बुनकरों ने देश के प्रधानमंत्री को भेजा अपना दुख दर्द
- किसी को नही जाने दिया गया प्रधानमंत्री कार्यालय
- भेलूपुर क्षेत्राधिकारी चक्रपाणि त्रिपाठी ने लिया मांगपत्र
वाराणसी। पावर लूम बुनकरों की 2006 से जारी विद्युत फ्लैट रेट योजना को दिसम्बर 2019 से समाप्त किये जाने की योगी सरकार के अदूरदर्शी फैसले से नाराज़ प्रदेश के बुनकर संगठनों द्वारा एक सितंबर से की गई प्रदेशव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल और प्रदेश सरकार द्वारा उसका संज्ञान लेते हुए बुनकर प्रतिनिधियों को वार्ता के लिए बुला कर गत 3 सितंबर 2020 को सरकार के प्रतिनिधि अपर मुख्य सचिव हथकरघा नवनीत सहगल के साथ लखनऊ में हुई वार्ता में तय बिंदुओं पर 15 दिन के अंदर आदेश जारी करने की सहमति के बावजूद उन घोषणाओं पर क्रियान्वयन न होने से नाराज़ बुनकरों द्वारा 15 अक्टूबर 2020 से दुबारा शुरू की गई प्रदेश व्यापी पावरलूम की अनिश्चितकालीन बंदी के सातवें दिन आज बुधवार को अपनी मांगों के समर्थन में प्रधानमंत्री जनसंपर्क कार्यालय पर हाथों में तख्तियां लिए मानव श्रृंखला बना कर शांतिपूर्ण तरीके से अपने दुख दर्द को प्रदर्शित किया और वाराणसी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी को संबोधित अपने दुख दर्द के समाधान का मांगपत्र सौंपा। मांगपत्र में प्रधानमंत्री को संबोधित करते हुए कहा गया है कि आप वाराणसी संसदीय सीट के संसद सदस्य ही नहीं अपितु भारत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री हैं। आपको मालूम ही होगा कि भारी संख्या में बुनकर और बुनकारी पेशे से जुड़े लोग आपके संसदीय क्षेत्र में आते हैं जो कि विगत सात महीनों से कोरोना का मार झेलने के बाद अपने परिवार का भरण पोषण करने की स्थिति में नही हैं और अक्सर भुखमरी के शिकार हो चुके हैं। ऊपर से उत्तर प्रदेश की सरकार ने बुनकरों को 2006 से दी जारही फ्लैट रेट बिजली योजना को बंद कर यूनिट आधारित करते हुए 15 गुना से अधिक वृद्धि कर दी है जो कि न्यायोचित नही है। हम सभी बुनकर प्रदेश की योगी सरकार से उचित वृद्धि के साथ फ्लैट रेट बहाली की मांग कर रहे हैं लेकिन दस माह से आश्वाशन के सिवा कुछ नही मिल रहा। अतः आप से विनम्र निवेदन है कि अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में दाने-दाने को मोहताज हो रहे बुनकरों की दयनीय हालत को देखते हुए अविलम्ब इस मामले में हस्तक्षेप कर बुनकरो का फ्लैट रेट बिजली योजना बहाल करना सुनिश्चित करें और समस्या का समाधान करने की कृपा करें।
पुलिस प्रशासन द्वारा किसी को भी प्रधानमंत्री कार्यालय नही जाने दिया गया। क्षेत्राधिकारी भेलुपुर चक्रपाणि त्रिपाठी ने मांगपत्र लिया और प्रधानमंत्री को भेजने का आश्वासन दिया।
मानवश्रृंखला में सैंकड़ों लोगों के साथ प्रमुख रुप से सर्व श्री शैलेश सिंह, अकरम अंसारी, ज्वाला सिंह, जीशान आलम, संजय प्रधान, विनोद मौर्य, लालता प्रसाद, मोहम्मद स्वालह, इरशाद अहमद, महताब आलम, वकास अंसारी, अनिल मुंद्रा, अनीस अंसारी, इश्तियाक आलम, महेंद्र मौर्य आदि लोग उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment