Posts

Showing posts from May, 2021

वाराणसी में कोरोना कर्फ्यू के बीच मिली छूट

Image
  वाराणसी में अब चार बजे तक खुलेंगी दुकानें अब खुलेंगी घड़ी, मोबाइल, चश्मा और स्टेशनरी की भी दुकानें   मुख्य सचिव महोदय, उत्तर प्रदेश शासन, गृह (गोपन) अनुभाग-3, लखनऊ के शासनादेश संख्याः 729/2021-सीएक्स-3, दिनांकः 30 मई, 2021 द्वारा कोरोना कर्फ्यू के दृष्टिगत गतिविधियों को प्रारम्भ किये जाने संबंधी शासनादेश में उल्लेख किया गया है कि जिन जनपदों में कोरोना के सक्रिय केस की संख्या दिनांकः 30.05.2021 को 600 से अधिक है, उन 20 जनपदों में फिलहाल कोई छूट अनुमन्य नहीं होगी तथा आंशिक लाॅकडाउन जारी रहेगा। इन 20 जनपदों में वाराणसी भी ऐसा जनपद है जहां कोरोना के सक्रिय केस की संख्या 600 से अधिक है। अतः जनपद वाराणसी में भी लाॅकडाउन आगे जारी रहेगा।       अतः मैं कौशल राज शर्मा, जिला मजिस्ट्रेट, वाराणसी महामारी अधिनियम 1897 व राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियिम-2005 के अन्तर्गत प्रदत्त अधिकार का उपयोग करते हुए शासन के निर्देशों के क्रम में निम्नलिखित निर्देश पारित करता हूँ, जो जनपद वाराणसी के सम्पूर्ण क्षेत्र में अग्रिम आदेशों तक प्रभावी रहेंगे:- जनसामान्य व उनके वाहनों का आवागमन व जनसामान्य का मेडिक

UP में एक जून से शुरू होगी अनलॉक की प्रक्रिया

Image
उत्तर प्रदेश में एक तारीख से कोरोना कर्फ्यू में आंशिक ढील एक्टिव केस वाले जिलों में राहत नहीं यूपी में अब और नहीं बढ़ाया जाएगा कोरोना कर्फ्यू सरकार रवि‍वार को जारी करेगी नयी गाइडलाइन्‍स    लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को टीम-9 के साथ समीक्षा बैठक में कोरोना कर्फ्यू पर प्रमुखता से चर्चा की और इस दौरान कोरोना कर्फ्यू में ढील देने पर सहमति बनी। प्रदेश में नाइट कर्फ्यू फिलहाल लागू रहेगा।        मालूम हो कि कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर के बढ़ते मामलों के कारण एक मई से प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू लागू किया गया था जिसे साप्ताहिक समीक्षा के आधार पर 31 मई तक बढ़ाया गया है।      जिसमें एक जून से आंशिक ढील दिए जाने की संभावना है। ये ढील अधिक एक्टिव केस वाले जिलों में फिलहाल नहीं मिलेगी।        विश्वस्त सूत्रों के अनुसार उत्तर प्रदेश में सभी जगह 33 प्रतिशत उपस्थिति के साथ सरकारी तथा प्राइवेट कार्यालय भी खोले जाएंगे। प्रदेश में नाइट कर्फ्यू फिलहाल लागू रहेगा। इसमें रात आठ बजे से अगले दिन सुबह सात बजे तक तमाम पाबंदियां जारी रहेंगी।                मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने

