पूर्वांचल हज सेवा समिति का चुनाव सम्पन्न
- हाजी रईस अहमद एडवोकेट अध्यक्ष, डॉ. अकबर अली महासचिव बने
पूर्वांचल हज सेवा समिति की चुनावी मीटिंग कल शाम बाज़ार सदानंद स्थित हाजी मोहम्मद ज़ुबैर के आवास पर हुयी। मीटिंग की शुरुआत क़ुरआन के पवित्र पाठ से की गई। समिति के पूर्व अध्यक्ष व संरक्षक मौलाना रेयाज़ क़ादरी ने समिति के उद्देश्य, उसकी अबतक की सेवाओं और चुनाव संबंधित नियमों पर संक्षेप में प्रकाश डाला।
इसके बाद शुरू हुई चुनाव प्रक्रिया में हाजी ज़ुबैर ने हाजी रईस अहमद एडवोकेट का नाम अध्यक्ष पद के लिए पेश किया जिसे सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई। उपस्थित सदस्यों ने अध्यक्ष हाजी रईस अहमद एडवोकेट को अपनी टीम स्वयं चुनने का अधिकार दिया। जिसपर उन्होंने महासचिव पद के लिये डॉ. अकबर अली, उपाध्यक्ष पद पर हाजी मोहम्मद ज़ुबैर व हाजी अहमद अली पप्पू को चुना। डॉ. अमीन और अब्दुल अहद को सचिव नामज़द किया। तारीक़ हसन बबलू को कोषाध्यक्ष जबकि तलत महमूद को ऑडिटर की पद के लिये चुना। जबकि अदनान खान व हाजी ओकास अंसारी को मीडिया सचिव मनोनीत किया। अध्यक्ष सहित अधिकतर पदाधिकारी का ये दूसरा कार्यकाल होगा।
कार्यकारिणी के अन्य सदस्यों के लिए मौलाना रेयाज़ अहमद कादरी, साबिर अराफात, शमसुल आरफीन, डॉ. नसीम, चौधरी अब्दुल्ला, अख्तर हुसैन, कमाल अंसारी, हाजी मुन्नू, रेयाज़ अहमद राजू, हाजी बाबूलाल, अब्दुल क़य्यूम, गुलाम दस्तगीर, इक़बाल गुड्डू, डॉ. अज़फर सिद्दीकी, आफताब तब्बू को मनोनीत किया। उपस्थित सदस्यों ने इस चयन का अनुमोदन किया।
विदित हो कि 2007 में काशी से काबा की सीधी उड़ान सेवा शुरू होने के बाद से पूर्वांचल हज सेवा समिति हाजियों के आवेदन फॉर्म भरने, उनकी ट्रेनिंग और टीकाकरण के साथ ही हाजियों के प्रस्थान व आगमन के समय अस्थायी हज हाउस से लेकर एयरपोर्ट तक हाजियों की सेवा और प्रशासन का सहयोग करती चली आ रही है।
Comments
Post a Comment