Posts

Showing posts from October, 2020

सऊदी सरकार ने शर्तों के साथ दी उमरा पर आने की अनुमति

Image
18 से 50 की उम्र वालों को ही मिलेगा उमरा वीज़ा बिना एहराम के शुरू करना होगा सफर कोविड की जांच ज़रूरी मक्का पहुंच कर तीन दिन रहेंगे क्वारन्टीन चौथे दिन मीक़ात से बांधेंगे ऐहराम     सऊदी अरब के आंतरिक मामलों के मंत्रालय की अहम बैठक में कोविड 19 के प्रतिबंधों को एक जनवरी 2021 के बजाय एक नवम्बर 2020 से ही हटाने का फैसला किया गया है। इसके मुताबिक भारत सहित पूरी दुनिया के देशों से उमरा करने वालों को शर्तों के साथ अनुमति दे दी गयी है।      सऊदी हुकूमत के आंतरिक मंत्रालय के द्वारा जारी गाइडलाइंस के अनुसार न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 50 वर्ष तक की उम्र वालों को ही उमरा वीज़ा जारी किया जाएगा। यात्रा से पहले सभी यात्रियों को अपने देश में ही कोविड-19 का टेस्ट कराना अनिवार्य होगा। टूर ऐंड ट्रैवेल एजेंसियां 50 से अधिक व्यक्तियों का ग्रुप नहीं ले जा सकेंगी। उमरा वीजा 10 दिनों के लिए होगा और यात्री बिना एहराम के सफर शुरू करेंगे। मक्का पहुंचकर वहां के होटल में 3 दिन  कवारन्टीन रहना होगा। 3 दिन की क्वारन्टीन अवधि पूरी होने के बाद ट्रैवल कंपनी 25-25 के ग्रुप में यात्रियों को निकट के मीक़ात ले जाकर एहराम बं

कैंडल मार्च निकाल कर जताएंगे विरोध

Image
  अपनी मांगों के समर्थन में बुनकर निकालेंगे कैण्डल मार्च वाराणसी।  पॉवरलूम बुनकरों द्वारा उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के 2006 से जारी फ्लैट रेट बिजली योजना की समाप्ति के विरोध और न्यायसंगत उचित वृद्धि के साथ फ्लैट रेट की बहाली की मांग को लेकर 15 अक्टूबर से की गई अनिश्चितकालीन पॉवरलूम बंदी के पंद्रहवें दिन  कैण्डल मार्च निकाल कर सरकार से अपनी पीड़ा व्यक्त करेंगे। ये कैण्डल मार्च बुनकर बिरादाराना तंजीम, वाराणसी वस्त्र बुनकर संघ व विभिन्न बुनकर संगठनों की साझा पहल पर सायं 6:00 बजे कटेहर के मैदान से नेशनल इंटर कॉलेज पीली कोठी तक जाएगा। जबकि लोहता में मीना  बाजार से और अन्य बुनकर  बहुल इलाकों के विभिन्न स्थानों से भी शांतिपपूर्वक  तरीके कैंडल मार्च निकाला जायेगा। आयोजकों ने सभी बुनकर बंधुओं से मास्क लगा कर ही कैण्डल मार्च में शामिल होने की अपील की है।

नवम्बर के लिए कोई नई छूट नही

Image
  30 नवम्बर तक बढ़ाई गई अनलॉक 5 की समय सीमा प्रेस इनफार्मेशन ब्योरो द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक आदेश जारी करते हुए सितम्बर में जारी कोरोना से संबंधित  अनलॉक 5 गाइडलाइन की अवधि को 30 नवंबर तक बढ़ा दिया है। इस प्रकार नवंबर के महीने में किसी नई छूट की आशा लगाए जनता को मायूसी का सामना करना पड़ेगा।

बुनकरों की हड़ताल पर प्रशासन की टेढ़ी नज़र

Image
फ्लैट रेट बिजली की मांग को कमज़ोर करने की सरकार की कोशिश पर प्रशासन की कार्यवाही भाजपा के MLC कर रहे बुनकर तंज़ीम के सरदारों में फूट डालने की कोशिश MLC की बात न मानने वाले सरदारों पर दर्ज हुआ मुक़दमा एक सरदार जो इस कार्यक्रम में शामिल नही थे उनपर भी दर्ज हुआ मुक़दमा शांति पदयात्रा और सभा करने पर दर्ज हुई FIR 35 नामज़द एक अज्ञात पर दर्ज हुई FIR भा द स की धारा 269, 270, 188 में दर्ज हुई FIR आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51 भी लगाई गई जबकि शामिल होने वाले अन्य ख़ास लोगों पर प्रशासन मेहरबान संगठन ने कहा प्रशासन न ले बुनकरों के सब्र का इम्तेहान हमने सभी प्रोटेस्ट नियमों के दायरे में किया हमने कभी लॉ एंड आर्डर के लिए समस्या नही उत्पन्न की अपने साथ हो रहे उत्पीड़न के खिलाफ आवाज़ उठाना बुनकरों का संवैधानिक अधिकार

शांति पदयात्रा निकाल बुनकरों ने दिखाई एकजुटता

Image
 शांति पदयात्रा निकाल कर किया प्रदर्शन फ्लैट रेट बहाली तक संघर्ष जारी रखने का एलान वाराणसी कलाबत्तू ज़री उद्योग महासंघ ने दिया बुनकरों को पूर्ण समर्थन देखें तस्वीरों की जुबानी  देर रात बारहों के सरदार द्वारा बंदी वापसी के एलान से क्षेत्र वासियों में नाराजगी स्वयंभू मक़बूल अशरफी ने भी कही बंदी वापसी की बात  चौदहों के सरदार मक़बूल हसन व वाराणसी वस्त्र बुनकर संघ ने कहा जारी रहेगी बंदी   

उग्र होती बुनकरों की हड़ताल

Image
  वाराणसी।  पॉवरलूम बुनकरों के लिए उत्तर प्रदेश में 2006 से जारी फ़्लैट रेट बिजली योजना को प्रदेश की योगी सरकार द्वारा दिसम्बर 2019 से समाप्त करने और यूनिट आधार पर 15 से 20 गुना वृद्धि किये जाने  के तुगलकी फरमान से नाराज़ बुनकरों द्वारा मुख्यमंत्री के वाराणसी आगमन पर इसे वापस लेने की मांग करने और मुख्यमंत्री द्वारा इसकी समीक्षा करने का आश्वासन के बावजूद कोई निर्णय न लिए जाने और फिर कोरोना लॉक डाउन के चलते बंद पड़ी मशीनों की बिजली बिल में छूट न दिए जाने से छुब्ध बुनकरों द्वारा एक सितंबर से की गई हड़ताल और उसके तीसरे ही दिन प्रदेश सरकार के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल के साथ वार्ता में तय बिंदुओं पर 15 दिन के अंदर आदेश जारी करने की बात के बावजूद आदेश जारी न किये जाने से नाराज़ बुनकरों द्वारा 15 अक्टूबर से दोबारा की गई अनिश्चितकालीन हड़ताल के पहले ही दिन हालांकि सरकार ने तय पाए पहली मांग अर्थात जुलाई 2020 तक पुरानी फ्लैट रेट व्यवस्था से बिल जमा करने का आदेश तो जारी कर दिया। लेकिन जनवरी 2020 से प्रस्तावित यूनिट आधारित बिल की व्यवस्था को संशोधित करते हुए उचित वृद्धि के साथ फ्लैट रेट में बदलने

बुनकरों ने देश के प्रधानमंत्री को भेजा अपना दुख दर्द

Image
किसी को नही जाने दिया गया प्रधानमंत्री कार्यालय भेलूपुर क्षेत्राधिकारी चक्रपाणि त्रिपाठी ने लिया मांगपत्र      वाराणसी। पावर लूम  बुनकरों की 2006 से जारी विद्युत फ्लैट रेट योजना को दिसम्बर 2019 से समाप्त किये जाने की योगी सरकार के अदूरदर्शी फैसले से नाराज़ प्रदेश के बुनकर संगठनों द्वारा एक सितंबर से की गई प्रदेशव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल और प्रदेश सरकार द्वारा उसका संज्ञान लेते हुए बुनकर प्रतिनिधियों को वार्ता के लिए बुला कर  गत 3 सितंबर 2020 को सरकार के प्रतिनिधि अपर मुख्य सचिव हथकरघा नवनीत सहगल के साथ लखनऊ में हुई वार्ता में तय बिंदुओं पर 15 दिन के अंदर आदेश जारी करने की सहमति के बावजूद उन घोषणाओं पर क्रियान्वयन न होने से नाराज़ बुनकरों द्वारा 15 अक्टूबर 2020 से दुबारा शुरू की गई प्रदेश व्यापी पावरलूम की अनिश्चितकालीन बंदी के सातवें दिन आज बुधवार  को अपनी मांगों के समर्थन में प्रधानमंत्री जनसंपर्क कार्यालय पर हाथों में तख्तियां लिए मानव श्रृंखला बना कर शांतिपूर्ण तरीके से अपने दुख दर्द को प्रदर्शित किया और  वाराणसी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी को संबोधित अ

