Posts

Showing posts from October, 2022

राज्य पुरस्कार की तैयारी के लिए लगे स्काउट कैंप का हुआ समापन

Image
जमीयत यूथ क्लब के युवाओं द्वारा किए जा रहे सेवाकार्य सराहनीय एवं प्रशंसनीय : सीओ राजातालाब वाराणसी।       शैखुलहिंद ट्रेनिंग सेंटर जामिया इस्लामिया महमूदिया बेलौड़ी बनारस में 22 अक्टूबर से चल रहे प्रथम सोपान, निपुण और स्काउट एवं राज्य पुरस्कार तैयारी के कैंप का समापन श्री विदुष सक्सेना जी सीओ राजातालाब की गरिमामई उपस्थिति में राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुआ। कैंप के एलओसी वाज़ अमन  और नूरूल बशर ने सीओ साहब को इस कैंप में दिए गए प्रशिक्षण के बारे में विस्तार से बताते हुए कैंप एवं बच्चों द्वारा बनाए गए शिविर तथा गैजेट्स का निरीक्षण कराया जिसे देखकर उपस्थित सभी अतिथिगण काफी प्रभावित हुए। सीओ राजातालाब श्री विदुष सक्सेना ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि इन बच्चों के मध्य आकर एवं इनके कार्यों को देखकर मन प्रसन्न हो गया। उन्होंने बच्चों को देशसेवा एवं सम्पूर्ण मानव जाति की सेवा के लिए प्रेरित भी किया।      जमीअत यूथ क्लब बनारस के कन्वीनर मुहम्मद रिज़वान ने बताया कि भारत स्काउट गाइड का उद्देश्य बच्चों को एक आदर्श नागरिक बनाना है। जमीअत उलमा ए हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी साहब का भी यही

नबी के तरीके पर अमल किये बगैर कामयाबी मुश्किल

Image
  वाराणसी।     जमीअत उलमा बनारस के तत्वावधान में आयोजित दो रोज़ा सालाना सीरत कांफ्रेंस के दूसरे दिन जामिया इस्लामिया महमूदिया बिलौड़ी में उलमा ए केराम को सुनने के लिए जन सैलाब उमड़ा। दूसरे दिन दारुल उलूम देवबंद के कुलपति मुफ्ती अबुल कासिम साहब नोमानी की सदारती तकरीर के अलावा मौलाना सलमान साहब बिजनौरी, मुफ्ती हुजैफा साहब कासमी, मौलाना तौसीफ अहमद साहब कासमी और मुफ्ती अब्दुल बातिन साहब नोमानी ने भी कान्फ्रेंस को संबोधित किया।     अपनी सदारती  तकरीर में मुफ्ती अबुल कासिम साहब नोमानी ने कहा कि सिर्फ यह कह देना कि कान्फ्रेंस बहुत कामयाब रही, बहुत सारे लोग शामिल हुए,  यह जाहिरी कामयाबी है। कांफ्रेंस का असल मकसद तब हासिल होगा जब हम उलमा की बताई  बातों पर अमल पैरा होंगे।     मुफ्ती साहब ने कहा कि असल बुनियादी दीनी तालीम से महरूमी की वजह से आज नौजवान नस्ल दीन से बेजार हो रही है इसलिए कि इस्लाम के खिलाफ सोशल मीडिया के जरिए फैलाए जा रहे दुष्प्रचार से वह शक शुब्हा में मुब्तला हो गए हैं। उन्होंने कहा कि इस्लाम किसी भी तालीम के खिलाफ नही है। तालीम बहुत ज़रूरी है लेकिन बुनियादी दीनी तालीम को छोड़ कर जदीद त

सीरत कांफ्रेंस में उलमा ने दिया पैगम्बर मोहम्मद साहब की तालीमात पर अमल करने का पैगाम

