जमीअत करेगी लोहता में 20- 21अक्टूबर को दो रोज़ा कांफ्रेंस
वाराणसी।
समाज में फैल रही भिन्न प्रकार की कुरीतियों एवं बुराइयों को रोकने, अच्छी बातों का संदेश देने, समाज के सभी वर्गों विशेष रूप से युवाओं को सही राह दिखाने एवं देश में अमन व अमान का माहौल बनाने के उद्देश्य से जमीअत उलमा ए बनारस के द्वारा विगत 29 वर्षों से आयोजित होने वाली दो दिवसीय वार्षिक सीरत कांफ्रेंस दिनांक 20 और 21 अक्टूबर 2022 बरोज़ जुमेरात व जुमा को लोहता के मस्जिद अबू बकर सिद्दीक़ (बागीचा वाली मस्जिद) के पास मैदान में आयोजित हो रही है।
दारुल उलूम देवबंद के कुलपति मुफ्ती अबुल क़ासिम साहब नोमानी की अध्यक्षता में आयोजित होने जा रही इस कांफ्रेंस के मुख्य अतिथि जमीअत उलमा ए हिंद के अध्यक्ष एवं पूर्व राज्यसभा सदस्य मौलाना महमूद मदनी साहब होंगे। इसके अतिरिक्त जमीअत उलमा हिंद के महासचिव मौलाना हकीमुद्दीन साहब क़ासमी, जमीअत उलमा ए हिंद के उपाध्यक्ष मौलाना सलमान साहब बिजनौरी, दारुल उलूम देवबंद के उपकुलपति मुफ्ती राशिद साहब आज़मी, महाराष्ट्र के मुफ्ती हुज़ैफा साहब क़ासमी, अमरोहा के मुफ्ती अफ्फान साहब मंसूरपुरी, जमीअत उलमा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष मौलाना अब्दुर्रब साहब आज़मी, जौनपुर के मौलाना तौफीक अहमद साहब कासमी, मुफ्ती ए बनारस मौलाना अब्दुल बातिन साहब नोमानी और जमीअत यूथ क्लब के सचिव कारी अहमद अब्दुल्लाह साहब भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और कान्फ्रेंस को संबोधित करेंगे।
Comments
Post a Comment