Posts

Showing posts from June, 2021

सड़क हादसे में मास्टर हज ट्रेनर Dr Akbar Ali का इंतेक़ाल

Image
  वाराणसी।     नगर के चौक थाना अंतर्गत दालमंडी निवासी नगर के प्रसिद्ध एनेस्थीसिया विशेषज्ञ और जनरल फिजिशियन डॉ. अकबर अली (59 वर्ष) की आज सुबह एक सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गयी। आप शहर के अलग-अलग अस्पतालों में सेवा देने के साथ ही अपने घर पर भी मरीज़ों को देखा करते थे। डॉ. अली इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी वाराणसी के प्रबंध समिति और नीमा के सदस्य थे। आप पूर्वांचल हज सेवा समिति के संस्थापक महासचिव भी थे। आप हज कमेटी ऑफ इंडिया के मास्टर हज ट्रेनर और वाराणसी इम्बारकेशन के लिए राज्य हज समिति के संयोजक थे। आपने लगभग 35 साल मदनपुरा स्थित जनता सेवा अस्पताल की निःशुल्क सेवा की। फिलहाल आप अस्पताल के इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर भी थे। कोरोना काल में भी आप मरीज़ों की सेवा में सराहनीय तौर से सक्रिय रहे थे।      एक बेटे और चार बेटियों के पिता डॉ. अकबर अली सोमवार की सुबह भी रोज़ की तरह स्कूटी से अपने घर से रामकटोरा स्थित निजी नर्सिंग होम के लिए निकले थे कि मैदागिन पर तेज रफ्तार कंक्रीट मिक्सर ट्रक के धक्के से वे गिर गए और वे ट्रक के पिछले पहिया के नीचे आ गए। हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक छोड़ कर फरार हो गया। सूचना पर पह

306 को लगाई गई covishield vaccine

Image
  मदनपुरा, बजरडीहा में टीकाकरण के लिए और कैम्प लगाने की ज़रूरत वाराणसी।       कोरोना महामारी से बचाव के लिए सरकार द्वारा शुरू किए गए टीकाकरण अभियान में तमाम नकारात्मक और भ्रामक अफवाहों के बावजूद लोगों में टीकाकरण को लेकर जागरूकता बढ़ी है। टीकाकरण को लेकर मुस्लिम समाज भी अफवाहों से भ्रमित था लेकिन संभ्रांत और जागरूक लोगों के आह्वाहन पर बनारस साड़ी डीलर्स एसोसिएशन के सहयोग से मदरसा जामिया रहमानिया में एक सप्ताह के लिए कोविड टीकाकरण का कैम्प लगाया गया। जिसका उदघाटन जिलाधिकारी व मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा 15 जून को किया गया था। बारिश के कारण दो दिन के व्यवधान के बावजूद कल समाप्त हुए कैम्प में 306 लोगों को कोविशिल्ड का टीकाकरण किया गया। सोशल मीडिया के द्वारा लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक और प्रेरित करने का नतीजा ये हुआ कि लोग टीकाकरण के लिए मदनपुरा और बजरडीहा में और कैम्प की मांग कर रहे है। कैम्प के संयोजक अब्दुल्ला मंसूर ने बताया कि लोग आज भी मदरसे में टीकाकरण के लिए आये थे जिन्हें इस आश्वासन के साथ लौटाया गया कि प्रशासन से बात कर बहुत जल्द मुहल्ले में टीकाकरण का कैम्प लगाया जाएगा जिसकी सूच

McAfee ऐंटीवायरस के आविष्कारक John Macefee ने जेल में की आत्महत्या

Image
           ब्रिटिश मूल के अमेरिकन कंप्यूटर प्रोग्रामर व ऐंटीवायरस सॉफ्टवेयर मैकेफी के आविष्कारक व संस्थापक जॉन मैकेफी बुधवार को स्पेन के बारसिलोना की जेल में मृत पाए गए हैं। वे 75 वर्ष के थे। कुछ घंटे पहले ही स्पेन की एक अदालत ने कर चोरी के मामले में मैकेफी को अमेरिका प्रत्यर्पित करने की मंजूरी दी थी। स्पैनिश न्याय विभाग का कहना है कि घटित घटनाएं इशारा करती हैं कि मैकेफी ने आत्महत्या की है।        एंटीवायरस के गुरु कहे जाने वाले जॉन मैकेफी पर 2014 और 2018 के बीच जानबूझकर टैक्स रिटर्न दाखिल न करने और इनकम टैक्स न भरने का आरोप है। कहा जाता है कि उस दौरान अपने जीवन की कहानी के अधिकार बेचने और क्रिप्टो करंसी से उनको लाखों की कमाई हुई थी। अगर उनपर दोष साबित हो जाता तो 30 साल तक की जेल हो सकती थी।     मालूम हो कि जॉन मैकेफी को बार्सिलोना एयरपोर्ट से अक्तूबर 2020 में उस समय गिरफ्तार किया गया था जब वे ब्रिटिश पासपोर्ट के साथ बार्सिलोना एयरपोर्ट पर इस्तांबुल के लिए फ्लाइट पकड़ रहे थे।

