मानवाधिकार जन कल्याण समिति की वाराणसी इकाई का आई-कार्ड वितरण सम्पन्न

वाराणसी।

         मानवाधिकार जनकल्याण समिति की एक मीटिंग प्रदेश अध्यक्ष (अल्पसंख्यक)  ताहिर शम्स अंसारी के आवास अंसाराबाद (कज्जाकपुरा वाराणसी) पर 15 जनवरी रविवार को आयोजित हुई। इस मीटिंग में  क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर श्री मनीष सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। श्री मनीष सिंह जी ने सदस्यों का मनोबल बढ़ाने के साथ ही समाज हित में कार्यकर्ताओं से  पुलिस व प्रशासन के सहयोग की भी अपील की। 

      कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि स्वास्थ्य विभाग में आयुष्मान मित्र के पद पर तैनात अभिषेक सिंह राजपूत रहे। मंडल अध्यक्ष रजत सिंह द्वारा मुख्य अतिथि का दुपट्टा भेंट कर स्वागत किया गया, जबकि संस्था के अन्य सदस्यों द्वारा माल्यार्पण कर अथितियों का स्वागत किया गया।

      यह आयोजन राष्टीय महासचिव श्री अजीत कुमार मिश्र जी के निर्देश के क्रम में वाराणसी इकाई के सदस्यों को परिचय पत्र प्रदान करने और भविष्य के आयोजन के मंथन के लिए आयोजित किया गया था। जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अल्पसंख्यक अध्यक्ष ताहिर शम्स अंसारी ने किया। स्वागत भाषण कुमारी निधि दुबे ने जबकि धन्यवाद ज्ञापन मंडल मीडिया प्रभारी सलमान शाहिद ने किया।

    आयोजन को सफल बनाने में प्रदेश सचिव श्री जन्मेजय मिश्र जी की अहम भूमिका रही। 

Comments

  1. अति उत्तम, सराहनीय प्रयास एक नई ऊर्जा भरने के लिए अनूठा प्रयास हमारे ताहिर भाई की तरफ से। जय मानवाधिकार, जय भारत

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

सीबीएसई ने जारी की 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट

नज़ीर बनारसी की जयंती पर काशी में होगा नामचीन शायरों का जुटान

सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए होगा सामूहिक प्रयास