ऑल इंडिया मुशायरा व कवि सम्मेलन में गीत गज़लों से महक उठी महफ़िल
जौनपुर।
नगर के मोहल्ला रिज़वी खां शाही अटाला मस्जिद के पीछे अदब कल्चर एंड वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में डॉ मालिक ज़ादा मंज़ूर अहमद व अज़ीज़ रब्बानी अज़ीज़ जौनपुरी की याद में शनिवार की रात एक ऑल इंडिया मुशायरा व कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश-देश के प्रसिद्ध कवियों व शायरों ने शिरकत करके सर्द रात में अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। श्रोताओं ने भी अच्छी रचनाओं का स्वागत तालियों और दाद देकर किया।
मुशायरे की शुरुआत मोहम्मद तारिक़ सिद्दीक़ी अध्यक्ष ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस उत्तर प्रदेश पूर्वी ने फीता काट कर किया। प्रोग्राम की अध्यक्षता डॉ रेहान अख़्तर क़ासमी असिस्टेंट प्रोफ़ेसर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ने किया जबकि अतिथियों के रूप में रमेश सिंह विधायक शाहगंज, विद्यासागर सोनकर एमएलसी, पूर्वमंत्री बृजेश सिंह प्रिंस एमएलसी, दिनेश टंडन पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद और बसपा नेता सलीम खान उपस्थित रहे। मुशायरे का संचालन मज़हर आसिफ़ ने किया जबकि मेहमानों का स्वागत मुशायरे के कन्वीनर अजवद कासमी ने किया।
पेश है मुशायरे के कुछ अशआर:
ये पहला इश्क़ है तुम्हारा, सोच लो
मेरे लिए ये रास्ता नया नहीं ........ अज़हर इक़बाल
वो सर भी काट देता तो होता न कुछ मलाल
अफसोस ये है उस ने मेरी बात काट दी ......ताहिर फ़राज़
कौन कहता है ज़माने के लिए ज़िंदा हूँ
मैं तो बस आप को पाने के लिए ज़िंदा हूँ......अना देहल्वी
इलेक्शन तक वो ग़रीबों का हुजरा देखते हैं
हुकूमत मिल गयी तो सिर्फ़ मुजरा देखते हैं.......उस्मान मीनाई
मैं कर रहा था शहर के ग़ीबत कदों की बात
चेहरा उतर गया कई आली जनाब का.....अकरम जौनपुरी
इसके अलावा शहजाद कलीम, चाँदनी शबनम, जमुना प्रसाद उपाध्याय, बिहारी लाल अम्बर, हलचल टांडवी, विभा तिवारी, सरवर कमाल, शकील मुबारकपूरी, मुज़फ्फर आरवी आदि कवियों ने भी कलाम पेश किया। अंत में अदब कल्चर एन्ड वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष सईद हाशमी ने सभी अतिथियों व सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर डॉ शकील अहमद, शाहनवाज मंज़ूर, आरिफ़ खान, इंजीनियर क़ासिम मुस्तफ़ा, विजय प्रकाश मिश्र, अनवारूल हक़ गुड्डु, सैय्यद मसूद मेंहदी, निखिलेश सिंह, जगदीश मौर्य गप्पू, राज सिद्दीकी, एज़ाज़ शीराज़ी, रतन साहू भाई जी, परवेज़ आलम भुट्टो, एज़ाज़ खान, अज़मत अली, अर्शी खान की विशेष उपस्थिति सहित भारी संख्या में श्रोता मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment