Posts

Showing posts from January, 2023

ऑल इंडिया मुशायरा व कवि सम्मेलन में गीत गज़लों से महक उठी महफ़िल

Image
जौनपुर।      नगर के मोहल्ला रिज़वी खां शाही अटाला मस्जिद के पीछे अदब कल्चर एंड वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में डॉ मालिक ज़ादा मंज़ूर अहमद व अज़ीज़ रब्बानी अज़ीज़ जौनपुरी की याद में शनिवार की रात एक ऑल इंडिया मुशायरा व कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश-देश के प्रसिद्ध कवियों व शायरों ने शिरकत करके सर्द रात में अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। श्रोताओं ने भी अच्छी रचनाओं का स्वागत तालियों और दाद देकर किया।     मुशायरे की शुरुआत मोहम्मद तारिक़ सिद्दीक़ी अध्यक्ष ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस उत्तर प्रदेश पूर्वी ने फीता काट कर किया। प्रोग्राम की अध्यक्षता डॉ रेहान अख़्तर क़ासमी असिस्टेंट प्रोफ़ेसर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ने किया जबकि अतिथियों के रूप में रमेश सिंह विधायक शाहगंज, विद्यासागर सोनकर एमएलसी, पूर्वमंत्री बृजेश सिंह प्रिंस एमएलसी, दिनेश टंडन पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद और बसपा नेता सलीम खान उपस्थित रहे। मुशायरे का संचालन मज़हर आसिफ़ ने किया जबकि मेहमानों का स्वागत मुशायरे के कन्वीनर अजवद कासमी ने किया। पेश है मुशायरे के कुछ अशआर: ये पहला इश्क़ है तुम्हारा, सोच लो मे

आजाद पार्क में लगे महा रक्तदान शिविर में 150 लोगों ने किया रक्तदान

Image
वाराणसी।      सामाजिक संस्था जमीअतुल अंसार, मानव रक्त फाउंडेशन, डॉक्टर ज़ेड ए अंसारी मेमोरियल फांउंडेशन के तत्वावधान और मरियम फाउंडेशन, सर सैयद सोसाइटी एवं सुल्तान क्लब के सह आयोजन से "जश्न जम्हूरिया हफ्ता"  के तहत एक मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन पीली कोठी स्थित आज़ाद पार्क में हुआ, जिसमें 150 यूनिट से अधिक रक्तदान किया गया। मुफ्ती ए बनारस मौलाना अब्दुल बातिन नोमानी की अध्यक्षता में आयोजित रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि संकट मोचन मंदिर के महंत प्रोफेसर विश्वंभर नाथ मिश्र  ने आयोजक संस्थाओं के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि यह पहला अवसर है जब मुस्लिम बहुल क्षेत्र में इतनी बड़ी संख्या में रक्त दाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान के साथ समाज को जागरूक करने का बेहतरीन प्रयास किया है। शिविर में  100 से अधिक बार रक्तदान करने वाले कई रक्तदान योद्धाओं को अतिथियों द्वारा सम्मानित भी किया गया।        कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि गुरुद्वारा नीचीबाग के मुख्य ग्रंथी धर्मवीर सिंह, मैत्री भवन के निदेशक फादर फिलिप डेनिस ने रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उत्साहवर्धन किया। जमीअतुल अंसार के महास

वाराणसी में भी रही गणतंत्र दिवस समारोह की धूम

Image
वाराणसी।    74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर देशभर के साथ ही वाराणसी में भी सरकारी व गैर सरकारी संगठनों के साथ ही स्कूलों, मदरसों आदि में उत्साहपूर्वक राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और मिष्ठान्न वितरण किया गया। मानवाधिकार जनकल्याण समिति वाराणसी इकाई     मानवाधिकार जनकल्याण समिति की वाराणसी इकाई ने 74वां गणतंत्र दिवस मंडल अध्यक्ष श्री रजत सिंह की अगुवाई में  कोनिया शहरी स्वास्थ केंद्र में तिरंगा झंडा लहरा कर धूम धाम से मनाया। इस अवसर पर  चौकाघाट शहरी स्वास्थ केंद्र के मुख्य अधीक्षक डॉक्टर मनमोहन सिंह, कोनिया अपर स्वास्थ अधीक्षक डॉक्टर अमर पाल यादव व समिति के प्रदेश अध्यक्ष (अल्पसंख्यक) ताहिर शम्स अंसारी  ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। इस मौके पर कोनिया स्वास्थ केंद्र के सभी आशा कार्यकर्ताओं को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।       इसके बाद  समिति के सभी साथियों ने वाराणसी के जैतपुरा पुलिस स्टेशन पर मौजूद सभी पुलिस कर्मियों को सम्मानित करते हुए उन्हें मानवाधिकार जन कल्याण समिति के बारे में बताया और उपस्थित सभी पुलिस कर्मियों में मीठा वितरित किया।      कार्यक्रम में समिति के प्रदेश सचिव जन