शहर की नौ सडकें हुई वनवे

Image
  वाराणसी।  कोरोना अनलॉक के बाद बाज़ारों और सड़कों पर उमड़ी भीड़ की सुरक्षा और जाम से निजात हेतु वाराणसी की नौ सड़कों को एकल मार्ग (one way) कर दिया गया है। वे नौ मार्ग निम्नलिखित हैं : विजया आईपी सिनेमा से भेलूपुर चौराहा से होकर जल संस्थान तक वाहनों को जाना प्रतिबंधित. इस ओर जाने वाले वाहनों को चेतमणि चौराहे से भवनिया पोखरा होकर जाना पड़ेगा। चेतमणि चौराहा से विजया आईपी सिनेमा की तरफ वाहनों का जाना प्रतिबंधित। अब सभी वाहन भवनिया पोखरे से होकर जाएंगे। नीमाबाई तिराहे से गुरुबाग की तरफ वाहनों का जाना प्रतिबंधित। अब सभी वाहन हनुमान मंदिर रथयात्रा, रथयात्रा चौराहा होकर गुजरेंगे। गुरुबाग तिराहे से रथयात्रा की तरफ वाहनों के जाने पर रोक। सभी वाहन नीमाबाई तिराहे से हनुमान मंदिर रथयात्रा, रथयात्रा चौराहा होकर जाएंगे। रथयात्रा चौराहे से नीमाबाई, कमच्छा की तरफ वाहनों के जाने पर रोक। अब सभी वाहन गुरुबाग तिराहे से होकर नीमाबाई तिराहे, कमच्छा होकर वाहन जाएंगे। गोदौलिया चौराहे से मैदागिन चौराहा तक वन-वे। अब सभी वाहन गिरिजाघर चौराहे से बेनियाबाग तिराहे, कबीरचौरा से होकर मैदागिन जाएंगे। चौकाघाट चौराहे से घौ

तेज़ बारिश से क़ब्रिस्तान की दीवार गिरी

Image
  दो घायल,एक गंभीर, दर्जनों दोपहिया वाहन मलबे में दबे वाराणसी के दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के मदनपुरा पुलिस चौकी की घटना        आज दोपहर हुई तेज़ बारिश के कारण दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के मदनपुरा सगरा बाग़ मस्जिद के सामने क़ब्रिस्तान की लगभग 50 फुट लंबी और 12 फुट ऊंची बाउंड्री वाल अचानक पलट कर गिर गयी। मलबे में दबने से  स्थानीय निवासी आशिक़ अली 24 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें आयुष्मान ट्रामा सेंटर जी टी रोड में भर्ती कराया गया है। एक अन्य के भी घायल होने की सूचना है। जबकि दर्जनों दो पहिया वाहन मलबे में दबे हैं।         स्थानीय युवकों ने तुरंत मलबा हटाना शुरू किह और आशिक को अस्पताल ले गए। सूचना मिलने पर नगर निगम और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने मौका मुआयना किया और तत्काल एक जेसीबी मंगा कर मलबा हटाने का काम शुरू कराया।               मदनपुरा पुलिस चौकी प्रभारी शमशाद खान व अन्य पुलिसकर्मी के साथ ही मदनपुरा के पार्षद प्रतिनिधि अरशद लड्डू और पांडेय हवेली पार्षद प्रतिनिधि हारून उर्फ लल्लू, जंगमबाड़ी पार्षद गोपाल यादव हित स्थानीय लोग मलबा हटाने में लगे हुए हैं। क़ब्रिस्तान  से सटा खाली पड़ा एक जर

