फ्लैट रेट बिजली का आदेश न आया तो 15 अक्टूबर से बुनकर करेंगे दुबारा हड़ताल
- सरकार की वादाखिलाफी से बुनकरों में नाराजगी
- मनमाने तरीके से बिजली काटने के खिलाफ विद्युत विभाग के खिलाफ भी रोष
वाराणसी। उत्तर प्रदेश में पॉवरलूम बुनकरों को दी जा रही फ्लैट रेट पर बिजली की 2006 की व्यवस्था को जनवरी 2020 से समाप्त किए जाने पर पुन: बहाली की मांग को लेकर एक सितंबर से बुनकरों द्वारा की गई अनिश्चितकालीन हड़ताल के बाद सरकार के प्रतिनिधि अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल और उत्तर बुनकर सभा व अन्य बुनकर संगठनों के प्रतिनिधियों के बीच तीन सितंबर को तय पाए मुद्दे के लिए 15 दिन में आदेश जारी करने के आश्वासन के बावजूद आदेश जारी न किये जाने से नाराज़ बुनकर 14 अक्टूबर तक आदेश न आने की सूरत में 15 अक्टूबर से दोबारा अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे।इसकी जानकारी कल तीन अक्टूबर को कज़्ज़ाक़पुरा स्थित कुशवाहा लॉन में उत्तर प्रदेश बुनकर सभा की संचालन परिषद और वाराणसी वस्त्र बुनकर संघ सहित अन्य बुनकर संगठनों के प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों की बैठक के बाद आहूत प्रेसवार्ता में उत्तर प्रदेश बुनकर सभा के अध्यक्ष हाजी इफ़्तेख़ार अंसारी और वाराणसी वस्त्र बुनकर संघ के अध्यक्ष राकेशकान्त राय ने दी।
बैठक में आजमगढ़, मेरठ, बाराबंकी, एटा, घोसी, मऊ, कानपुर , मऊ आईमा आदि जिलों से आये प्रतिनिधियों ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया और आदेश जारी न किये जाने को लेकर नाराज़गी का इज़हार किया। साथ ही विद्युत विभाग द्वारा लगातार जारी बुनकरों के उत्पीड़न पर रोष प्रकट किया। सभा व प्रेस कॉन्फ्रेंस में बनारस की सभी बुनकर बेरादराना तंज़ीमों के सरदार व महतो व उनके प्रतिनिधि सहित अकील अहमद, लालता प्रसाद, विनोद मौर्य, इदरीस अहमद, ज्वाला सिंह आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे। संचालन इशरत उस्मानी व संजय प्रधान ने संयुक्त रूप से किया।
Comments
Post a Comment