वाराणसी में भी रही गणतंत्र दिवस समारोह की धूम
वाराणसी। 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर देशभर के साथ ही वाराणसी में भी सरकारी व गैर सरकारी संगठनों के साथ ही स्कूलों, मदरसों आदि में उत्साहपूर्वक राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और मिष्ठान्न वितरण किया गया। मानवाधिकार जनकल्याण समिति वाराणसी इकाई मानवाधिकार जनकल्याण समिति की वाराणसी इकाई ने 74वां गणतंत्र दिवस मंडल अध्यक्ष श्री रजत सिंह की अगुवाई में कोनिया शहरी स्वास्थ केंद्र में तिरंगा झंडा लहरा कर धूम धाम से मनाया। इस अवसर पर चौकाघाट शहरी स्वास्थ केंद्र के मुख्य अधीक्षक डॉक्टर मनमोहन सिंह, कोनिया अपर स्वास्थ अधीक्षक डॉक्टर अमर पाल यादव व समिति के प्रदेश अध्यक्ष (अल्पसंख्यक) ताहिर शम्स अंसारी ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। इस मौके पर कोनिया स्वास्थ केंद्र के सभी आशा कार्यकर्ताओं को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद समिति के सभी साथियों ने वाराणसी के जैतपुरा पुलिस स्टेशन पर मौजूद सभी पुलिस कर्मियों को सम्मानित करते हुए उन्हें मानवाधिकार जन कल्याण समिति के बारे में बताया और उपस्थित सभी पुलिस कर्मियों में मीठा व...
Comments
Post a Comment