पूर्वांचल हज सेवा समिति का चुनाव सम्पन्न

Image
हाजी रईस अहमद एडवोकेट अध्यक्ष, डॉ. अकबर अली महासचिव बने वाराणसी।       पूर्वांचल हज सेवा समिति की चुनावी मीटिंग कल शाम बाज़ार सदानंद स्थित हाजी मोहम्मद ज़ुबैर के आवास पर हुयी। मीटिंग की शुरुआत क़ुरआन के पवित्र पाठ से की गई। समिति के पूर्व अध्यक्ष व संरक्षक मौलाना रेयाज़ क़ादरी ने समिति के उद्देश्य, उसकी अबतक की सेवाओं और चुनाव संबंधित नियमों पर संक्षेप में प्रकाश डाला।            इसके बाद शुरू हुई चुनाव प्रक्रिया में हाजी ज़ुबैर ने हाजी रईस अहमद एडवोकेट का नाम अध्यक्ष पद के लिए पेश किया जिसे सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई। उपस्थित सदस्यों ने अध्यक्ष हाजी रईस अहमद एडवोकेट को अपनी टीम स्वयं चुनने का अधिकार दिया। जिसपर उन्होंने  महासचिव पद के लिये डॉ. अकबर अली, उपाध्यक्ष पद पर हाजी मोहम्मद ज़ुबैर व हाजी अहमद अली पप्पू को चुना। डॉ. अमीन और अब्दुल अहद को सचिव नामज़द किया। तारीक़ हसन बबलू को कोषाध्यक्ष जबकि तलत महमूद को ऑडिटर की पद के लिये चुना। जबकि अदनान खान व हाजी ओकास अंसारी को मीडिया सचिव मनोनीत किया। अध्यक्ष सहित अधिकतर पदाधिकारी का ये दूसरा कार्यकाल होगा।        कार्यकारिणी के अन्य सदस्यो

सऊदी के बाहर के लोग इस साल भी नही जा सकेंगे हज पर

Image
सऊदी नागरिक और वहां रह रहे विदेशी नागरिक को ही हज की अनुमति 60 हज़ार की संख्या में करेंगे हज कोविड वैक्सीन लेने वालों को ही अनुमति     हज 1442/2021 को लेकर तमाम चर्चाओं और क़ायसबाज़ियों को खत्म करते हुए सऊदी अरब सरकार के हज व उमरा के डिप्टी मिनिस्टर डॉक्टर अब्दुल फत्ताह बिन सुलेमान मशात ने आज एलान किया कि महामारी के दृष्टिगत और महामारी के फैलाव को रोकने और हाजियों की सेहत व सलामती के मद्देनजर इस साल 1442 हिजरी 2021 ईस्वी के हज के लिए भी सऊदी से बाहर मुल्कों के लोगों को हज के लिए नही बुलाया जाएगा। केवल सऊदी अरब के नागरिक और सऊदिया में रह रहे विभिन्न देशों के नागरिकों को ही हज करने की अनुमति दी जाएगी। जिनकी अधिकतम संख्या साठ हजार होगी। उन्होंने कहा कि अधिक भीड़ से महामारी के प्रसार का खतरा बना रहेगा जिसके मद्देनज़र ये फैसला लिया गया है।         इसके साथ ही उन्होंने हाजियों के लिए कुछ मानक और दिशा निर्देश जारी किए हैं जिनको पूरा करने वाले ही हज के लिए आवेदन कर सकेंगे। जिसके अनुसार 18-65 आयु वर्ग के वे लोग जो पिछले 6 महीने में किसी गंभीर बीमारी के कारण अस्पतालों में भर्ती न हुए हों, और वे लोग