Image
 वाराणसी।       जमीअत उलमा बनारस के तत्वाधान में होने वाली तीसवीं वार्षिक दो रोजा सीरत कान्फ्रेंस के पहले दिन मौलाना महमूद मदनी साहब, मुफ्ती राशिद आजमी साहब और मुफ्ती अफ्फान मंसूरपुरी साहब ने अपनी तकरीरों में मुसलमानों से पैगंबर मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की तालीमात पर अमल करने की अपील की और कहा कि आज समाज में फैली हुई बुराइयां पैगम्बर मोहम्मद साहब की तालीमात को छोड़ने से वजूद में आई है।       मौलाना महमूद मदनी साहब ने अपनी तकरीर में कहा की ईर्ष्या यानी हसद करने वाले नादानी में अपनी नेकियां दूसरों को दे देते हैं, हमें उनके लिए दुआ करनी है कि उन्हें अपनी नादानी का एहसास हो और वह इस बुराई से तौबा करें। मौलाना मदनी ने यह भी कहा कि रूह की बीमारियों का संबंध दिल से है और दिल की बीमारियों से समाज में बिगाड़ पैदा होता है और दिल की बीमारियों को दूर करने का तरीका अल्लाह के ज़िक्र और नबी के तरीके में ही है । जब समाज बनेगा तभी मिल्लत बनेगी और मिल्लत की तामीर की शुरुआत अपने आप से होनी चाहिए। सुनिए मौलाना मदनी साहब की पूरी तक़रीर      मुफ्ती अफ्फान मंसूरपुरी ने अपनी तकरीर में कहा कि आपस में सलाम

25 अक्टूबर को आंशिक सूर्यग्रहण अंडमान-निकोबार के आसपास को छोड़ पूरे भारत मे दिखेगा

Image
  25 अक्टूबर मंगलवार को आंशिक सूर्यग्रहण अंडमान- निकोबार द्वीपसमूह तथा उत्तर भारत के कुछ स्थानों को छोड़ कर पूरे भारत मे दिखेगा सूर्यग्रहण सूर्य ग्रहण को खाली आँखों से बिल्कुल नहीं देखना चाहिए दिल्ली में ग्रहण की शुरूआत• 16:29 वाराणसी में ग्रहण की शुरुआत• 16:41 मुम्बई में ग्रहण की शुरूआत• 16:49 कोलकाता में ग्रहण की शुरूआत• 16:52  भारत मे उस दिन का सूरज ग्रहण के साथ ही डूबेगा भारतीय समयानुसार सूर्यग्रहण 14:29 पर आइसलैंड से शुरू होगा और 18:20 पर अरब सागर में समाप्त होगा।         आगामी 25 अक्टूबर 2022, मंगलवार (3 कार्तिक, शक संवत 1944) को आंशिक सूर्य ग्रहण होगा। भारत में सूर्यास्त के पहले अपराह्न में ग्रहण आरम्भ होगा तथा इसे भारत के अधिकांश स्थानों से देखा जा सकेगा। हांलाकि ग्रहण अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह तथा उत्तर-पूर्व भारत के कुछ स्थानों (जिनमें से कुछ के नाम हैं: आइजॉल, डिब्रूगढ़, इम्फाल, इटानगर, कोहिमा, सिबसागर, सिलचर, तामलोंग इत्यादि) से दिखाई नहीं देगा। ग्रहण का अंत भारत में दिखाई नहीं देगा क्योंकि वह सूर्यास्त के उपरांत भी जारी रहेगा।       दिल्ली एवं मुम्बई में अधिकतम ग्रहण के

6825 मतों से जीत कर मल्लिकार्जुन खड़गे बने कांग्रेस के अध्यक्ष

Image
दिल्ली।        कांग्रेस अध्यक्ष के लिए हुए चुनाव में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सीधे मुकाबले में शशि थरूर को मात देकर 24 साल बाद गैर गांधी परिवार से कांग्रेस अध्यक्ष बनने का सौभाग्य प्राप्त किया है।       कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने बताया है कि पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में कुछ नेताओं ने बैलेट पेपर पर राहुल गांधी का नाम लिख दिया था। कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव नतीजे के बारे में उन्होंने बताया कि कुल 9,385 वोट पड़े थे जिसमें मल्लिकार्जुन खड़गे ने 7,897 वोट हासिल कर जीत दर्ज की जबकि शशि थरूर को 1,072 वोट मिले।     सूचना के अनुसार कांग्रेस के 98वें अध्यक्ष चुने गए मल्लिकार्जुन खड़गे 26 अक्टूबर को पदग्रहण करेंगे।

