इस्लामिया महमूदिया बेलौड़ी बनारस में 22 अक्टूबर से चल रहे प्रथम सोपान, निपुण और स्काउट एवं राज्य पुरस्कार तैयारी के कैंप का समापन श्री विदुष सक्सेना जी सीओ राजातालाब की गरिमामई उपस्थिति में राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुआ। कैंप के एलओसी वाज़ अमन और नूरूल बशर ने सीओ साहब को इस कैंप में दिए गए प्रशिक्षण के बारे में विस्तार से बताते हुए कैंप एवं बच्चों द्वारा बनाए गए शिविर तथा गैजेट्स का निरीक्षण कराया जिसे देखकर उपस्थित सभी अतिथिगण काफी प्रभावित हुए। सीओ राजातालाब श्री विदुष सक्सेना ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि इन बच्चों के मध्य आकर एवं इनके कार्यों को देखकर मन प्रसन्न हो गया। उन्होंने बच्चों को देशसेवा एवं सम्पूर्ण मानव जाति की सेवा के लिए प्रेरित भी किया। जमीअत यूथ क्लब बनारस के कन्वीनर मुहम्मद रिज़वान ने बताया कि भारत स्काउट गाइड का उद्देश्य बच्चों को एक आदर्श नागरिक बनाना है। जमीअत उलमा ए हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी साहब का भी यही