UP बोर्ड की 10वीं की परीक्षा रद्द, 12वीं पर फैसला जुलाई में

Image
  लखनऊ :        UP बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षाएं कोरोना के कारण रद्द कर दी गई हैं, जबकि 12वीं कक्षा के लिए  जुलाई में फैसला लिया जाएगा। यूपी सरकार ने कहा  है कि हालात ठीक हुए तो इंटर के बोर्ड इम्तेहान जुलाई के दूसरे हफ्ते में होंगे। इस तरह कक्षा 6 से कक्षा 11 तक के छात्रों को बिना इम्तेहान के अगले दर्जे में प्रमोट कर दिए जाएंगे। अगर इंटर के इम्तेहान होंगे तो केवल डेढ़ घंटे का होगा और सिर्फ 3 सवालों का जवाब देना होगा। यूपी में कोरोना वायरस के मामलों में कमी के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने ये फैसला लिया है।       माना जा रहा है कि सरकार कोरोना के केस में कमी के बावजूद कोई जोखिम नहीं लेना चाहती, खासकर बच्चों के मामले में। विशेषज्ञों ने पहले ही यह आशंका जताई है कि कोरोना की तीसरी लहर में बच्चे बड़े पैमाने पर निशाने पर आ सकते हैं। इसलिए लाखों बच्चों की सेहत और सुरक्षा के मद्देनजर यह निर्णय किया गया है।       मालूम हो कि सीबीएसई बोर्ड ने पहले ही अपने 10वीं बोर्ड की परीक्षाओं को रद्द कर दिया है। जबकि 12वीं कक्षा की परीक्षाओं को लेकर अभी कोई फैसला नहीं किया है। सीबीएसई की परीक्षा

वर्ष 2021 का पहला चंद्रग्रहण आज

Image
  ये सार्वभौमिक सत्य (Universal truth) है कि चंद्रग्रहण सिर्फ पूर्णिमा के दिन अर्थात जब चौदहवीं का चांद होता है तब होता है। आज आम दिनों के मुकाबले 7% बड़ा दिखेगा चंद्रमा। 16% अधिक होगी आम दिनों के मुकाबले चमक नई दिल्ली।     साल 2021 का पहला चंद्र ग्रहण 26 मई 2021 को वैशाख मास की पूर्णिमा के दिन पड़ेगा। साल का पहला चंद्र ग्रहण वैसे तो पूर्ण ग्रहण है लेकिन भारत में ये उपछाया ग्रहण की तरह दिखेगा। इस साल का पहला चंद्र ग्रहण भारतीय समय के अनुसार दोपहर 2 बजकर 17 मिनट पर शुरू होगा और शाम 7 बजकर 19 मिनट पर खत्म होगा।       खगोलीय घटना में रुचि रखने वाले लोग 26 मई  2021 को पूर्ण चंद्र ग्रहण देख सकेंगे।  इस घटना को ब्लड मून भी कहा जाता है क्योंकि इसमें चंद्रमा थोड़ा लाल-नारंगी रंग का दिखाई देता है। गौरतलब है कि 21 जनवरी 2019 के बाद पहली बार पूर्ण चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है।               इस साल का पहला पूर्ण चंद्र ग्रहण कई मायनों में दुर्लभ है। ये ग्रहण वाले दिन सुपरमून कहलाएगा और ब्लड रेड रंग का होगा। ये दोनों संयोग कई सालों में एक बार आता है। वैज्ञानिकों के अनुसार इसे सुपर लूनर इवेंट कहा जाता ह

