BHU के डॉ. अफज़ल मिस्बाही ग्लोबल अम्बेसडर ऑफ पीस पुरस्कार से सम्मानित
वाराणसी।
एमएमवी, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के सहायक प्रोफेसर और अनुभाग प्रभारी डॉ. अफजल मिस्बाही को श्रीनगर कश्मीर की संस्था वॉयस फॉर पीस एंड जस्टिस द्वारा "ग्लोबल एंबेसडर ऑफ पीस अवार्ड" से सम्मानित किया गया है। डॉ. अफजल मिस्बाही को यह सम्मान श्रीनगर के शेर कश्मीर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र में आयोजित 'सूफीवाद और भाईचारे' पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता फारूक गंधारबली ने प्रस्तुत किया। पुरस्कार में मोमेंटो के साथ ही कश्मीरी शॉल भी भेंट किया गया। सूफी शिक्षाओं के प्रचार-प्रसार और शांति व सुरक्षा के क्षेत्र में डॉ अफज़ल मिस्बाही के व्यापक योगदान को देखते हुए उन्हें यह सम्मान दिया गया है।
अखबार के प्रतिनिधियों से बात करते हुए डॉ. मिस्बाही ने कहा कि इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में मैंने सभी कश्मीरियों को आम तौर पर और खासकर युवाओं को शांति और सुरक्षा, शिक्षा, विकास और शांति का रास्ता अपनाने की सीख दी है। मालूम हो कि शेर ए कश्मीर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र में आयोजित इस कार्यक्रम में जर्मनी, फ्रांस, तुर्की, नेपाल और बांग्लादेश सहित 16 देशों के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में कश्मीरी युवा और आम नागरिक मौजूद थे। डॉ. अफजल मिस्बाही ने काशी और काशी हिंदू विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया।
शांति के वैश्विक राजदूत का पुरस्कार मिलने पर एमएमवी और बीएचयू के शिक्षकों और छात्रों के अलावा बड़ी संख्या में देश-विदेश के समाजसेवियों और विद्वानों ने डॉ. अफजल मिस्बाही को बधाई दी और प्रसन्नता व्यक्त की है।
Comments
Post a Comment