फ्लैट रेट बुनकर बिजली मुद्दा

Image
जिलाधिकारी को सौंपा मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन न्यायोचित वृद्धि के साथ फ्लैट रेट निर्धारित करने की मांग वाराणसी। पावर लूम  बुनकरों की 2006 से जारी विद्युत फ्लैट रेट योजना को दिसम्बर 2019 से समाप्त किये जाने की योगी सरकार के अदूरदर्शी फैसले से नाराज़ प्रदेश के बुनकर संगठनों द्वारा एक सितंबर से की गई प्रदेशव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल और प्रदेश सरकार द्वारा उसका संज्ञान लेते हुए बुनकर प्रतिनिधियों को वार्ता के लिए बुला कर  गत 3 सितंबर 2020 को सरकार के प्रतिनिधि अपर मुख्य सचिव हथकरघा नवनीत सहगल के साथ लखनऊ में हुई वार्ता में तय बिंदुओं पर 15 दिन के अंदर आदेश जारी करने की सहमति और प्रेस कांफ्रेंस के द्वारा की गई घोषणाओं पर क्रियान्वयन न होने से नाराज़ बुनकरों द्वारा  दिनांक 15 अक्टूबर 2020 से दुबारा की गई प्रदेश व्यापी पावरलूम की अनिश्चितकालीन बंदी के छठे दिन आज मंगलवार को अपनी मांगों के समर्थन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी वाराणसी के माध्यम से दिया गया।  शास्त्री घाट पर हज़ारों की तादाद में इकट्ठा हुए बुनकरों ने बुनकर बिरादराना तंज़ीम चौदहों के सरदार मक़बूल

ज़ोर पकड़ती बुनकरों की हड़ताल

Image
बुनकर हड़ताल के समर्थन में निकला मोटरसाइकिल जुलूस वाराणसी।   फ्लैट रेट बिजली मुद्दे पर सरकार से वार्ता में तय पाए मुद्दे पर सरकार की हीला हवाली से नाराज़ बुनकरों द्वारा 15 अक्टूबर से की गई अनिश्चितकालीन पॉवरलूम बंदी के समर्थन में आज वाराणसी वस्त्र बुनकर संघ के आह्वान पर तमाम बुनकर संगठनों से जुड़े बुनकरों ने 25 किलोमीटर की मोटरसाइकिल यात्रा निकाल कर आक्रोश प्रदर्शित किया।  लोहता स्थित मस्तान बाबा के पास से निकलने वाले जुलूस को पुलिस प्रशासन द्वारा रोकने के बावजूद बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। जो कि हाथों पर काली पट्टी बांधे हुए थे और हाथों में अपनी मांगों के समर्थन में नारे लिखी तख्तियां लिए हुए थे। यातायात नियमों का पालन करते साढ़े दस बजे लोहता से शुरू हुई मोटर सायकिल रैली सुंदरपुर, बजरडीहा, अशफाक नगर, रेवड़ी तालाब, भेलूपुर, सोनारपुरा, मदनपुरा, गोदौलिया, नई सड़क , लल्लापुरा, सिगरा थाना, मलदहिया चौराहा से अंधरापुल  जीटी रोड , बड़ी बाजार, नक्खीघाट, शक्कर तालाब,  जलालीपुरा, सरैया,  कज़्ज़ाकपूरा, राजघाट गैस एजेंसी से होते हुए आदमपुर थाना से आजाद पार्क, कच्ची बाग, छोहरा, बड़ी बाजार होते हुए

वाराणसी में कोरोना से पहले की व्यवस्था बहाल

 अब रविवार को भी खुलेंगी सभी दुकान वाराणसी। जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा द्वारा बताया गया कि रविवार दिनांक 17-10-2020 से जनपद की सभी दुकानें, माल्स, रेस्टोरेंट, मल्टीप्लेक्स, सिनेमहाल, होटल्स, जिम आदि पूरी तरह से खुलेंगे।          उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण दुकानें व अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान के खोलने पर  जो भी पूर्ण या आंशिक प्रतिबंध लगाया गया था अब वे नवरात्रि के प्रथम दिवस रविवार दिनांक 17/10/2020 से कोरोना की बीमारी से पहले जिस प्रकार खुलती थीं उसी की भांति संचालित की जा सकेंगी।

