CBSE के साथ ही ICSE की 12वीं की परीक्षा रद्द
इससे पहले पीएम मोदी की अध्यक्षता में आज सोमवार को हुई हाईलेवल मीटिंग के बाद सीबीएसई की 12वीं की परीक्षाएं रद्द करने का फैसला लिया गया। इस मीटिंग में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और प्रकाश जावेडकर ने भी भाग लिया। पीएम मोदी ने कहा कि छात्रों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा न कराने का निर्णय किया गया है। पीएम मोदी ने कहा कि छात्रों का स्वास्थ्य और सुरक्षा सर्वोपरि और महत्वपूर्ण है और इससे कतई समझौता नहीं किया जा सकता।
सीबीएसई बोर्ड ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा है कि पिछले प्रदर्शन के आधार पर छात्रों को प्रोमोट किया जाएगा। यदि कोई छात्र इस व्यवस्था से संतुष्ट नही होगा तो उसे परीक्षा में बैठना पड़ेगा।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस फैसले को सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने कोविड संक्रमण के दृष्टिगत सीबीएसई की 12वीं बोर्ड परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया है जो कि सराहनीय है।यह निर्णय देश भर के छात्रों की स्वास्थ्य सुरक्षा की दिशा में बढ़ाया गया महत्वपूर्ण कदम है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उन्हें खुशी है कि 12वीं कक्षा की सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। हम सभी बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर बेहद चिंतित थे। वहीं डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि मुझे बहुत ख़ुशी है कि देश के 1.5 करोड़ बच्चों को परीक्षा के तनाव से मुक्ति मिली। कई अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी परीक्षाएं रद्द करने की गुहार लगाई थी।
गौरतलब है कि 14 अप्रैल को सरकार ने सीबीएसई की 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं रद्द करने का ऐलान किया था। साथ ही 12वीं क्लास की परीक्षा टालने पर मुहर लगाई थी। तभी से अनिश्चितता के बादल छाए हुए थे। लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के बाद तीसरी की आशंका और बच्चों के लिए अभी तक कोरोना का टीका न तैयार हो पाने को देखते हुए चौतरफा मांग उठ रह थी कि 12वीं सीबीएसई की परीक्षाएं भी रद्द की जाएं। सुप्रीम कोर्ट में भी इन परीक्षाओं को रद्द करने के लिए याचिका दायर की गयी थी और इस पर 3 जून को आगे सुनवाई होनी थी।
Comments
Post a Comment