जमीअत करेगी लोहता में 20- 21अक्टूबर को दो रोज़ा कांफ्रेंस

Image
वाराणसी।      समाज में फैल रही भिन्न प्रकार की कुरीतियों एवं बुराइयों को रोकने, अच्छी बातों का संदेश देने, समाज के सभी वर्गों विशेष रूप से युवाओं को सही राह दिखाने एवं देश में अमन व अमान का माहौल बनाने के उद्देश्य से जमीअत उलमा ए बनारस के द्वारा विगत 29 वर्षों से आयोजित होने वाली दो दिवसीय वार्षिक सीरत कांफ्रेंस  दिनांक 20 और 21 अक्टूबर 2022 बरोज़ जुमेरात व जुमा को लोहता के मस्जिद अबू बकर सिद्दीक़ (बागीचा वाली मस्जिद) के पास मैदान में आयोजित हो रही है।      दारुल उलूम देवबंद के कुलपति मुफ्ती अबुल क़ासिम साहब नोमानी की अध्यक्षता में आयोजित होने जा रही इस कांफ्रेंस के मुख्य अतिथि  जमीअत उलमा ए हिंद के अध्यक्ष एवं पूर्व राज्यसभा सदस्य मौलाना महमूद मदनी साहब होंगे। इसके अतिरिक्त  जमीअत उलमा हिंद के महासचिव मौलाना हकीमुद्दीन साहब क़ासमी, जमीअत उलमा ए हिंद के उपाध्यक्ष मौलाना सलमान साहब बिजनौरी, दारुल उलूम देवबंद के उपकुलपति  मुफ्ती राशिद साहब आज़मी, महाराष्ट्र के मुफ्ती हुज़ैफा साहब क़ासमी, अमरोहा के मुफ्ती अफ्फान साहब मंसूरपुरी, जमीअत उलमा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष मौलाना अब्दुर्रब साहब आज़मी,

डी वाई चंद्रचूड़ होंगे भारत के अगले मुख्य न्यायाधीश, राष्ट्रपति ने दी मंजूरी

Image
 नई दिल्ली।     भारत के राष्ट्रपति ने 9 नवंबर, 2022 से न्यायमूर्ति धनंजय वाई चंद्रचूड़ को भारत के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया है। न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ वर्तमान सीजेआई यूयू ललित की सेवानिवृत्ति के बाद भारत के 50 वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्यभार संभालेंगे।     निवर्तमान CJI यू यू ललित ने 11 अक्टूबर को अपने उत्तराधिकारी के रूप में जस्टिस चंद्रचूड़ के नाम की सिफारिश की थी। CJI के रूप में जस्टिस चंद्रचूड़ का कार्यकाल 10 नवंबर, 2024 तक दो साल से अधिक का होगा, जिससे यह हालिया दिनों में CJI के लिए सबसे लंबी अवधि में से एक बन जाएगा।        मालूम हो कि जस्टिस चंद्रचूड़ के पिता जस्टिस वाई वी चंद्रचूड़ 2 फरवरी 1978 से 11 जुलाई 1985 तक भारत के 16 वें मुख्य न्यायाधीश रहे थे।        न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ अपने उदार और प्रगतिशील निर्णयों के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में एक सुनवाई के दौरान उनकी टिप्पणी कि 'पत्नी पति की प्रॉपर्टी नही है, वो जिससे चाहे संबंध बना सकती है' पर उनकी काफी आलोचना भी हुई थी। उनका सबसे हालिया निर्णय अविवाहित महिलाओं के 24 सप्ताह तक के गर्भपात की मांग के

हिजाब पर सुप्रीम कोर्ट का विभाजित फैसला

Image
  दो जज दो राय          सुप्रीम कोर्ट ने आज कर्नाटक में शैक्षणिक संस्थानों में मुस्लिम छात्राओं पर हिजाब पहनने पर प्रतिबंध को चुनौती देने वाली अपीलों के एक बैच पर एक विभाजित फैसला सुनाया।     न्यायमूर्ति हेमंत गुप्ता ने कर्नाटक उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ दायर 26 अपीलों को खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया था कि हिजाब इस्लाम का एक अनिवार्य अभ्यास नहीं था और राज्य में शैक्षणिक संस्थानों में हेडस्कार्फ़ पहनने पर प्रतिबंध की अनुमति दी।   जबकि अपने फैसले में न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया ने कर्नाटक उच्च न्यायालय के फैसले को खारिज कर दिया और कहा कि विवाद के लिए आवश्यक धार्मिक अभ्यास की पूरी अवधारणा आवश्यक नहीं थी।    उन्होंने कहा, "उच्च न्यायालय ने गलत रास्ता अपनाया। यह अंततः पसंद का मामला है और अनुच्छेद 14 और 19 के तहत यह पसंद का मामला है, न ज्यादा और न ही कम।"      न्यायमूर्ति धूलिया ने कहा कि उनके मन में सबसे बड़ा सवाल बालिकाओं की शिक्षा को लेकर था। "क्या हम उसके जीवन को बेहतर बना रहे हैं? यह मेरे दिमाग में एक सवाल था ... मैंने 5 फरवरी के सरकारी आदेश को रद्द कर दिया है और प्र

