6825 मतों से जीत कर मल्लिकार्जुन खड़गे बने कांग्रेस के अध्यक्ष

दिल्ली। 

      कांग्रेस अध्यक्ष के लिए हुए चुनाव में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सीधे मुकाबले में शशि थरूर को मात देकर 24 साल बाद गैर गांधी परिवार से कांग्रेस अध्यक्ष बनने का सौभाग्य प्राप्त किया है।

      कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने बताया है कि पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में कुछ नेताओं ने बैलेट पेपर पर राहुल गांधी का नाम लिख दिया था। कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव नतीजे के बारे में उन्होंने बताया कि कुल 9,385 वोट पड़े थे जिसमें मल्लिकार्जुन खड़गे ने 7,897 वोट हासिल कर जीत दर्ज की जबकि शशि थरूर को 1,072 वोट मिले।

    सूचना के अनुसार कांग्रेस के 98वें अध्यक्ष चुने गए मल्लिकार्जुन खड़गे 26 अक्टूबर को पदग्रहण करेंगे।


Comments

Popular posts from this blog

सीबीएसई ने जारी की 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट

नज़ीर बनारसी की जयंती पर काशी में होगा नामचीन शायरों का जुटान

सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए होगा सामूहिक प्रयास