DM वाराणसी की अनलॉक गाइडलाइन्स जारी

Image
45 वर्ष के ऊपर के व्यापरियों के लिए 12 जून और 18-44 वर्ष के लिए 30 जून तक कोविड वैक्सीन लेना जरूरी वैक्सीन न लेने की सूरत में बन्द होंगे प्रतिष्ठान 600 से अधिक एक्टिव मरीज़ होने पर फिर लगेंगी पाबंदियाँ अब शहर को बचाने की ज़िम्मेदारी जनता की वाराणसी। अपर मुख्य सचिव, गृह (गोपन) अनुभाग-3, उ0प्र0 शासन, लखनऊ के पत्र संख्याः 977/2021-सीएक्स-3, दिनांकः 06 जून, 2021 द्वारा वर्तमान में जनपद वाराणसी में कुल सक्रिय कोरोना केस 600 की संख्या से कम होने के कारण शासनादेश संख्याः 729/2021-सीएक्स-3, दिनांकः 30.05.2021 में उल्लिखित शर्तोें के अधीन कोरोना कर्फ्यू से छूट प्रदान कर दी गई है।  अतः उक्त आदेश में वर्णित व्यवस्थाओं के दृष्टिगत मैं कौशल राज शर्मा, जिला मजिस्ट्रेट, वाराणसी महामारी अधिनियम 1897 व राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियिम-2005 के अन्तर्गत प्रदत्त अधिकार का उपयोग करते हुए शासन के निर्देशों के क्रम में निम्नलिखित निर्देश पारित करता हूँ, जो जनपद वाराणसी के सम्पूर्ण क्षेत्र में अग्रिम आदेशों तक प्रभावी रहेंगे:- जनपद में सभी दुकान/बाजार प्रातः 7ः00 बजे से सायं 7ः00 बजे तक कोविड कन्टेनमें

वाराणसी सहित 4 ज़िले कोरोना कर्फ्यू से मुक्त

वाराणसी सहित गाज़ियाबाद, गौतमबुद्ध नगर व मुज़फ्फरनगर भी कोरोना कर्फ्यू से मुक्त, अब सिर्फ 4 जिलों में बंदिश लखनऊ। कोरोना संक्रमण अब उत्तर प्रदेश में लगातार सिमटता नजर आ रहा है। सुखद संकेत यह है कि एक बार जिन जिलों को 600 से कम सक्रिय मामले होने पर कोरोना कर्फ्यू से छूट दी गई, उनमें से एक में भी अब तक केस बढ़े नहीं हैं। सुधार का सिलसिला बढ़ा तो कोरोना कर्फ्यू से राहत पाने वाले जिलों में रविवार को चार और ज़िले वाराणसी, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर और मुजफ्फरनगर भी शामिल हो गए। इस तरह 600 से कम सक्रिय केस होने पर बंदिशों से कुल 71 ज़िले मुक्त हो चुके हैं और मात्र चार ज़िलों मेरठ, लखनऊ, सहारनपुर और गोरखपूर में कोरोना कर्फ्यू रह गया है। इन ज़िलों में अभी कोरोना के 600 से ज्यादा सक्रिय केस हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को उच्च स्तरीय बैठक में कोरोना प्रबंधन की समीक्षा की। इसमें बताया गया कि चार और जिलों वाराणसी, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर और मुजफ्फरनगर में भी कोरोना के एक्टिव केस 600 से कम हो गए हैं। इस पर तुरंत ही उन्हें भी कोरोना कर्फ्यू से राहत देने के निर्देश सीएम योगी न

बिना शर्तों के पालन के नही खुल सकेंगे व्यापारिक प्रतिष्ठान

Image
दुकान खोलने के लिए फर्म के मालिक व सभी कर्मचारियों का कोविड वैक्सिनेशन ज़रूरी     वाराणसी में लगातार कम होती कोरोना मरीज़ों की संख्या से सभी को ये उम्मीद है कि सोमवार से वाराणसी भी प्रदेश के अनलॉक वाले ज़िलों की सूची में शामिल हो जाएगा। खासकर व्यवसाई वर्ग जिनके दुकान और प्रतिष्ठान अभी बंद पड़े हैं वे बेसब्री से इसकी प्रतीक्षा कर रहे हैं। दूसरी तरफ प्रशासन भी मुस्तैद है और अनलॉक प्रक्रिया से पहले सभी बिंदुओं पर मंथन कर रही है ताकि किसी भी तरह की चूक से बचते हुए तीसरी लहर की आशंका से नगरवासियों को बचाया जा सके।      इसी क्रम में जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने शुक्रवार को कैम्प कार्यालय पर चिकित्सा विभाग एवं राजस्व के अधिकारियों के साथ बैठक कर अब तक हुए टीकाकरण की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान जानकारी में आया कि विगत कुछ दिवसों में टीकाकरण में गिरावट आयी है, जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि टीकाकरण हेतु शहर में ग्रुपवार समय सारिणी जारी करते हुए इसको कराया जाय तथा गावों में आशा व एएनएम की ड्यूटी लगायी जा तथा उनके माध्यम से टीकाकरण कराया जाय। टीकाकरण को लेकर वाराणसी जिला प्र

