306 को लगाई गई covishield vaccine
- मदनपुरा, बजरडीहा में टीकाकरण के लिए और कैम्प लगाने की ज़रूरत
वाराणसी।
कोरोना महामारी से बचाव के लिए सरकार द्वारा शुरू किए गए टीकाकरण अभियान में तमाम नकारात्मक और भ्रामक अफवाहों के बावजूद लोगों में टीकाकरण को लेकर जागरूकता बढ़ी है। टीकाकरण को लेकर मुस्लिम समाज भी अफवाहों से भ्रमित था लेकिन संभ्रांत और जागरूक लोगों के आह्वाहन पर बनारस साड़ी डीलर्स एसोसिएशन के सहयोग से मदरसा जामिया रहमानिया में एक सप्ताह के लिए कोविड टीकाकरण का कैम्प लगाया गया। जिसका उदघाटन जिलाधिकारी व मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा 15 जून को किया गया था। बारिश के कारण दो दिन के व्यवधान के बावजूद कल समाप्त हुए कैम्प में 306 लोगों को कोविशिल्ड का टीकाकरण किया गया। सोशल मीडिया के द्वारा लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक और प्रेरित करने का नतीजा ये हुआ कि लोग टीकाकरण के लिए मदनपुरा और बजरडीहा में और कैम्प की मांग कर रहे है। कैम्प के संयोजक अब्दुल्ला मंसूर ने बताया कि लोग आज भी मदरसे में टीकाकरण के लिए आये थे जिन्हें इस आश्वासन के साथ लौटाया गया कि प्रशासन से बात कर बहुत जल्द मुहल्ले में टीकाकरण का कैम्प लगाया जाएगा जिसकी सूचना दी जाएगी। उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया कि मदनपुरा के साथ बजरडीहा में भी टीकाकरण के लिए कैम्प लगाया जाए।
वैक्सिनेशन के लिए अपनी बारी की प्रतीक्षा करते पुरूष व महिलाएं 👇
Comments
Post a Comment