कैंडल मार्च निकाल कर जताएंगे विरोध

 अपनी मांगों के समर्थन में बुनकर निकालेंगे कैण्डल मार्च


वाराणसी।  पॉवरलूम बुनकरों द्वारा उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के 2006 से जारी फ्लैट रेट बिजली योजना की समाप्ति के विरोध और न्यायसंगत उचित वृद्धि के साथ फ्लैट रेट की बहाली की मांग को लेकर 15 अक्टूबर से की गई अनिश्चितकालीन पॉवरलूम बंदी के पंद्रहवें दिन  कैण्डल मार्च निकाल कर सरकार से अपनी पीड़ा व्यक्त करेंगे। ये कैण्डल मार्च बुनकर बिरादाराना तंजीम, वाराणसी वस्त्र बुनकर संघ व विभिन्न बुनकर संगठनों की साझा पहल पर सायं 6:00 बजे कटेहर के मैदान से नेशनल इंटर कॉलेज पीली कोठी तक जाएगा। जबकि लोहता में मीना  बाजार से और अन्य बुनकर  बहुल इलाकों के विभिन्न स्थानों से भी शांतिपपूर्वक  तरीके कैंडल मार्च निकाला जायेगा। आयोजकों ने सभी बुनकर बंधुओं से मास्क लगा कर ही कैण्डल मार्च में शामिल होने की अपील की है।

Comments

Popular posts from this blog

सीबीएसई ने जारी की 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट

नज़ीर बनारसी की जयंती पर काशी में होगा नामचीन शायरों का जुटान

सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए होगा सामूहिक प्रयास