सेफ ज़ोन से एक कदम दूर वाराणसी

Image
  सोमवार से खुल सकते हैं बाज़ार वाराणसी।       जिले में अब कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या कई दिनों से लगातार  50 से कम आने लगी है। शुक्रवार की शाम जारी स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 44 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है।जबकि जनपद में एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है। अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 757 हो गई है। वाराणसी में कोरोना के अब तक कुल 81907 मामले सामने आ चुके हैं।   मेडिकल बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार को होम आइसोलेशन कर रहे कुल 233 मरीज़ों ने कोरोना को मात दी जबकि विभिन्न अस्पतालों से कोरोना से ठीक हुए 10 मरीज़ो को छुट्टी दी गई है। इस प्रकार पिछले 24 घंटे में कुल 243 मरीज स्वस्थ हुए है। आज मिले पॉजिटिव मरीज़ों के बाद जनपद में वर्तमान में 639 एक्टिव कोरोना केस हैं।        इसके मद्देनजर देखा जाए तो सेफ ज़ोन अर्थात 600 के नीचे आने से मात्र 39 मरीज़ ज्यादा है। उम्मीद है कि शनिवार को वाराणसी सेफ ज़ोन में आ जायेगा। जिसके बाद जिलाधिकारी के आदेश की प्रतीक्षा रहेगी। आशा की जाती है कि सोमवार से प्रदेश सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश

एक हफ्ते में गिराए जाएं वाराणसी के जर्जर भवन

Image
 वाराणसी।        आज सुबह काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में जर्जर मकान गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई। इस घटना ने शहर को दहशत में ला दिया। ख़ास तौर पर वाराणसी के पक्के मोहाल के जर्जर मकानों की चिंता शहर को सताने लगी है। जिसके बाद वाराणसी प्रशासन हरकत में आ गया और जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने सभी चिन्हित जर्जर भवनों को एक हफ्ते के अंदर धवस्त करने का आदेश जारी कर दिया।        आज डीएम ने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर कहा है कि शहर में काफी संख्या में जर्जर भवनों का सर्वे नगर निगम द्वारा कराया गया है। उक्त जर्जर भवनों के भवन स्वामियों को ध्वस्तीकरण कराने हेतु पूर्व में नोटिस जारी किया गया है। लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई कार्यवाही नहीं है। वर्तमान में मौसम के दृष्टिगत ऐसे मकानों  में रहने वाले सदस्य एवं आस-पास के घर सुरक्षित नहीं हैं। ऐसी दशा में यह आवश्यक है कि संबंधित भवन स्वामियों द्वारा अपने-अपने जर्जर भवन के ध्वस्तीकरण का कार्य स्वयं के खर्च पर एक सप्ताह में पूर्ण कराया जाए। साथ ही आदेश हुआ है कि यदि भवन स्वामी तय समय में ऐसा नहीं करते हैं तो नगर निगम द्वारा इस कार्य को कराया जाए। साथ ही ख

CBSE के साथ ही ICSE की 12वीं की परीक्षा रद्द

Image
  नई दिल्ली :         CBSE के बाद ICSE बोर्ड ने भी 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी है। काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (ICSE) बोर्ड का कहना है कि 12वीं कक्षाओं की परीक्षाएं कैंसल कर दी गयी है। परीक्षाएं रद्द करने के बाद अंक देने के लिए मूल्यांकन प्रक्रिया के मानदंडों का जल्द फैसला होगा। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी इस फैसले पर खुशी जताई है।        इससे पहले पीएम मोदी की अध्यक्षता में आज सोमवार को हुई हाईलेवल मीटिंग के बाद सीबीएसई की 12वीं की परीक्षाएं रद्द करने का फैसला लिया गया। इस मीटिंग में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और प्रकाश जावेडकर ने भी भाग लिया। पीएम मोदी ने कहा कि छात्रों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा न कराने का निर्णय किया गया है। पीएम मोदी ने कहा कि छात्रों का स्वास्थ्य और सुरक्षा सर्वोपरि और  महत्वपूर्ण है और इससे कतई समझौता नहीं किया जा सकता।        सीबीएसई बोर्ड ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा है कि पिछले प्रदर्शन के आधार पर छात्रों को प्रोमोट किया जाएगा। यदि कोई छात्र इस व्यवस्थ