उग्र होती बुनकरों की हड़ताल
वाराणसी। पॉवरलूम बुनकरों के लिए उत्तर प्रदेश में 2006 से जारी फ़्लैट रेट बिजली योजना को प्रदेश की योगी सरकार द्वारा दिसम्बर 2019 से समाप्त करने और यूनिट आधार पर 15 से 20 गुना वृद्धि किये जाने के तुगलकी फरमान से नाराज़ बुनकरों द्वारा मुख्यमंत्री के वाराणसी आगमन पर इसे वापस लेने की मांग करने और मुख्यमंत्री द्वारा इसकी समीक्षा करने का आश्वासन के बावजूद कोई निर्णय न लिए जाने और फिर कोरोना लॉक डाउन के चलते बंद पड़ी मशीनों की बिजली बिल में छूट न दिए जाने से छुब्ध बुनकरों द्वारा एक सितंबर से की गई हड़ताल और उसके तीसरे ही दिन प्रदेश सरकार के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल के साथ वार्ता में तय बिंदुओं पर 15 दिन के अंदर आदेश जारी करने की बात के बावजूद आदेश जारी न किये जाने से नाराज़ बुनकरों द्वारा 15 अक्टूबर से दोबारा की गई अनिश्चितकालीन हड़ताल के पहले ही दिन हालांकि सरकार ने तय पाए पहली मांग अर्थात जुलाई 2020 तक पुरानी फ्लैट रेट व्यवस्था से बिल जमा करने का आदेश तो जारी कर दिया। लेकिन जनवरी 2020 से प्रस्तावित यूनिट आधारित बिल की व्यवस्था को संशोधित करते हुए उचित वृद्धि के साथ फ्लैट रेट में बदलने की मांग पर सहमति के बाद भी बिना किसी संशोधन के अगस्त 2020 से लागू करने का आदेश साथ ही जारी करके बुनकरों को आक्रोशित कर दिया। साथ ही बिल में आ रहे फ़र्ज़ी बकाये को समाप्त करने, बुनकरों की काटी गई लाइन को बहाल करने, बुनकरों के खिलाफ जारी RC को निरस्त करने और बुनकरों का शोषण और उत्पीड़न बन्द करने आदि के बारे में बिजली विभाग को कोई निर्देश न दिए जाने से नाराज़ बुनकर अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रखे हुए हैं। जो को दिन बदिन उग्र होती जा रही है।
आज हड़ताल के 9वें दिन तय कार्यक्रम के अनुसार मुस्लिम बंधुओं ने अपने अपने मोहल्ले के मस्ज़िदों में जुमा की नमाज के बाद दुआ खानी की जबकि हिन्दू बुनकर बंधुओं ने प्रदेश की योगी सरकार की सदबुद्धि के लिए शुद्धि बुद्धि यज्ञ किया। तय पाया है कि कल 24 अक्टूबर शनिवार को सभी बुनकर अपने अपने मुहल्लों से हाथो में अपनी मांगों के समर्थन की तख्ती लिए हुए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ पैदल जुलुस निकालेंगे और लगभग एक बजे नाटी इमली बुनकर कालोनी मैदान में ख़त्म करेंगे। जहा बुनकर तंज़ीमों और बुनकर संघ के लोग मीडिया से रूबरू हो कर आगे की रणनीति के बारे में बताएँगे। आज शुक्रवार के तय कार्यक्रम के अनुसार मस्ज़िदों में जुमा की नमाज़ के बाद परवरदिगार की बारगाह में दुआ मांगते हुए कहा कि या अल्लाह! बुनकारी का काम करने वाले हिन्दू मुस्लिम सभी भाईयों की परेशानियों को दूर कर दे और हम सब के कारोबार में बरक्कत दे और सरकार को समझ दे कि 20 गुना वृद्धि वापस लेकर बुनकरों की फ्लैट रेट बिजली की मांग मुनासिब बढ़ोतरी के साथ जल्द से जल्द लागू करे। दूसरी तरफ वाराणसी वस्त्र बुनकर संघ के अध्यक्ष राकेश कान्त राय के नेतृत्व में भैंसासुर घाट पर शुद्धि बुद्धि यज्ञ करने गए लोगों को पुलिस प्रशासन ने यज्ञ करने से रोक दिया। सूचना प्रभारी संजय प्रधान ने बताया कि अन्य दिन व अन्य जगह पर यज्ञ किया जाएगा।
Comments
Post a Comment