वक्रतुंड फाउंडेशन ने बांटे कम्बल और खाद्य सामग्री

Image
       वाराणसी के   मंडुआडीह स्थित गणपति रेजिडेंसी में वक्रतुंड फाउंडेशन की तरफ से जरूरतमंद कार्मिकों और घरेलू सहायकों को मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में कंबल एवं खाद्य सामग्री वितरित किया गया।       इस अवसर पर गणपति रेजिडेंसी के संरक्षक रमेश सिंह, संचालिका अर्चना सिंह, अध्यक्ष अरुण तिवारी, सचिव प्रो. बृजेश जायसवाल, पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार सिन्हा, अवध नारायण राय, विजया तिवारी, अनूपमा जायसवाल, मनोज पांडे आदि की उपस्थिति रही।

जमीअतुल अंसार का चुनाव संपन्न

Image
  डाक्टर रियाज़ अहमद अध्यक्ष, इशरत उस्मानी महासचिव निर्वाचित वाराणसी     सामाजिक संस्था जमीअतुल अंसार के पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी के सदस्यों का चुनाव संस्था के आज़ाद पार्क, पीली कोठी स्थित कार्यालय में संपन्न हुआ, जिसमें सर्वसम्मति से डॉ रियाज़ अहमद अध्यक्ष एवं इशरत उस्मानी महासचिव चुने गए। संस्था के लिए चुने गए सभी पदाधिकारियों के नाम  इस प्रकार हैं: डॉ रियाज़ अहमद (अध्यक्ष)  मौलाना अब्दुल आखिर नोमानी (वरिष्ठ उपाध्यक्ष)  मुफ़्ती तनवीर अहमद का़समी (उपाध्यक्ष)  इशरत उस्मानी (महासचिव)  मुफ्ती जि़याउल इस्लाम का़समी (सचिव)  हाजी फ़हीम अहमद (कोषाध्यक्ष)  ज़ुल्फ़िकार अहमद इब्राहिमी (लेखाधिकारी)  रोशन अली एडवोकेट (विधिक सलाहकार)        इसके साथ ही अबुल वफा अंसारी, फै़याज़ अहमद ख़ान, मौलाना आरिफ़ अख़्तर का़समी, इरशाद अहमद, इरफ़ान अहमद, अख़्ला़क अहमद, शकील अहमद, फि़रोज़ अहमद, अबू सुफि़यान, अबुल कलाम, आरिफ़ जमाल, उबैदुर्रहमान को कार्यकारिणी सदस्य के तौर पर चुना गया।      संस्था के संरक्षक मुफ्ती ए बनारस मौलाना अब्दुल बातिन नोमानी ने सभी नवनियुक्त सदस्यों को मुबारकबाद दी और समाज में शिक्षा के

मानवाधिकार जन कल्याण समिति की वाराणसी इकाई का आई-कार्ड वितरण सम्पन्न

Image
वाराणसी।          मानवाधिकार जनकल्याण समिति की एक मीटिंग प्रदेश अध्यक्ष (अल्पसंख्यक)  ताहिर शम्स अंसारी के आवास अंसाराबाद (कज्जाकपुरा वाराणसी) पर 15 जनवरी रविवार को आयोजित हुई। इस मीटिंग में  क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर श्री मनीष सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। श्री मनीष सिंह जी ने सदस्यों का मनोबल बढ़ाने के साथ ही समाज हित में कार्यकर्ताओं से  पुलिस व प्रशासन के सहयोग की भी अपील की।        कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि स्वास्थ्य विभाग में आयुष्मान मित्र के पद पर तैनात अभिषेक सिंह राजपूत रहे। मंडल अध्यक्ष रजत सिंह द्वारा मुख्य अतिथि का दुपट्टा भेंट कर स्वागत किया गया, जबकि संस्था के अन्य सदस्यों द्वारा माल्यार्पण कर अथितियों का स्वागत किया गया।       यह आयोजन राष्टीय महासचिव श्री अजीत कुमार मिश्र जी के निर्देश के क्रम में वाराणसी इकाई के सदस्यों को परिचय पत्र प्रदान करने और भविष्य के आयोजन के मंथन के लिए आयोजित किया गया था। जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अल्पसंख्यक अध्यक्ष ताहिर शम्स अंसारी ने किया। स्वागत भाषण कुमारी निधि दुबे ने जबकि धन्यवाद ज्ञापन मंडल मीडिया प्रभारी सलमान शाहिद ने किया।

