आजाद पार्क में लगे महा रक्तदान शिविर में 150 लोगों ने किया रक्तदान

वाराणसी। 

    सामाजिक संस्था जमीअतुल अंसार, मानव रक्त फाउंडेशन, डॉक्टर ज़ेड ए अंसारी मेमोरियल फांउंडेशन के तत्वावधान और मरियम फाउंडेशन, सर सैयद सोसाइटी एवं सुल्तान क्लब के सह आयोजन से "जश्न जम्हूरिया हफ्ता"  के तहत एक मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन पीली कोठी स्थित आज़ाद पार्क में हुआ, जिसमें 150 यूनिट से अधिक रक्तदान किया गया। मुफ्ती ए बनारस मौलाना अब्दुल बातिन नोमानी की अध्यक्षता में आयोजित रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि संकट मोचन मंदिर के महंत प्रोफेसर विश्वंभर नाथ मिश्र  ने आयोजक संस्थाओं के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि यह पहला अवसर है जब मुस्लिम बहुल क्षेत्र में इतनी बड़ी संख्या में रक्त दाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान के साथ समाज को जागरूक करने का बेहतरीन प्रयास किया है। शिविर में  100 से अधिक बार रक्तदान करने वाले कई रक्तदान योद्धाओं को अतिथियों द्वारा सम्मानित भी किया गया। 

      कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि गुरुद्वारा नीचीबाग के मुख्य ग्रंथी धर्मवीर सिंह, मैत्री भवन के निदेशक फादर फिलिप डेनिस ने रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उत्साहवर्धन किया। जमीअतुल अंसार के महासचिव इशरत उस्मानी ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद किया तथा आयोजकों द्वारा मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों को प्रशस्ति पत्र, शॉल तथा माल्यार्पण कर उन्हें सम्मानित किया।


    कार्यक्रम के सफल आयोजन में डॉक्टर रियाज़ अहमद, एडवोकेट अबू हाशिम, एडवोकेट अब्दुल्लाह खालिद, डॉक्टर मोहम्मद नासिर अंसारी,  मोहम्मद शाहिद, हाजी इश्तियाक़ अहमद, डॉक्टर एहतेशामुल हक़ आदि ने प्रमुख भूमिका निभाई। इसके अलावा जावेद अख्तर, डॉक्टर अर्सलान अंसारी, अब्दुल्लाह अंसारी, हाजी आफताब आलम, फरमान हैदर, हाजी अब्दुल वहीद, अख़्लाक अहमद, अफ़जाल अहमद पार्षद, हाजी वकास अंसारी पार्षद, तुफैल अहमद अंसारी पार्षद, रमज़ान अली अंसारी पार्षद, जमाल अहमद एडवोकेट पार्षद आदि की विशेष उपस्थिति रही।


Comments

Popular posts from this blog

सीबीएसई ने जारी की 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट

नज़ीर बनारसी की जयंती पर काशी में होगा नामचीन शायरों का जुटान

सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए होगा सामूहिक प्रयास