McAfee ऐंटीवायरस के आविष्कारक John Macefee ने जेल में की आत्महत्या
ब्रिटिश मूल के अमेरिकन कंप्यूटर प्रोग्रामर व ऐंटीवायरस सॉफ्टवेयर मैकेफी के आविष्कारक व संस्थापक जॉन मैकेफी बुधवार को स्पेन के बारसिलोना की जेल में मृत पाए गए हैं। वे 75 वर्ष के थे। कुछ घंटे पहले ही स्पेन की एक अदालत ने कर चोरी के मामले में मैकेफी को अमेरिका प्रत्यर्पित करने की मंजूरी दी थी। स्पैनिश न्याय विभाग का कहना है कि घटित घटनाएं इशारा करती हैं कि मैकेफी ने आत्महत्या की है।
मालूम हो कि जॉन मैकेफी को बार्सिलोना एयरपोर्ट से अक्तूबर 2020 में उस समय गिरफ्तार किया गया था जब वे ब्रिटिश पासपोर्ट के साथ बार्सिलोना एयरपोर्ट पर इस्तांबुल के लिए फ्लाइट पकड़ रहे थे।
Comments
Post a Comment