ज़ोर पकड़ती बुनकरों की हड़ताल

बुनकर हड़ताल के समर्थन में निकला मोटरसाइकिल जुलूस



वाराणसी।  फ्लैट रेट बिजली मुद्दे पर सरकार से वार्ता में तय पाए मुद्दे पर सरकार की हीला हवाली से नाराज़ बुनकरों द्वारा 15 अक्टूबर से की गई अनिश्चितकालीन पॉवरलूम बंदी के समर्थन में आज वाराणसी वस्त्र बुनकर संघ के आह्वान पर तमाम बुनकर संगठनों से जुड़े बुनकरों ने 25 किलोमीटर की मोटरसाइकिल यात्रा निकाल कर आक्रोश प्रदर्शित किया।  लोहता स्थित मस्तान बाबा के पास से निकलने वाले जुलूस को पुलिस प्रशासन द्वारा रोकने के बावजूद बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। जो कि हाथों पर काली पट्टी बांधे हुए थे और हाथों में अपनी मांगों के समर्थन में नारे लिखी तख्तियां लिए हुए थे। यातायात नियमों का पालन करते साढ़े दस बजे लोहता से शुरू हुई मोटर सायकिल रैली सुंदरपुर, बजरडीहा, अशफाक नगर, रेवड़ी तालाब, भेलूपुर, सोनारपुरा, मदनपुरा, गोदौलिया, नई सड़क , लल्लापुरा, सिगरा थाना, मलदहिया चौराहा से अंधरापुल  जीटी रोड , बड़ी बाजार, नक्खीघाट, शक्कर तालाब,  जलालीपुरा, सरैया,  कज़्ज़ाकपूरा, राजघाट गैस एजेंसी से होते हुए आदमपुर थाना से आजाद पार्क, कच्ची बाग, छोहरा, बड़ी बाजार होते हुए दो बजे कॉटन मिल बुनकर कॉलोनी पर  समाप्त हुई। रास्तों में कई जगहों पर लोगों ने रैली में शामिल लोगों का स्वागत  पानी पिला कर किया जिसमें प्रमुख रूप से पीलीकोठी पर बुनकर तंज़ीम  चौदहों के सरदार मक़बूल हसन द्वारा अपनी काबीना के साथ रैली में शामिल लोगों का बिस्कुट और पानी से स्ववगत किया गया।





रैली के समापन पर वाराणसी वस्त्र बुनकर संघ के अध्यक्ष राकेशकान्त राय ने तमाम मीडिया बन्धुओं से प्रेस वार्ता कर सरकार को चेताया की 15 दिन का समय लेकर  45 दिन बाद भी कोई निर्णय न लिए जाने से बुनकरों में आक्रोश है  इसलिए कि मनमानी मीटर रीडिंग से बुनकर बिजली विभाग के कर्जदार हुऐ जा रहे हैं। अगर  सरकार फ्लैट रेट को बहाल नहीं करती है तो बुनकर  जुलाई के बाद के तीन महीने की बिजली बिल देनें में असमजंस में हैं और  सरकारी रवैये से काफी परेशान हैं। उन्होंने वारणसी प्रशासन द्वारा 20 अक्टूबर को शास्त्री घाट पर प्रदर्शन की अनुमति न देने पर नाराज़गी जताई।
मोटरसाइकिल जूलूस में प्रमुख रुपसे सर्वश्री शैलेश सिंह, ज्वाला सिंह,  ज़ुबैर आदिल, अनिल मुन्द्रा, अजंन सोमानी, अकरम अंसारी, असलम भाई, मेहताब आलम, संजय प्रधान, श्यामजी, जीशान आलम, रोशन जमील, इरशाद भाई, निजाम खान, नुरुद्दीन भाई,  हाजी ओकाश पार्षद आदि लोग शामिल थे।








Comments

Popular posts from this blog

सीबीएसई ने जारी की 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट

नज़ीर बनारसी की जयंती पर काशी में होगा नामचीन शायरों का जुटान

सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए होगा सामूहिक प्रयास