फ्लैट रेट बिजली जारी रखने की एमएलसी के मार्फत मुख्यमंत्री से बुनकरों की गुहार
वाराणसी।
आज सोमवार की शाम को बुनकरों के फ्लैट रेट बिजली के मुद्दे और विद्युत विभाग के हालिया आदेश के मद्देनजर विद्युत विभाग द्वारा शुरू किए गए बुनकरों के उत्पीड़न से बुनकरों को निजात दिलाने के मकसद से बुनकर बिरादराना तंज़ीम बाईसी के सरदार हाफिज मोइनुद्दीन के नेतृत्व में बुनकर तंजीमों के एक प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा एमएलसी अशोक धवन से उनके आवास पर मुलाक़ात की।
सरदार मोइनुद्दीन ने अशोक धवन से कहा कि बनारस के बुनकरों को जब भी समस्यायों का सामना करना पड़ा है उसके समाधान में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका और योगदान रहा है। इसलिए आप से निवेदन है कि लगभग पौने तीन साल से फ्लैट रेट के पेंडिंग मुद्दे के समाधान में आप महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए समस्या का समाधान सुनिश्चित कराएं।
सरदार साहेबान ने धवन जी से ये भी कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से मिलकर निवेदन करें कि बुनकरों को पूर्व में दिए गए फ्लैट रेट जारी रखने के वादे के अनुरूप शासनादेश जल्द अज़ जल्द जारी किया जाए ताकि बुनकरों की चिंताओं और उनकी समस्याओं का निदान हो सके और बुनकरों को बिजली विभाग के उत्पीड़न से निजात मिले।
बुनकर तंज़ीम बावनी पंचायत के अध्यक्ष हाजी मुख्तार अहमद महतो का प्रतिनिधित्व करते हुए सलमान शाहिद ने कहा कि बनारस का बुनकारी उद्योग तबाही के कगार पर है, अगर उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा फ्लैट रेट पर सस्ती बिजली की सुविधा उत्तरप्रदेश के बुनकरों को नही दी जाती तो अन्य प्रदेशों के मुकाबले महंगी लागत के कारण खासकर बनारस का बुनकारी उद्योग बरबाद हो जाएगा और लाखों बुनकर बेरोज़गार हो जाएंगे। जिससे बनारसी साड़ी पर मखमली रेशमी डिज़ाइन उकेरने वाले हाथ अपने परिवार का भरण पोषण करने हेतु गारा-मिट्टी ढोने को मजबूर हो जाएंगे।
एमएलसी अशोक धवन जी ने सरदार साहेबान को आश्वासन दिया है कि वे शीघ्र ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से मिलकर इस मसले को रखेंगे और बुनकरों के लिए फ्लैट रेट जारी रखने के मुद्दे पर बात करेंगे।
इससे पहले आज दोपहर में बाईसी के सरदार हाफिज मोइनुद्दीन के आवास पर फ्लैट रेट बिजली के मुद्दे और बिजली विभाग के हालिया आदेश पर गौर करने के लिए एक मीटिंग रखी गयी। जिसमें तय पाया था कि एमएलसी अशोक धवन जी के मार्फत प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से गुहार लगाई जाए कि इस मुद्दे पर पिछले दिनों मंत्री और सचिव स्तरीय मीटिंग में बुनकरों के लिए फ्लैट रेट बिजली जारी रखने के वादे को जल्द से जल्द पूरा करते हुए शासनादेश जारी किया जाए।
प्रतिनिधिमंडल में बुनकर तंज़ीम बारह के सरदार हाजी हाशिम अंसारी, चौंतीस के सरदार हैदर महतो, चौदहो के सरदार हाजी असलम, अतीक अंसारी, फैसल महतो, अब्दुल रहीम, यासीन माइको, मोहम्मद स्वालेह, हाजी मंज़ूर, अरशद मेराज, शमीम नोमानी आदि शामिल रहे।
Comments
Post a Comment