फ्लैट रेट बिजली मुद्दे पर एकजुट हो रहे बुनकर
वाराणसी।
बुनकर बिरादराना तंजीम चौदहो के सरदार जनाब अलहाज मकबूल हसन साहब की अध्यक्षता में आज 7 जनवरी शनिवार को बुनकर तंजीमों के सरदार साहेबान और जन प्रतिनिधियों की फ्लैट रेट बिजली के मुद्दे पर मोहल्ला कटेहर में एक अहम बैठक हुई। जिसमें पावरलूम बुनकरो के 2006 से जारी फ्लैट रेट बिजली योजना को उत्तरप्रदेश की योगी सरकर द्वारा 2020 में समाप्त किये जाने के फरमान और उसके बाद बुनकरों के प्रदेश व्यापी आंदोलन के मद्देनजर सचिव और मंत्री स्तर की कई दौर की वार्ताओं के बाद फ्लैट बिजली दर में वृद्धि के साथ बुनकरों के फ्लैट रेट जारी रखने के वादे के बावजूद हाल ही में बुनकरों से प्रस्तावित यूनिट आधारित बिल को बकाया सहित वसूली के आदेश के बाद के हालात की समीक्षा की गई और सरकार के हालिया फैसले पर वादाखिलाफी का इल्ज़ाम लगाते हुए सख्त नाराज़गी का इज़हार किया।
इस मीटिंग में बनारस की बुनकर बिरादराना तंजीम बाईसी के सरदार अलहाज इकरामुद्दीन साहब, बुनकर बिरादराना तंजीम पांचों के सरदार अलहाज जियाउल हसन साहब व सरदार अलहाज अली अहमद साहब अपनी काबीना के हमराह मौजूद रहे।
सरदार साहेबान ने समस्त बुनकर भाइयों से धैर्य रखने की अपील करते हुए बुनकरों के फ्लैट रेट बिजली मामले को लेकर आगे लड़ाई जारी रखने का आश्वासन दिया है।
Comments
Post a Comment