चक्रवात यास को लेकर वाराणसी में भी एलर्ट

Image
DM वाराणसी ने जारी किया सतर्कता और बचाव के आवश्यक निर्देश 26 व 27 मई, 2021 के मध्य गर्जन के साथ बिजली चमकने एवं तेज हवा चलने की सम्भावना के दृष्टिगत क्या करें और क्या न करें चक्रवात से सम्बन्धित किसी नुकसान की सूचना, चक्रवात से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने तथा सहायता हेतु 0542-2221937, 2221939, 2221941, 2221942, 2221944 एवं टोल फ्री नंबर-1077 नम्बरों पर सम्पर्क करें। वाराणसी।  भारत मौसम विज्ञान केन्द्र द्वारा आगामी 26 व 27 मई, 2021 के मध्य गर्जन के साथ बिजली चमकने एवं तेज हवा चलने की सम्भावना व्यक्त की गयी है, जिसका असर जनपद वाराणसी में भी देखने को मिल सकता है। उक्त के दृष्टिगत आम-जनमानस हेतु आवश्यक है कि आंधी तूफान/चक्रवात से पहले क्या करें आदि की जानकारी हो। शांत रहें, घबराएं नही व अफवाहों पर ध्यान न दें। सम्पर्क क्षेत्र में बने रहने के लिए अपने मोबाइल फोन चार्ज रखें, मोबाइल एसएमएस का इस्तमाल करें।         मौसम की अद्यतन जानकारी के लिए रेडियो सुनें, टीवी देखें व समाचार पत्र पढ़ें। अपने जरूरी कागजात व कीमती सामान एक जलरोधक थैले में रखें। एक आपदा किट अवश्य तैयार रखें, जिसमें सुरक्षित

खतरनाक होता जा रहा चक्रवाती तूफान यास

Image
ओडिशा-बंगाल में भारी बारिश शुरू आज 25 मई को बंगाल के नैहाटी और हालिशहर में आये बवंडर से 40 घर क्षतिग्रस्त हो गए, बिजली के खंभे और कई पेड़ उखड़ गए। ओडिशा के धामरा और पारादीप में तेज हवा के साथ  शुरू हुई बारिश से कई पेड़ उखड़ गए। ओडिशा के केंद्रपाड़ा, जगतसिंहपुर, भद्रक और बालासोर को सबसे ज़्यादा जोखिम वाला क्षेत्र घोषित किया गया है। ओडिशा में ढाई लाख जबकि बंगाल में 9 लाख लोगों को सुरक्षित आश्रय स्थलों पर पहुंचाया गया है। कोलकाता हवाई अड्डा 26 मई की सुबह 8:30 से रात 7:45 बजे तक बंद रहेगा। केन्द्र राज्य सरकारों के साथ मिलकर हालात पर रखे है नज़र तूफान से अप्रभावित इलाक़ों से NDRF की टीमें बंगाल व ओडिशा भेजी गई हैं। वाराणसी से भी भेजी गई है NDRF की 5 टीमें     देश एक और चक्रवाती तूफान के संकट में है। बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र अब खतरनाक तूफान में बदल गया है। ताजा खबरों के मुताबिक़ बंगाल की खाड़ी में उत्पन्न चक्रवात यास लगातार खतरनाक होता हुआ पश्चिम-उत्तर पश्चिम दिशा में बढ़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में इसके अति गंभीर श्रेणी के चक्रवात में परिवर्तित होने का अंदेशा है। 2

वाराणसी के लिये नई गाइडलाइंस जारी

Image
मामूली संशोधन के साथ DM वाराणसी की नई गाइडलाइंस जारी वाराणसी।  ज़िलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने जनपद वाराणसी में लागू आंशिक कोरोना कर्फ्यू को 31 मई की प्रातः 07.00 बजे तक बढ़ा दिया है। इस तरह वाराणसी जनपद के संपूर्ण क्षेत्र में आंशिक कोरोना कर्फ्यू 31 मई की प्रातः 07.00 बजे तक प्रभावी रहेगा। इस दौरान जनसामान्य व उनके वाहनों का आवागमन व जनसामान्य का घर से बाहर निकलना तथा सभी व्यापारिक व व्यवसायिक गतिविधियां प्रतिबंधित रहेंगी।         जिलाधिकारी ने बताया कि कोरोना कर्फ्यू के दौरान जनपद वाराणसी में समस्त प्रकार की दुकान, शाॅपिंग काॅम्प्लेक्स, माॅल, व्यापारिक प्रतिष्ठान, धार्मिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे तथा किसी भी तरह की सार्वजनिक व धार्मिक गतिविधियां प्रतिबंधित रहेगी। इस दौरान दूध, सब्जी, ब्रेड, फल, बेकरी के सभी उत्पादों के आउटलेट, भोजन सामग्री की दुकानें, अनाज-गल्ले की रिटेल दुकानें, मिठाई की दुकानें, आबकारी दुकानें, सब्जी मण्डी व फल मण्डी आदि अपरान्ह 01.00 बजे तक सोशल डिस्टेंसिंग के पालन तथा सेनेटाइजर एवं मास्क के प्रयोग की अनिवार्यता के साथ खोली जा सकती हैं। जनपद में चल रहे निर्माण कार्योें

