UP के बुनकर करेंगे पॉवरलूम के पहिये जाम

  • फ्लैट रेट बिजली मुद्दे पर बुनकर कल से करेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल
  • सरकार द्वारा वार्ता के बाद आदेश न जारी करने से बुनकरों में आक्रोश
  • सरदार व महतो साहेबान ने किया पूर्ण समर्थन का एलान





वाराणसी।  पॉवरलूम बुनकरों को 2006 से दी जा रही फिक्स रेट बिजली को दिसम्बर 2019 से बंद किए जाने और यूनिट आधार पर बिजली दर में बेतहाशा वृद्धि किये जाने के मुद्दे पर एक सितंबर से उत्तर प्रदेश बुनकर सभा व अन्य बुनकर संगठनों के आह्वाहन पर की गई हड़ताल के बाद तीन सितंबर को उत्तर प्रदेश शासन के प्रतिनिधि अपर गृह सचिव नवनीत सहगल के साथ बुनकर संगठनों की वार्ता में तय पाए मुद्दे पर 15 दिन में आदेश जारी करने की बात कहने के बाद भी अबतक आदेश जारी न किये जाने से नाराज़ बुनकर संगठनों ने उत्तर प्रदेश बुनकर महासभा की संचालन समिति की तीन अक्टूबर को हुई मीटिंग के निर्णय के अनुसार कि अगर सरकार 14 अक्टूबर तक आदेश जारी नही करती तो 15 से दुबारा अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी, कल 15 अक्टूबर गुरुवार से पॉवरलूम के पहिये जाम करने की रूपरेखा बना ली है। वाराणसी वस्त्र बुनकर संघ व अन्य बुनकर संगठनों के साथ ही बनारस की पारम्परिक बुनकर तंज़ीमों के सरदार व महतो साहेबान ने भी मुर्री बंद रखने का एलान कर दिया है। साथ ही  बंदी को सफल बनाने हेतु संगठनों ने संपर्क अभियान भी तेज़ कर दिया है।







Comments

Popular posts from this blog

सीबीएसई ने जारी की 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट

नज़ीर बनारसी की जयंती पर काशी में होगा नामचीन शायरों का जुटान

सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए होगा सामूहिक प्रयास