UP के बुनकर करेंगे पॉवरलूम के पहिये जाम

Image
फ्लैट रेट बिजली मुद्दे पर बुनकर कल से करेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल सरकार द्वारा वार्ता के बाद आदेश न जारी करने से बुनकरों में आक्रोश सरदार व महतो साहेबान ने किया पूर्ण समर्थन का एलान वाराणसी।  पॉवरलूम बुनकरों को 2006 से दी जा रही फिक्स रेट बिजली को दिसम्बर 2019 से बंद किए जाने और यूनिट आधार पर बिजली दर में बेतहाशा वृद्धि किये जाने के मुद्दे पर एक सितंबर से उत्तर प्रदेश बुनकर सभा व अन्य बुनकर संगठनों के आह्वाहन पर की गई हड़ताल के बाद तीन सितंबर को उत्तर प्रदेश शासन के प्रतिनिधि अपर गृह सचिव नवनीत सहगल के साथ बुनकर संगठनों की वार्ता में तय पाए मुद्दे पर 15 दिन में आदेश जारी करने की बात कहने के बाद भी अबतक आदेश जारी न किये जाने से नाराज़ बुनकर संगठनों ने उत्तर प्रदेश बुनकर महासभा की संचालन समिति की तीन अक्टूबर को हुई मीटिंग के निर्णय के अनुसार कि अगर सरकार 14 अक्टूबर तक आदेश जारी नही करती तो 15 से दुबारा अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी, कल 15 अक्टूबर गुरुवार से पॉवरलूम के पहिये जाम करने की रूपरेखा बना ली है। वाराणसी वस्त्र बुनकर संघ व अन्य बुनकर संगठनों के साथ ही बनारस की पारम्परिक बुनकर त

बिना अनुमति इकठ्ठे नही हो सकते 100 से अधिक लोग

Image
 DM वाराणसी का आदेश किसी भी कार्यक्रम में 100 से अधिक व्यक्तियों के लिए लेना होगा परमीशन तरणताल, सिनेमा, थिएटर, मल्टीप्लेक्स, मनोरंजन पार्क आदि की अनुमति हेतु अपर जिला मजिस्ट्रेट (नगर) अधिकृत स्कूलों एवं कोचिंग संस्थानों को शैक्षणिक कार्य हेतु खोले जाने की अनुमति हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक अधिकृत         वाराणसी।   उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी अनलॉक 5 के प्रावधानों को लागू करने के संबंध में जिलाधिकारी वाराणसी कौशल राज शर्मा ने  15 october से कतिपय गतिविधियों को प्रारंभ करने के संबंध में शासन के दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराए जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है।         कंटेनमेंट जोन के बाहर स्कूल एवं कोचिंग संस्थान शैक्षणिक कार्य हेतु 15 अक्टूबर के बाद चरणबद्ध तरीके से खोले जा सकेंगे। यह निर्णय स्कूल/संस्थान के प्रबंधन से विचार-विमर्श कर एवं स्थिति का आंकलन कर शासन के दिशा-निर्देशों को दृष्टिगत रखते हुए लिया जाएगा।जिलाधिकारी ने इसके लिए जिला विद्यालय निरीक्षक को अधिकृत किया है।          ऑनलाइन/दूरस्थ शिक्षा हेतु अनुमति जारी रहेगी और इसे प्रोत्साहित किया

