तेज़ बारिश से क़ब्रिस्तान की दीवार गिरी

 

  • दो घायल,एक गंभीर, दर्जनों दोपहिया वाहन मलबे में दबे
  • वाराणसी के दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के मदनपुरा पुलिस चौकी की घटना


       आज दोपहर हुई तेज़ बारिश के कारण दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के मदनपुरा सगरा बाग़ मस्जिद के सामने क़ब्रिस्तान की लगभग 50 फुट लंबी और 12 फुट ऊंची बाउंड्री वाल अचानक पलट कर गिर गयी। मलबे में दबने से  स्थानीय निवासी आशिक़ अली 24 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें आयुष्मान ट्रामा सेंटर जी टी रोड में भर्ती कराया गया है। एक अन्य के भी घायल होने की सूचना है। जबकि दर्जनों दो पहिया वाहन मलबे में दबे हैं।


        स्थानीय युवकों ने तुरंत मलबा हटाना शुरू किह और आशिक को अस्पताल ले गए। सूचना मिलने पर नगर निगम और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने मौका मुआयना किया और तत्काल एक जेसीबी मंगा कर मलबा हटाने का काम शुरू कराया। 


     
       मदनपुरा पुलिस चौकी प्रभारी शमशाद खान व अन्य पुलिसकर्मी के साथ ही मदनपुरा के पार्षद प्रतिनिधि अरशद लड्डू और पांडेय हवेली पार्षद प्रतिनिधि हारून उर्फ लल्लू, जंगमबाड़ी पार्षद गोपाल यादव हित स्थानीय लोग मलबा हटाने में लगे हुए हैं। क़ब्रिस्तान  से सटा खाली पड़ा एक जर्जर मकान भी क्षतिग्रस्त हुआ है।

       जिस जगह हादसा हुआ है वह एक व्यस्त मार्ग है। और उसी बाउंड्री से सटे चबूतरे पर एक व्यक्ति चाय पान की दुकान भी लगाता है। संयोग कहें कि बारिश के कारण दुकानदार सामने कटरे में जाकर खड़ा हो गया जिससे वह बच गया।

जबकि आशिक़ अली जिसकी उसी के सामने धागा, ज़री आदि की दुकान है, अपनी दुकान पर बैठे थे कि बारिश के बहाव में बाहर रखी उसकी चप्पल बहने लगी। चप्पल उठाने को वो दुकान से उतर कर आगे बढ़ा ही था कि उसके ऊपर दीवार आ गिरी।

        स्थानीय लोगों के अनुसार बाउंड्री वाल में कुछ दिन पहले दरार देखी गयी थी जिसकी सूचना क़ब्रिस्तान के मुतवल्लियों को दे दी गयी थी। मुतवल्लियों का पक्ष नही जाना जा सका, लेकिन एक व्यक्ति ने बताया कि चूंकि ये सार्वजनिक सम्पत्ति है और कई परिवारों के लोगों की मुश्तर्का क़ब्रिस्तान है इसलिए तुरंत मरम्मत संभव नही थी। मरम्मत या नई दीवार बनाने को लेकर ज़िम्मेदारों में बात चीत का दौर चल रहा था कि आज अचानक तेज़ बारिश में दीवार गिरने की दुर्घटना हो गई।




Comments

Popular posts from this blog

सीबीएसई ने जारी की 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट

नज़ीर बनारसी की जयंती पर काशी में होगा नामचीन शायरों का जुटान

सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए होगा सामूहिक प्रयास