गलत रिपोर्ट देने पर पैथालॉजी का लाइसेंस निलंबित

Image
  निगेटिव डेंगू मरीज की दी पॉजीटिव रिपोर्ट वाराणसी।        डेंगू की गलत रिपोर्ट देने पर नेवादा सुंदरपुर स्थित मेडिको पैथोलॉजी सेंटर का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है। साथ ही संचालक और पैथोलॉजी डा. यालेंद्र सिंह सोढ़ी से सीएमओ की ओर से जवाब तलब किया गया है।  मालूम हो कि पैथोलॉजी सेंटर की ओर से नौ अक्टूबर को जारी रिपोर्ट में डेंगू की पुष्टि ना होने पर भी मरीज को डेंगू पॉजिटिव बता दिया गया था।       सीएमओ डॉ. संदीप कुमार चौधरी ने बताया कि डेंगू एक नोटिफाइबल डिजीज है। मगर, पैथालॉजी द्वारा इसकी जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय को नहीं दी गई और न ही जानकारी को संबंधित पोर्टल पे ही अपलोड किया गया।       इस बात का पता चलते ही स्वास्थ्य विभाग ने जांच कराया तो पता चला कि उसकी रिपोर्ट फर्जी है। इस पर सीएमओ ने पैथालॉजी का पंजीयन तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। डॉ. सोढ़ी को सीएमओ ने निर्देश दिया कि तीन कार्य दिवस में सीएमओ कार्यालय आकर इस मामले पर अपनी सफाई पेश करें।

मुलायम सिंह का निधन, राजनीति के एक युग का अंत

अक़ीदत से मनाई जा रही ईद मीलादुन्नबी

Image
दरूद व सलाम के नज़राने के साथ निकाला गया जुलूस मोहम्मदी रबीउल अव्व्ल के महीने भर चलता रहेगा नअत ख़्वानी और महफिल ए मीलाद का सिलसिला वाराणसी।      इस्लाम धर्म के अंतिम पैगम्बर इमामुल अंबिया हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की विलादत का जश्न पूरी अक़ीदत व एहतेराम के साथ मनाया जा रहा है। शहर के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में बिजली की आकर्षक सजावट की गई है। महफिले मीलाद व नअत ख़्वानी की महफिलें सजाई जा रही हैं। ईद मीलादुन्नबी की पूर्व संध्या पर शानिवार की रात मरकज़ी यौमुन्नबी कमेटी की तरफ से बेनिया बाग के पूर्वी छोर स्थित हड़हा मैदान से जुलूस ईद मीलादुन्नबी निकाला गया जो अपने पारंपरिक रास्तों से होता हुआ भीखा शाह गली स्थित मरकज़ के स्टेज पर पहुंच कर जलसे में परिवर्तित हो गया। जुलूस की क़यादत कमेटी के अध्यक्ष शकील अहमद बबलू, सचिव हाजी महमूद व अन्य पदाधिकारियों ने की। जुलूस ईद मीलादुन्नबी     भीखा शाह गली स्थित मरकज़ के स्टेज से जलसे को खिताब करते हुए इज्तेमाई चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सूफी ज़किउल्लाह क़ादरी ने कहा कि इस्लाम धर्म के अंतिम पैगम्बर हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम सारी दुनिया क

DM कौशलराज शर्मा अब वाराणसी के कमिश्नर भी

Image
 वाराणसी  DM कौशलराज शर्मा बने वाराणसी के कमिश्नर, DM का भी अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे        जिलाधिकारी वाराणसी कौशलराज शर्मा को मंडलायुक्त वाराणसी बनाया गया है। यह कयास लंबे समय से लगाए जा रहे थे। मंडलायुक्त वाराणसी रहे दीपक अग्रवाल केंद्र में शहरी विकास विभाग के संयुक्त सचिव का पद भार लेने के लिए रिलीव कर दिए गए है। उनके स्थानांतरण के बाद से यह पद खाली चल रहा था। फिलहाल जिलाधिकारी वाराणसी के पद पर किसी को नियुक्ति नहीं मिली है, इसलिए मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा को वाराणसी DM का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

