मरकज़ी यौमुन्नबी कमेटी 8 अक्टूबर को निकालेगी मीलादुन्नबी का रवायती जुलूस

  • प्रेसवार्ता कर दी गयी तैयारियों की जानकारी
  • प्रशासन संग बैठक में हुई सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा


वाराणसी। 

     मरकज़ी यौमुन्नबी कमेटी बनारस के ज़ेरे एहतमाम मानवता के पथ प्रदर्शक पैगम्बर हज़रत मुहम्मद मुस्तफा सल्ल. के जन्म दिवस ईद मीलादुन्नबी की पूर्व संध्या पर हड़हा मैदान से एक विशाल जुलूस उठाया जाएगा जो अपने परंपरागत रास्तों से होता हुआ सराय हड़हा के भीखा शाह गेट पर पहुँचकर समाप्त होगा। यह जानकारी मुस्लिम मुसाफिरखाना दालमंडी में कल दोपहर आयोजित पत्रकार वार्ता में कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष अबरार खान एवं जनरल सेकेटरी हाजी महमूद खान ने पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि ईद मिलादुन्नबी का यह प्राचीन ऐतिहासिक जुलूस इस वर्ष ग्यारह रबीउल अव्वल (8अक्टूबर) शनिवार को बाद नमाज़ इशा निकाला जाएगा जिसमें अंजुमनें दरूदो सलाम का नजराना पेश करते हुए चलेंगी।

देखें प्रेस कांफ्रेंस 

       जुलूस अपने परम्परागत रास्तों से होता हुआ भीखा शाह गेट पर क़ायम किये गए मरकज़ी यौमुन्नबी कमेटी के स्टेज पर पहुंचेगा जहां कमेटी के सरपरस्ते आला हजरत मौलाना सूफी जकीउल्लाह साहब असदुल कादरी नबी पाक की सीरत पर तक़रीर करेंगे जिसके बाद तक़रीबन 40 अंजुमने अपने कलाम को पेश करेंगी। कलाम के मेयार और पेश करने के अंदाज़ व लहजे की अदायगी को मद्देनजर रखते हुए अंजुमनों को अंक दिए जाएंगे जिसके आधार पर अंजुमनों को विजेता घोषित किया जाएगा। विजेता अंजुमनों को बारहवीं रबीउल अव्वल 9 अक्टूबर रविवार को बाद नमाज इशा मरकज़ी यौमुन्नबी कमेटी के संरक्षक और पदाधिकारियों द्वारा मरकज़ के ताज होटल स्थित स्टेज पर पुरस्कृत किया जाएगा।

    हाजी महमूद ने ये भी बताया कि मरकजी यौमुन्नबी कमेटी बनारस अपने 75 साल पूरा होने पर 2023 में भव्य कार्यक्रम का आयोजन करेगी और ईद मिलादुन्नबी के मौके पर समाज में बेहतर कार्य करने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा।

     प्रेस वार्ता के बाद एसीपी चेतगंज, एसीपी दशाश्वमेध, थानाध्यक्ष दशाश्वमेध और संबंधित चौकी प्रभारियों संग मीटिंग में साफ सफाई और सुरक्षा के मुद्दों पर चर्चा हुई। पुलिस प्रशासन द्वारा जुलूस और अंजुमनों की नअत ख़्वानी के कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया गया।

      प्रेस वार्ता में आगा कमाल अहमद, राशिद इकबाल, रेयाज अहमद नूर, राशिद सिद्दीकी, शकील अहमद सिद्दीकी, अब्दुल अलीम जमाल, शकील अहमद, मुहम्मद यासीन गुड्डू, तौकीर अहमद, मुहम्मद वारिस बबलू, परवेज आलम, अली अहमद, इमरान खाँ, डॉ. अजफर सिद्दीकी, जमाल जफर, आलमगीर, राशिद खाँ, बाबू भाई, हाजी ग्यासुद्दीन, शमशाद, मुश्ताक अहमद, इकबाल भाई, सऊद खाँ, एस. जावेद, अली अख्तर, सत्तार खाँ, इकबाल अहमद, दिलशाद, हाजी समर खान, अजहर आलम आदि की खास उपस्थिति रही।

Comments

Popular posts from this blog

सीबीएसई ने जारी की 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट

नज़ीर बनारसी की जयंती पर काशी में होगा नामचीन शायरों का जुटान

सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए होगा सामूहिक प्रयास