फ्लैट रेट बिजली जारी रखने की एमएलसी के मार्फत मुख्यमंत्री से बुनकरों की गुहार

Image
वाराणसी।      आज सोमवार की शाम को बुनकरों के फ्लैट रेट बिजली के मुद्दे और विद्युत विभाग के हालिया आदेश के मद्देनजर विद्युत विभाग द्वारा शुरू किए गए बुनकरों के उत्पीड़न से बुनकरों को निजात दिलाने के मकसद से बुनकर बिरादराना तंज़ीम बाईसी के सरदार हाफिज मोइनुद्दीन के नेतृत्व में बुनकर तंजीमों के एक प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा एमएलसी अशोक धवन से उनके आवास पर मुलाक़ात की।      सरदार मोइनुद्दीन ने अशोक धवन से कहा कि बनारस के बुनकरों को जब भी समस्यायों का सामना करना पड़ा है उसके समाधान में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका और योगदान रहा है। इसलिए आप से निवेदन है कि लगभग पौने तीन साल से फ्लैट रेट के पेंडिंग मुद्दे के समाधान में आप महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए समस्या का समाधान सुनिश्चित कराएं।      सरदार साहेबान ने धवन जी से ये भी कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से मिलकर निवेदन करें कि बुनकरों को पूर्व में दिए गए फ्लैट रेट जारी रखने के वादे के अनुरूप शासनादेश जल्द अज़ जल्द जारी किया जाए ताकि बुनकरों की चिंताओं और उनकी समस्याओं का निदान हो सके और बुनकरों को बिजली विभाग के उत्पीड़न से निजात मिले।      बुनकर तंज़ीम

फ्लैट रेट बिजली मुद्दे पर एकजुट हो रहे बुनकर

Image
वाराणसी।       बुनकर बिरादराना तंजीम चौदहो के सरदार जनाब अलहाज मकबूल हसन साहब की अध्यक्षता में आज 7 जनवरी शनिवार को बुनकर तंजीमों के सरदार साहेबान और जन प्रतिनिधियों की फ्लैट रेट बिजली के मुद्दे पर मोहल्ला कटेहर में एक अहम बैठक हुई। जिसमें पावरलूम बुनकरो के 2006 से जारी फ्लैट रेट बिजली योजना को उत्तरप्रदेश की योगी सरकर द्वारा 2020 में समाप्त किये जाने के फरमान और उसके बाद बुनकरों के प्रदेश व्यापी आंदोलन के मद्देनजर सचिव और मंत्री स्तर की कई दौर की वार्ताओं के बाद फ्लैट बिजली दर में वृद्धि के साथ बुनकरों के फ्लैट रेट जारी रखने के वादे के बावजूद हाल ही में बुनकरों से प्रस्तावित यूनिट आधारित बिल को बकाया सहित वसूली के आदेश के बाद के हालात की समीक्षा की गई और सरकार के हालिया फैसले पर वादाखिलाफी का इल्ज़ाम लगाते हुए सख्त नाराज़गी का इज़हार किया।      इस मीटिंग में बनारस की बुनकर बिरादराना तंजीम बाईसी के  सरदार अलहाज इकरामुद्दीन साहब, बुनकर बिरादराना तंजीम पांचों के सरदार अलहाज जियाउल हसन साहब व सरदार अलहाज अली अहमद साहब अपनी काबीना के हमराह मौजूद रहे।     सरदार साहेबान ने समस्त बुनकर भाइयों से

ग20 से पहले सड़क चौड़ी

BHU के डॉ. अफज़ल मिस्बाही ग्लोबल अम्बेसडर ऑफ पीस पुरस्कार से सम्मानित

Image
   वाराणसी।       एमएमवी, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के सहायक प्रोफेसर और अनुभाग प्रभारी डॉ. अफजल मिस्बाही को श्रीनगर कश्मीर की संस्था वॉयस फॉर पीस एंड जस्टिस  द्वारा "ग्लोबल एंबेसडर ऑफ पीस अवार्ड" से सम्मानित किया गया है।  डॉ. अफजल मिस्बाही को यह सम्मान श्रीनगर के शेर कश्मीर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र में आयोजित 'सूफीवाद और भाईचारे' पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता फारूक गंधारबली ने प्रस्तुत किया।  पुरस्कार में मोमेंटो के साथ ही कश्मीरी शॉल भी भेंट किया गया।  सूफी शिक्षाओं के प्रचार-प्रसार और शांति व सुरक्षा के क्षेत्र में डॉ अफज़ल मिस्बाही के व्यापक योगदान को देखते हुए उन्हें यह सम्मान दिया गया है।      अखबार के प्रतिनिधियों से बात करते हुए डॉ. मिस्बाही ने कहा कि इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में मैंने सभी कश्मीरियों को आम तौर पर और खासकर युवाओं को शांति और सुरक्षा, शिक्षा, विकास और शांति का रास्ता अपनाने की सीख दी है।  मालूम हो कि शेर ए कश्मीर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र में आयोजित इस कार्यक्रम में  जर्मनी, फ्रांस, तुर्की, नेपाल और ब