टीवी से भी रहें सावधान

Image
  यूपी में एलईडी टीवी में हुए धमाके के कारण 1 शख्स की मौत, 3 घायल        उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद में मंगलवार को एक LED TV में हुए धमाके के कारण 4 लोग घायल हो गए जिसमें से एक शख्स की इलाज के दौरान मौत हो गई। ये दुर्घटना मंगलवार को भारत दक्षिण अफ्रीका t20 मैच देखने के अंतिम क्षणों में हुई। रिपोर्ट्स के मुताबिक धमाका इतना ज़ोरदार था कि जिस दीवार में टीवी लगी थी उसके सामने वाली दीवार  का कुछ हिस्सा धमाके के चलते  टूट गया। पुलिस ने बताया, "3 लोग अस्पताल में भर्ती हैं और... मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।"        एक्सपर्ट के अनुसार किसी LED टीवी में विस्फोट की ये पहली घटना है जो संभवतः हाई वोल्टेज के कारण हुई मालूम पड़ती है।

दर्शनार्थियों की सुविधा हेतु वाराणसी नगर की कई सड़कें नो व्हीकल जोन

Image
3 अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक लागू रहेगा कुछ सड़कों पर प्रतिबंध  समय दोपहर 2:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक वाराणसी।    माँ दुगा अष्टमी, रामनवमी व् विजयदशमी के तहत विभिन्न पंडालों में हो रही अपार भीड़ के कारण यह अत्यंत आवश्यक है कि तात्कालिक रूप से यातायात व्यवस्था के अंतर्गत वाहन प्रतिबंध तथा डायवर्जन को महिलाओं, बच्चों, श्रधालुओं की आस्था हेतु आवागमन में जीवन सुरक्षा की दृष्टि से लागू किया जाए। इसी के मद्देनजर लहुराबीर के संनिन्कट विभिन्न पंडाल में सबसे अधिक मात्रा में लोगों की संख्या का आवागमन होने के कारण सर्किल क्षेत्र दशाश्वमेध व सर्किल क्षेत्र चेतगंज में निम्नंकित यातायात व्यवस्था को अविलम्ब लागू किया जाए। अतः लागू व्यवस्था विवरण निम्न प्रकार से होगे: रामापुरा से COMPLETE DIVERSION नई सड़क के रास्ते लहुराबीर की तरफ जाना अनुमन्य नहीं  मैदागिन से गोदौलिया COMPLETE DIVERSION लागू रहेगा सोनारपुरा से गोदौलिया की तरफ पैडल रिक्सा, आटो रिक्सा, ई-रिक्सा पूर्णतया प्रतिबन्धित, मात्र 2 पहिया वाहन अनुमन्य  गुरुबाग से आटो रिक्सा, ई-रिक्सा, पैडल रिक्सा पूर्णतया प्रतिबंधित मात्र 2 पहिया वाहन अनुमन्य

मरकज़ी यौमुन्नबी कमेटी 8 अक्टूबर को निकालेगी मीलादुन्नबी का रवायती जुलूस

Image
प्रेसवार्ता कर दी गयी तैयारियों की जानकारी प्रशासन संग बैठक में हुई सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा वाराणसी।       मरकज़ी यौमुन्नबी कमेटी बनारस के ज़ेरे एहतमाम मानवता के पथ प्रदर्शक पैगम्बर हज़रत मुहम्मद मुस्तफा सल्ल. के जन्म दिवस ईद मीलादुन्नबी की पूर्व संध्या पर हड़हा मैदान से एक विशाल जुलूस उठाया जाएगा जो अपने परंपरागत रास्तों से होता हुआ सराय हड़हा के भीखा शाह गेट पर पहुँचकर समाप्त होगा। यह जानकारी मुस्लिम मुसाफिरखाना दालमंडी में कल दोपहर आयोजित पत्रकार वार्ता में कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष अबरार खान एवं जनरल सेकेटरी हाजी महमूद खान ने पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि ईद मिलादुन्नबी का यह प्राचीन ऐतिहासिक जुलूस इस वर्ष ग्यारह रबीउल अव्वल (8अक्टूबर) शनिवार को बाद नमाज़ इशा निकाला जाएगा जिसमें अंजुमनें दरूदो सलाम का नजराना पेश करते हुए चलेंगी। देखें प्रेस कांफ्रेंस           जुलूस अपने परम्परागत रास्तों से होता हुआ भीखा शाह गेट पर क़ायम किये गए  मरकज़ी यौमुन्नबी कमेटी के स्टेज पर पहुंचेगा जहां कमेटी के सरपरस्ते आला हजरत मौलाना सूफी जकीउल्लाह साहब असदुल कादरी नबी पाक की सीरत पर तक़रीर कर