गलत रिपोर्ट देने पर पैथालॉजी का लाइसेंस निलंबित
- निगेटिव डेंगू मरीज की दी पॉजीटिव रिपोर्ट
वाराणसी।
डेंगू की गलत रिपोर्ट देने पर नेवादा सुंदरपुर स्थित मेडिको पैथोलॉजी सेंटर का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है। साथ ही संचालक और पैथोलॉजी डा. यालेंद्र सिंह सोढ़ी से सीएमओ की ओर से जवाब तलब किया गया है। मालूम हो कि पैथोलॉजी सेंटर की ओर से नौ अक्टूबर को जारी रिपोर्ट में डेंगू की पुष्टि ना होने पर भी मरीज को डेंगू पॉजिटिव बता दिया गया था।
सीएमओ डॉ. संदीप कुमार चौधरी ने बताया कि डेंगू एक नोटिफाइबल डिजीज है। मगर, पैथालॉजी द्वारा इसकी जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय को नहीं दी गई और न ही जानकारी को संबंधित पोर्टल पे ही अपलोड किया गया।
इस बात का पता चलते ही स्वास्थ्य विभाग ने जांच कराया तो पता चला कि उसकी रिपोर्ट फर्जी है। इस पर सीएमओ ने पैथालॉजी का पंजीयन तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। डॉ. सोढ़ी को सीएमओ ने निर्देश दिया कि तीन कार्य दिवस में सीएमओ कार्यालय आकर इस मामले पर अपनी सफाई पेश करें।
Comments
Post a Comment