मौसम विभाग का एलर्ट, क़हर बनेगी ठंड

Image
यूपी के 36 जिलों में अगले दो दिन भयंकर ठंड का एलर्ट          ठंड अभी थमने का नाम नही ले रही। साल 2023 में अभी तक देश के साथ ही उत्तरप्रदेश के कई शहरों में सूर्य का दर्शन नही हो पाया है। मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार अगले दो से तीन दिनों में यूपी के अधिकतर जिलों में भीषण ठंड पड़ सकती है। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक अगले दो दिनों में यूपी के 35 जिलों में हाड़ कंपा देने वाली सर्दी और धुंध पड़ने के आसार हैं।      मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए उत्तर प्रदेश के 36 जिलों में ठंड बढ़ने और घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है।  विभाग के मुताबिक यूपी के 36 जिलों में तापमान सामान्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस कम रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार जिन जिलों में ठंड बढ़ने की संभावना है उनमें मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती शामिल हैं।     इसके अलावा सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, लल

बिजली का फ्लैट रेट समाप्त किये जाने पर होगी आर पार की लड़ाई

Image
वाराणसी।      आज दिनांक 03-01-2023 को  वाराणसी के बुनकरों ने एक  आपातकालीन बैठक कर योगी सरकार के बार बार के फ्लैट रेट बिजली बरक़रार रखने के आश्वासन के बावजूद कोई निर्णय न लिए जाने और ढाई वर्ष तक इन्तज़ार कराने के बाद अब बिजली विभाग द्वारा रीडिंग आधार पर बुनकरों से वसूली के आदेश के खिलाफ रोष व्यक्त किया और इस मुद्दे पर आर पार की लड़ाई का एलान किया। मीडिया को बताई बुनकरों की पीड़ा      वाराणसी वस्त्र बुनकर संघ द्वारा आहूत इस मीटिंग में बुनकरों के  सुझाव को देखते हुए अध्यक्ष राकेश कान्त राय ने कहा  की  उत्तर प्रदेश सरकार और बिजली विभाग के आपसी तालमेल न होने के वजह से बिजली विभाग ने बुनकरों से बकाया वसूलने का फरमान जारी किया है। जबकि उत्तर प्रदेश सरकार ने फरवरी 2021 को यह आदेश जारी किया हुआ था कि जब तक मंत्री परिषद का कोई निर्णय ना आ जाए तब तक  बुनकरों से बकाया एरियर की वसूली ना की जाए और ना ही उनका कनेक्शन काटा जाए। उन्होंने आगे कहा की अगर यूपी सरकार तुरंत मामले का समाधान नहीं करती है तो यूपी से कपड़े व्यवसाय को बरबाद होने से कोई रोक नहीं सकता है, साथ ही अगर बिजली विभाग  के निदेशक अमित श्रीवा

बुनकरों से मीटर रीडिंग के आधार पर बकाया वसूली के आदेश से बुनकरों में रोष

Image
  कल होगी बुनकरों की मीटिंग में आगे की रणनीति पर चर्चा     उत्तर प्रदेश की समाजवादी सरकार के मुखिया दिवंगत माननीय मुलायम सिंह यादव द्वारा गुजरात और अन्य राज्य सरकारों की तर्ज़ पर 2006 में दी गयी बुनकरों की फिक्स रेट बिजली योजना को भाजपा की योगी सरकार ने मार्च 2020 में समाप्त करते हुए मीटर रीडिंग के आधार पर बिजली देने के निर्णय लिया था। जिसके खिलाफ प्रदेश भर में बुनकरों के आंदोलन के बाद कई दौरों की चली वार्ता में बुनकरों को फिक्स रेट बिजली बरक़रार रखने के आश्वाशन के बावजूद अबतक तुरंत निर्णय लेने का दावा करने वाली योगी सरकार कोई निर्णय नही ले सकी। बल्कि अपने आश्वाशनों को दरकिनार करते हुए  दिनांक 29 अक्टूबर 2022 को प्रदेश के सभी विद्युत वितरण निगमों को मीटर रीडिंग के आधार पर बुनकरों से वसूली का ज़ालिमाना फरमान जारी कर दिया है। इसकी जानकारी होने पर  बुनकरों में रोष व्याप्त हो गया है।       इसी क्रम में कल 3 जनवरी मंगलवार को वाराणसी वस्त्र बुनकर संघ के आह्वाहन पर दोपहर एक बजे कॉटन मिल कॉलोनी में वाराणसी के बुनकरों की एक मीटिंग बुलाई गई है, जिसमे आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी