बिजली का फ्लैट रेट समाप्त किये जाने पर होगी आर पार की लड़ाई

वाराणसी।

     आज दिनांक 03-01-2023 को  वाराणसी के बुनकरों ने एक  आपातकालीन बैठक कर योगी सरकार के बार बार के फ्लैट रेट बिजली बरक़रार रखने के आश्वासन के बावजूद कोई निर्णय न लिए जाने और ढाई वर्ष तक इन्तज़ार कराने के बाद अब बिजली विभाग द्वारा रीडिंग आधार पर बुनकरों से वसूली के आदेश के खिलाफ रोष व्यक्त किया और इस मुद्दे पर आर पार की लड़ाई का एलान किया।

मीडिया को बताई बुनकरों की पीड़ा

     वाराणसी वस्त्र बुनकर संघ द्वारा आहूत इस मीटिंग में बुनकरों के  सुझाव को देखते हुए अध्यक्ष राकेश कान्त राय ने कहा  की  उत्तर प्रदेश सरकार और बिजली विभाग के आपसी तालमेल न होने के वजह से बिजली विभाग ने बुनकरों से बकाया वसूलने का फरमान जारी किया है। जबकि उत्तर प्रदेश सरकार ने फरवरी 2021 को यह आदेश जारी किया हुआ था कि जब तक मंत्री परिषद का कोई निर्णय ना आ जाए तब तक  बुनकरों से बकाया एरियर की वसूली ना की जाए और ना ही उनका कनेक्शन काटा जाए। उन्होंने आगे कहा की अगर यूपी सरकार तुरंत मामले का समाधान नहीं करती है तो यूपी से कपड़े व्यवसाय को बरबाद होने से कोई रोक नहीं सकता है, साथ ही अगर बिजली विभाग  के निदेशक अमित श्रीवास्तव द्वारा बुनकरों से 2020 से प्रस्तावित यूनिट रीडिंग के आधार पर बकाया वसूली का शासनादेश वापस नहीं लेती है तो  उत्तर प्रदेश के बुनकर एक बार फिर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे  और इसके लिए यूपीपीसीएल व सरकार की लेट लतीफ़ी ज़िम्मेदार होगी। 

     कार्यक्रम में तय पाया कि बुनकर तंजीमों के सरदार साहेबान से मिलकर आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी साथ ही मंडलायुक्त वाराणसी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर बुनकरों को फ्लैट रेट बिजली जारी रहने के दिए गए आश्वासन पर शीघ्र निर्णय लेने की मांग की जाएगी।

    आज की मीटिंग में प्रमुख रुप से शैलेश सिंह, इदरीस अंसारी, अकरम अंसारी, ज्वाला सिंह, निजाम खान, अब्दुल्ला अंसारी, मनीष काबरा, हाफिज अजमल,  संजय प्रधान, जीशान आलम, सहित अन्य बुनकर शामिल रहे।


 

Comments

Popular posts from this blog

सीबीएसई ने जारी की 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट

नज़ीर बनारसी की जयंती पर काशी में होगा नामचीन शायरों का जुटान

सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए होगा सामूहिक प्रयास