UP में 31 मई तक जारी रहेगा कोरोना कर्फ्यू

Image
लखनऊ। 31 मई तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेशवासियों के जीवन और जीविका को सुरक्षित रखने के लिए संकल्पित है। इसी भावना के साथ हमने कोविड की इस द्वितीय लहर में आंशिक कोरोना कर्फ्यू की नीति अपनाई है। प्रदेशव्यापी आंशिक कोरोना कर्फ्यू के सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं। संक्रमण की चेन तोड़ने में इससे आशातीत सहायता मिल रही है।  प्रदेशवासियों की ओर से भी भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है।  एक्टिव केस लगातार कम हो रहे हैं।  ऐसे में 31 मई की प्रातः 07 बजे तक आंशिक कोरोना कर्फ्यू को विस्तार दिए जाने का निर्णय लिया जा रहा है।  वैक्सीनेशन, औद्योगिक गतिविधियों, मेडिकल सम्बन्धी कार्य आदि आवश्यक अनिवार्य सेवाएं यथावत जारी रहेंगी।              यूपी में कोरोना कर्फ्यू एक सप्ताह अर्थात 31 मई की सुबह सात बजे तक बढ़ा दिया गया है। इसके दौरान सारे प्रतिबंध पूर्ववत लागू रहेंगे। उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना कर्फ्यू (आंशिक लॉकडाउन) को 31 मई की सुबह 7 बजे तक के लिए बढ़ा दिया है। इससे पहले इसे 24 मई तक के लिए बढ़ाया गया था। यूपी सरकार ने कोरोना के मामलों में कमी के बावजूद सतर्कता बरतते हुए लॉकडाउन

Covishield वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित–डा. अकबर अली

Image
  गर्भवती महिलाओं को छोड़ सभी लगवाएं वाराणसी।       2019 में चीन में जन्मी बीमारी कोविड-19 ने देखते देखते लगभग पूरी दुनिया को अपने चपेट में ले लिया। मार्च 2020 में कोरोना के विकराल रूप के कारण भारत में भी लॉक डाउन की सख्त पाबंदियाँ लगाना पड़ा था। हमारे शहर वाराणसी ने भी पिछले साल अक्टूबर महीने में कोरोना पर काबू पा लिया था। लेकिन इस वर्ष फरवरी में विश्व के कुछ देशों में कोरोना की दूसरी लहर ने आतंक मचाना शुरू किया और भारत भी उससे बच न सका। केंद्र और राज्य सरकारें सीमित संसाधनों के बावजूद इसपर काबू पाने में सफलता हासिल करने की ओर अग्रसर हैं हालांकि कोरोना से  अत्यधिक मौतों ने कई सवाल भी खड़े किए हैं।          कोरोना की पहली लहर के समय ही अनेक देशों के साथ भारत ने भी इसकी वैक्सीन पर काम शुरू कर दिया था और भारत ने कोविशिल्ड और कोवाक्सिन के रूप में कोरोना का टीका विकसित भी कर लिया है और तमाम प्रयोगों के बाद इसका लगना भी शुरू हो गया है। लेकिन हर नई चीज में भ्रम पैदा करने वालों ने कोरोना वैक्सीन के बारे में भी अनेकों प्रकार के दुष्प्रचार कर लोगों में भ्रम पैदा कर दिया जिससे लोग वैक्सीनेशन से बच

