वाराणसी में भी रही गणतंत्र दिवस समारोह की धूम
वाराणसी।
74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर देशभर के साथ ही वाराणसी में भी सरकारी व गैर सरकारी संगठनों के साथ ही स्कूलों, मदरसों आदि में उत्साहपूर्वक राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और मिष्ठान्न वितरण किया गया।
- मानवाधिकार जनकल्याण समिति वाराणसी इकाई
मानवाधिकार जनकल्याण समिति की वाराणसी इकाई ने 74वां गणतंत्र दिवस मंडल अध्यक्ष श्री रजत सिंह की अगुवाई में कोनिया शहरी स्वास्थ केंद्र में तिरंगा झंडा लहरा कर धूम धाम से मनाया। इस अवसर पर चौकाघाट शहरी स्वास्थ केंद्र के मुख्य अधीक्षक डॉक्टर मनमोहन सिंह, कोनिया अपर स्वास्थ अधीक्षक डॉक्टर अमर पाल यादव व समिति के प्रदेश अध्यक्ष (अल्पसंख्यक) ताहिर शम्स अंसारी ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। इस मौके पर कोनिया स्वास्थ केंद्र के सभी आशा कार्यकर्ताओं को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इसके बाद समिति के सभी साथियों ने वाराणसी के जैतपुरा पुलिस स्टेशन पर मौजूद सभी पुलिस कर्मियों को सम्मानित करते हुए उन्हें मानवाधिकार जन कल्याण समिति के बारे में बताया और उपस्थित सभी पुलिस कर्मियों में मीठा वितरित किया।
कार्यक्रम में समिति के प्रदेश सचिव जन्मेजय मिश्रा, मंडल अध्यक्ष (अल्पसंख्यक) सोहैल अंसारी, मंडल सचिव पंकज चौरसिया सहित श्याम जी, आनंद गुप्ता, मोहम्मद दानिश, अब्दुल्लाह फैसल, नक्षद यादव आदि उपस्थिति रहे।
- सामाजिक संस्था सुल्तान क्लब वाराणसी
74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सामाजिक संस्था सुल्तान कलब के अध्यक्ष डॉ एहतेशामुल हक ने रसूलपुरा बड़ी बाजार में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान और देश प्रेम के गीत गाये गए। डॉ एहतेशाम ने कहा कि देश की एकता एवं अखण्डता को कायम रखने के लिए सभी धर्मों का सम्मान व देश के संविधान को सर्वोपरि रखना होगा। हमें भारत की सदियों से कायम गंगा जमनी तहजीब को मजबूत करना होगा और आतंकवाद व भ्रष्टाचार के विरोध में हमेशा खड़ा रहना होगा। कार्यक्रम का संचालन कोषाध्यक्ष शमीम रियाज़ ने और स्वागत उपाध्यक्ष महबूब आलम ने किया।
इस अवसर पर संस्था के सचिव जावेद अख्तर, महासचिव एच हसन नन्हें, उपाध्यक्ष अजय वर्मा, मुहम्मद इकराम, हाफिज़ मुनीर आदि की विशेष उपस्थिति रही।
- पब्लिक वेलफेयर अस्पताल वाराणसी
पब्लिक वेलफेयर अस्पताल कमच्छा में अध्यक्ष हाजी जमाल अहमद द्वारा ध्वजारोहण करने के बाद उपस्थित सदस्यों ने राष्ट्रगान गया। अध्यक्ष महोदय ने देशवासियों से अपील की कि संविधान की मूल भावना से प्रेरणा लेते हुए आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने में सभी अपना योगदान दें।
इस अवसर पर महासचिव हाजी वसीम रेयाज़, संयुक्त सचिव सलमान शाहिद, उपाध्यक्ष हाजी अब्दुल मुगनी, इम्तियाज़ हुसैन, अब्दुल अज़ीम सूफी, हाफिज ग़ालिब, मोहम्मद मुबीन, अब्दुल्लाह सऊद, तलत महमूद, क़ासिम जुनैद, शाहिद अली, मंसूर जलाल आदि की विशेष उपस्थिति रही।
- सिटी ग्लोरियस स्कूल वाराणसी
सिटी ग्लोरियस स्कूल तिलभांडेश्वर में डायरेक्टर हाजी मोहम्मद ज़ुबैर ने राष्ट्रध्वज फहराया। उसके बाद स्कूल के बच्चों ने देश प्रेम से ओतप्रोत गीत, नज़्में और अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। स्वागत व धन्यवाद ज्ञापन मैनेजर अबू सुफियान ने किया। इस अवसर पर बच्चों के अभिभावक संग क्षेत्र के विशिष्ट जन उपस्थित रहे।
- आदर्श उद्यान समाज समिति वाराणसी
आदर्श उद्यान समाज समिति के अन्तर्गत गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि डा. मनीष जिंदल, समिति के अध्यक्ष विपिन सेठ व क्षेत्र के विशिष्ट जनों द्वारा ध्वजारोहण किया गया। मुख्य अतिथि का अंगवस्त्र व पुष्पगुच्छ देकर स्वागत अभिनन्दन डा. आर के केशरवानी व सगीर बनारसी ने किया। इस अवसर पर समिति व क्षेत्र के सम्मानितजन व समिति के सदस्य व पदाधिकारी घनश्याम गुप्ता, अविनाश बडे़लीया, तारिक़ अज़ीज़, सुरेश सेठ, अबुल आस, अफ्फान आदि की विशेष उपस्थिति रही।
Comments
Post a Comment