एक हफ्ते में गिराए जाएं वाराणसी के जर्जर भवन

 वाराणसी।

       आज सुबह काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में जर्जर मकान गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई। इस घटना ने शहर को दहशत में ला दिया। ख़ास तौर पर वाराणसी के पक्के मोहाल के जर्जर मकानों की चिंता शहर को सताने लगी है। जिसके बाद वाराणसी प्रशासन हरकत में आ गया और जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने सभी चिन्हित जर्जर भवनों को एक हफ्ते के अंदर धवस्त करने का आदेश जारी कर दिया।


       आज डीएम ने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर कहा है कि शहर में काफी संख्या में जर्जर भवनों का सर्वे नगर निगम द्वारा कराया गया है। उक्त जर्जर भवनों के भवन स्वामियों को ध्वस्तीकरण कराने हेतु पूर्व में नोटिस जारी किया गया है। लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई कार्यवाही नहीं है। वर्तमान में मौसम के दृष्टिगत ऐसे मकानों  में रहने वाले सदस्य एवं आस-पास के घर सुरक्षित नहीं हैं। ऐसी दशा में यह आवश्यक है कि संबंधित भवन स्वामियों द्वारा अपने-अपने जर्जर भवन के ध्वस्तीकरण का कार्य स्वयं के खर्च पर एक सप्ताह में पूर्ण कराया जाए। साथ ही आदेश हुआ है कि यदि भवन स्वामी तय समय में ऐसा नहीं करते हैं तो नगर निगम द्वारा इस कार्य को कराया जाए। साथ ही खर्च की वसूली संबंधित भवन स्वामी से कराया जाए। इसके साथ ही अभी तक जिन जर्जर भवनों को नोटिस नहीं दिया गया है उन्हें दो दिन के अंदर नोटिस निर्गत करते हुए ध्वस्तीकरण की कार्यवाही पूर्ण कराई जाए। इस क्रम में डीएम ने निर्देशित किया है कि जर्जर भवनों के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही एक सप्ताह में पूर्ण कराना सुनिश्चित करायें। इसके साथ ही डीएम ने ये रिपोर्ट मांगी है कि जोनवार ऐसे कितने भवनों को तकनीकी नोटिस दिया जा चुका है और कितना लंबित है?


Comments

Popular posts from this blog

सीबीएसई ने जारी की 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट

नज़ीर बनारसी की जयंती पर काशी में होगा नामचीन शायरों का जुटान

सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए होगा सामूहिक प्रयास