फ्लैट रेट बुनकर बिजली मुद्दा
- जिलाधिकारी को सौंपा मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन
- न्यायोचित वृद्धि के साथ फ्लैट रेट निर्धारित करने की मांग
वाराणसी। पावर लूम बुनकरों की 2006 से जारी विद्युत फ्लैट रेट योजना को दिसम्बर 2019 से समाप्त किये जाने की योगी सरकार के अदूरदर्शी फैसले से नाराज़ प्रदेश के बुनकर संगठनों द्वारा एक सितंबर से की गई प्रदेशव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल और प्रदेश सरकार द्वारा उसका संज्ञान लेते हुए बुनकर प्रतिनिधियों को वार्ता के लिए बुला कर गत 3 सितंबर 2020 को सरकार के प्रतिनिधि अपर मुख्य सचिव हथकरघा नवनीत सहगल के साथ लखनऊ में हुई वार्ता में तय बिंदुओं पर 15 दिन के अंदर आदेश जारी करने की सहमति और प्रेस कांफ्रेंस के द्वारा की गई घोषणाओं पर क्रियान्वयन न होने से नाराज़ बुनकरों द्वारा दिनांक 15 अक्टूबर 2020 से दुबारा की गई प्रदेश व्यापी पावरलूम की अनिश्चितकालीन बंदी के छठे दिन आज मंगलवार को अपनी मांगों के समर्थन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी वाराणसी के माध्यम से दिया गया।
शास्त्री घाट पर हज़ारों की तादाद में इकट्ठा हुए बुनकरों ने बुनकर बिरादराना तंज़ीम चौदहों के सरदार मक़बूल हसन और वाराणसी वस्त्र बुनकर संघ के अध्यक्ष राकेशकान्त राय की क़यादत में जिलाधिकारी के दूत acm चतुर्थ को ज्ञापन सौंपा।
Comments
Post a Comment