शिक्षा मंत्रालय ने जारी किया स्कूल खोलने के लिए दिशा निर्देश

Image
अभिभावकों की लिखित सहमति के बग़ैर स्कूल नहीं आ सकते बच्चे उपस्थिति और अवकाश की नीतियों में लाना होगा लचीलापन           कोरोना के चलते lockdown के बीच लगातार बन्द चले आ रहे स्कूलों को अनलॉक 5 की गाइडलाइन्स में 15 अक्टूबर से खोलने को लेकर शिक्षा मंत्रालय ने सोमवार को दिशानिर्देश जारी कर दिया है। जिसमें स्कूल परिसरों और उसके फर्नीचर, उपकरण, स्टेशनरी, पानी के टैंकों,  कैन्टीन, शौचालयों, प्रयोगशालाओं, पुस्तकालयों आदि की पूरी तरह से सफाई और उन्हें संक्रमणमुक्त रखना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही उपस्थिति और अवकाश की नीतियों में लचीलापन लाने की सलाह दी गयी है। मंत्रालय ने कोरोना लॉकडाउन के दौरान जारी ऑनलाइन पढ़ाई को औपचारिक स्कूल प्रणाली तक चरणबद्ध  तरीके से बदलना सुनिश्चित करने के लिए उपयुक्त नीति निर्धारण करने को भी कहा है।       मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से अपने स्थानीय हालात के मद्देनजर कोरोना से बचाव हेतु स्वास्थ्य एवं सुरक्षा सावधानियों को प्राथमिकता देते हुए SOP बनाने का निर्देश दिया है जिससे मास्क और सामाजिक दूरी के नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित

फ्लैट रेट बिजली का आदेश न आया तो 15 अक्टूबर से बुनकर करेंगे दुबारा हड़ताल

Image
  सरकार की वादाखिलाफी से बुनकरों में नाराजगी मनमाने तरीके से बिजली काटने के खिलाफ विद्युत विभाग के खिलाफ भी रोष      वाराणसी।   उत्तर प्रदेश में पॉवरलूम बुनकरों को दी जा रही फ्लैट रेट पर बिजली की 2006 की व्यवस्था को जनवरी 2020 से समाप्त किए जाने पर पुन: बहाली की मांग को लेकर एक सितंबर से बुनकरों द्वारा की गई अनिश्चितकालीन हड़ताल के बाद सरकार के प्रतिनिधि अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल और उत्तर बुनकर सभा व अन्य बुनकर संगठनों के प्रतिनिधियों के बीच तीन सितंबर को तय पाए मुद्दे के लिए 15 दिन में आदेश जारी करने के आश्वासन के बावजूद आदेश जारी न किये जाने से नाराज़ बुनकर 14 अक्टूबर तक आदेश न आने की सूरत में 15 अक्टूबर से दोबारा अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे।इसकी जानकारी कल तीन अक्टूबर को कज़्ज़ाक़पुरा स्थित कुशवाहा लॉन में उत्तर  प्रदेश बुनकर सभा की संचालन परिषद और वाराणसी वस्त्र बुनकर संघ सहित अन्य बुनकर संगठनों के प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों की बैठक के बाद आहूत प्रेसवार्ता में उत्तर प्रदेश बुनकर सभा के अध्यक्ष हाजी इफ़्तेख़ार अंसारी और वाराणसी वस्त्र बुनकर संघ के अध्यक्ष राकेशकान्त राय ने दी।       ब

बुनकरों ने सरकार को याद कराया फ्लैट रेट बिजली का वादा

Image
 गांधी प्रतिमा भारत माता मंदिर पर बुनकरों ने किया शांतिपूर्ण प्रदर्शन   वाराणसी ।        पॉवरलूम बुनकरों के फ्लैट रेट बिजली मुद्दे पर बुनकर संगठनों के प्रतिनिधियों और उत्तर प्रदेश सरकार के विशेष दूत अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल के साथ हुई वार्ता में तय मुद्दों के लिए आदेश जारी न किए जाने से नाराज बुनकरों ने आज गांधी जयंती के दिन वाराणसी के भारत माता मंदिर परिसर में स्थित गांधी जी की प्रतिमा के सामने हाथों पर काली पट्टी बांध कर शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन कर सरकार को बुनकरों से किए गए वादे को याद कराया।         वाराणसी वस्त्र बुनकर संघ के अध्यक्ष राकेशकान्त राय के नेतृत्व में हुए इस कार्यक्रम में बुनकरों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। धरना प्रदर्शन के बाद अध्यक्ष राय के निर्देशन में ही बुनकरों ने शांतिपूर्ण तरीके से 5 किलोमीटर की पदयात्रा भी की जिसमें बुनकरों ने हाथ पर काली पट्टी बांधकर सरकार की नई बिजली व्यवस्था का विरोध किया और सरकार से मांग की कि हमें 2006 से मिलने वाली फ्लैट रेट की व्यवस्था ही चाहिए  जिसका आपने 3 सितंबर को लखनऊ में बुनकर प्रतिनिधियों को बुलाकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करके वादा किया थ