वाराणसी के लिए कोरोना कर्फ्यू की नई गाइडलाइंस जारी

Image
 अपर मुख्य सचिव, गृह (गोपन) अनुभाग-3, उ0प्र0 शासन, लखनऊ के पत्र संख्याः 861/ 2021-सीएक्स-3, दिनांकः 15 मई, 2021 द्वारा जनपद में लागू आंशिक कर्फ्यू को दिनांकः 24.05.2021 की प्रातः 07.00 बजे तक लागू कर दिया गया है।            अतः मैं कौशल राज शर्मा, जिला मजिस्ट्रेट, वाराणसी महामारी अधिनियम 1897 व राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियिम-2005 के अन्तर्गत प्रदत्त अधिकार का उपयोग करते हुए शासन के निर्देशों के क्रम में निम्नलिखित निर्देश पारित करता हूॅं, जो जनपद वाराणसी के सम्पूर्ण क्षेत्र में दिनांकः 24.05.2021 की प्रातः 07.00 बजे तक प्रभावी रहेंगे:- 1.   जनसामान्य व उनके वाहनों का आवागमन व जनसामान्य का घर से बाहर निकलना तथा सभी व्यापारिक व व्यवसायिक गतिविधियों को प्रतिबन्धित किया जाता है।  2. जनपद वाराणसी में समस्त प्रकार की दुकान, शाॅपिंग काॅम्प्लेक्स, माॅल, व्यापारिक प्रतिष्ठान, धार्मिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे तथा किसी भी तरह की सार्वजनिक व धार्मिक गतिविधियां प्रतिबंधित रहेगी।  3.  इस दौरान दूध, सब्जी, ब्रेड, फल, बेकरी के सभी उत्पादों के आउटलेट, भोजन सामग्री की दुकानें, अनाज-गल्ले की रिटेल दुकाने

UP में 24 मई तक बढ़ाया गया लॉक डाउन

Image
 लखनऊ।       उत्तरप्रदेश में जारी लॉकडाउन को अब 24 मई सुबह 7 बजे तक के लि‍ये बढ़ा दि‍या गया है। इस दौरान पहले की तरह ही सभी पाबंदियां लागू रहेंगी। पहले इसकी मि‍याद सोमवार 17 मई 2021 को सुबह 7 बजे तक ही थी। शनि‍वार शाम पांच बजे वीडि‍यो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरि‍ये हुई मंत्री परि‍षद् की बैठक में इस बात पर फैसला लि‍या गया है कि‍ लॉकडाउन को 24 मई तक के लि‍ये बढ़ाया जाए।        सीएम योगी आदि‍त्‍यनाथ की अध्यक्षता में आज शनि‍वार शाम 5 बजे हुई मंत्री परि‍षद् की बैठक में सभी कैबिनेट मंत्री, राज्य मंत्री एवं स्वतंत्र प्रभार मंत्री शामि‍ल हुए। इस अहम बैठक में कोवि‍ड मैनेजमेंट की समीक्षा के साथ ही लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर भी नि‍र्णय लि‍या गया है।        वहीं मंत्री परि‍षद् की बैठक में ये भी नि‍र्णय लि‍या गया है कि‍ प्रदेश के पंजीकृत पटरी दुकानदारों को 1000 रूपये मासिक तथा तीन महीने का राशन दि‍या जाएगा, जि‍ससे उन्‍हें गुजर-बसर करने में ज्‍यादा दि‍क्‍कत का सामना न करना पड़े।           दरअसल, प्रदेश में शहरी क्षेत्रों में संक्रमितों की संख्या कम हो रही है साथ ही रिकवरी रेट भी बढ़ रहा है पर गांवों में

