McAfee ऐंटीवायरस के आविष्कारक John Macefee ने जेल में की आत्महत्या

  



        ब्रिटिश मूल के अमेरिकन कंप्यूटर प्रोग्रामर व ऐंटीवायरस सॉफ्टवेयर मैकेफी के आविष्कारक व संस्थापक जॉन मैकेफी बुधवार को स्पेन के बारसिलोना की जेल में मृत पाए गए हैं। वे 75 वर्ष के थे। कुछ घंटे पहले ही स्पेन की एक अदालत ने कर चोरी के मामले में मैकेफी को अमेरिका प्रत्यर्पित करने की मंजूरी दी थी। स्पैनिश न्याय विभाग का कहना है कि घटित घटनाएं इशारा करती हैं कि मैकेफी ने आत्महत्या की है।


       एंटीवायरस के गुरु कहे जाने वाले जॉन मैकेफी पर 2014 और 2018 के बीच जानबूझकर टैक्स रिटर्न दाखिल न करने और इनकम टैक्स न भरने का आरोप है। कहा जाता है कि उस दौरान अपने जीवन की कहानी के अधिकार बेचने और क्रिप्टो करंसी से उनको लाखों की कमाई हुई थी। अगर उनपर दोष साबित हो जाता तो 30 साल तक की जेल हो सकती थी।

    मालूम हो कि जॉन मैकेफी को बार्सिलोना एयरपोर्ट से अक्तूबर 2020 में उस समय गिरफ्तार किया गया था जब वे ब्रिटिश पासपोर्ट के साथ बार्सिलोना एयरपोर्ट पर इस्तांबुल के लिए फ्लाइट पकड़ रहे थे।



Comments

Popular posts from this blog

सीबीएसई ने जारी की 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट

नज़ीर बनारसी की जयंती पर काशी में होगा नामचीन शायरों का जुटान

सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए होगा सामूहिक प्रयास