बुनकरों ने सरकार को याद कराया फ्लैट रेट बिजली का वादा
गांधी प्रतिमा भारत माता मंदिर पर बुनकरों ने किया शांतिपूर्ण प्रदर्शन
वाराणसी। पॉवरलूम बुनकरों के फ्लैट रेट बिजली मुद्दे पर बुनकर संगठनों के प्रतिनिधियों और उत्तर प्रदेश सरकार के विशेष दूत अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल के साथ हुई वार्ता में तय मुद्दों के लिए आदेश जारी न किए जाने से नाराज बुनकरों ने आज गांधी जयंती के दिन वाराणसी के भारत माता मंदिर परिसर में स्थित गांधी जी की प्रतिमा के सामने हाथों पर काली पट्टी बांध कर शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन कर सरकार को बुनकरों से किए गए वादे को याद कराया।
वाराणसी वस्त्र बुनकर संघ के अध्यक्ष राकेशकान्त राय के नेतृत्व में हुए इस कार्यक्रम में बुनकरों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। धरना प्रदर्शन के बाद अध्यक्ष राय के निर्देशन में ही बुनकरों ने शांतिपूर्ण तरीके से 5 किलोमीटर की पदयात्रा भी की जिसमें बुनकरों ने हाथ पर काली पट्टी बांधकर सरकार की नई बिजली व्यवस्था का विरोध किया और सरकार से मांग की कि हमें 2006 से मिलने वाली फ्लैट रेट की व्यवस्था ही चाहिए जिसका आपने 3 सितंबर को लखनऊ में बुनकर प्रतिनिधियों को बुलाकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करके वादा किया था।
धरना प्रदर्शन और पदयात्रा में मुख्य रूप से शैलेश सिंह, अकरम अंसारी, ज्वाला सिंह, संजय प्रधान , इरशाद अहमद, महताब आलम , अनिल मुद्रा , अजीत गुप्ता, मनीष काबरा, निजाम खान आदि थे।
कल तीन अक्टूबर को उत्तर प्रदेश बुनकर सभा के संचालन समिति की बैठक होनी है जिसमें अगली रणनीति पर चर्चा की जाएगी।
Comments
Post a Comment