सऊदी के बाहर के लोग इस साल भी नही जा सकेंगे हज पर
- सऊदी नागरिक और वहां रह रहे विदेशी नागरिक को ही हज की अनुमति
- 60 हज़ार की संख्या में करेंगे हज
- कोविड वैक्सीन लेने वालों को ही अनुमति
हज 1442/2021 को लेकर तमाम चर्चाओं और क़ायसबाज़ियों को खत्म करते हुए सऊदी अरब सरकार के हज व उमरा के डिप्टी मिनिस्टर डॉक्टर अब्दुल फत्ताह बिन सुलेमान मशात ने आज एलान किया कि महामारी के दृष्टिगत और महामारी के फैलाव को रोकने और हाजियों की सेहत व सलामती के मद्देनजर इस साल 1442 हिजरी 2021 ईस्वी के हज के लिए भी सऊदी से बाहर मुल्कों के लोगों को हज के लिए नही बुलाया जाएगा। केवल सऊदी अरब के नागरिक और सऊदिया में रह रहे विभिन्न देशों के नागरिकों को ही हज करने की अनुमति दी जाएगी। जिनकी अधिकतम संख्या साठ हजार होगी। उन्होंने कहा कि अधिक भीड़ से महामारी के प्रसार का खतरा बना रहेगा जिसके मद्देनज़र ये फैसला लिया गया है।
इसके साथ ही उन्होंने हाजियों के लिए कुछ मानक और दिशा निर्देश जारी किए हैं जिनको पूरा करने वाले ही हज के लिए आवेदन कर सकेंगे। जिसके अनुसार 18-65 आयु वर्ग के वे लोग जो पिछले 6 महीने में किसी गंभीर बीमारी के कारण अस्पतालों में भर्ती न हुए हों, और वे लोग जिन्होंने कोविड वैक्सीन की एक डोज़ लेने के बाद 14 दिन गुज़ार लिया हो हज के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन के लिए वेबसाइट 24 घंटे में ओपन हो जाएगी जिसपर इच्छुक लोगों को दो चरणों में रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
मालूम हो कि आम हालात में दुनिया भर से लगभग 25 लाख लोग हज अदा करते हैं। जबकि केवल रमज़ान के महीने में 50 लाख से अधिक लोग उमरा अदा करते हैं।
Comments
Post a Comment