वाराणसी में वीकेंड लॉक डाउन समाप्त

Image
  शनिवार और रविवार को भी 1 बजे तक खुल सकेंगी दूध, फल, सब्जी, अनाज और मिठाई की दुकान : DM     कोरोना संक्रमण की रफ्तार थामने के लिए लागू किया गया सप्ताहांत कर्फ्यू अब जिले में लागू नहीं रहेगा। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने सातों दिन के लिए एक समान नियम लागू करने का आदेश जारी किया है। इसमें दूध, फल, सब्जी और अनाज की दुकानों के साथ मिठाई, आबकारी और भोजन सामग्री की दुकानें दोपहर एक बजे तक खुलेंगी। शनिवार से सोमवार तक पहले का आदेश अब समाप्त माना जाएगा। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि 10 मई को जारी आदेश ही अब सप्ताहांत पर भी लागू होंगे। पहले शुक्रवार की रात आठ बजे से मंगलवार की सुबह सात बजे तक दूध, सब्जी, फल के अलावा सभी दुकानों को बंद रखने का आदेश था। औद्योगिक गतिविधियों और हार्डवेयर की दुकानों को सामान्य दिनों की तरह खोला जा सकेगा। पहले से प्रतिबंधित सभी तरह की दुकान, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, मॉल, व्यापारिक प्रतिष्ठान, धार्मिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। किसी भी तरह की सार्वजनिक व धार्मिक गतिविधियां नहीं होंगी। चिकित्सा सुविधाओं से जुड़े अस्पताल, दुकान, जांच केंद्र,  एम्बुलेंस, मेडिकल सप

हाजी रहमतुल्लाह के निधन पर ऑनलाइन शोक सभा का आयोजन

  वाराणसी।         ऑल इंडिया हैण्डलूम हाउस के चेयरमैन बाक़राबाद निवासी वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता हाजी रहमतुल्ला अंसारी (टाई वाले) के निधन पर सामाजिक संस्था सुल्तान क्लब ने वर्चुअल ऑनलाइन शोक सभा के द्वारा दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में बोलते हुए सुल्तान क्लब के अध्यक्ष डॉ एहतेशामूल हक़ ने कहा कि मरहूम हाजी रहमतुल्ला अंसारी हुस्ने अखलाक और मिल्ली ख़िदमात के कारण बनारस और  आसपास के लोगों के दिलों पर राज करते थे। आप लोगों के साथ बहुत मोहब्बत से मिला करते और रास्ते मे मिलने वाले बच्चों और बुज़ुर्गों सभी को आप सलाम करते और कुशलक्षेम जानते। आपको सुल्तान क्लब से ख़ास लगाव था, आप संस्था की बेहतरी के लिए आवश्यक सलाह देते रहते थे। अन्य वक्ताओं ने आपके निधन को समाज की अपूर्णीय क्षति बताया। मालूम हो कि ऑल इंडिया हैंडलूम हाउस के चेयरमैन सहित कई  सामाजिक और शिक्षण संस्थाओ के संरक्षक हाजी रहमतुल्लाह का पिछले बुधवार को 85 वर्ष की आयु में निधन हो गया था।        वर्चुअल सभा के अंत मे मरहूम के लिए मग़फ़िरत की दुआ की  गई, और उनके परिवार के सदस्यों के साथ सहानुभुति व्यक्त की गई।       ऑनलाइ

वाराणसी के लिए संशोधित गाइडलाइंस जारी

Image
 वाराणसी। कोरोना कर्फ्यू को 17 मई प्रातः 07 बजे तक लागू कर दिया है-जिलाधिकारी औद्योगिक गतिविधियां, हार्डवेयर की दुकान, सरकारी निर्माण कार्य इस प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे। प्रतिबन्धों की अवहेलना किये जाने पर महामारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत कार्यवाही की जाएगी। जनसामान्य व उनके वाहनों का आवागमन व जनसामान्य का घर से बाहर निकलना तथा सभी व्यापारिक व व्यवसायिक गतिविधियों को प्रतिबन्धित किया गया है। दूध, सब्जी, ब्रेड, फल, बेकरी के सभी उत्पादों के आउटलेट, भोजन सामग्री की दुकानें, अनाज-गल्ले की रिटेल दुकानें, मिठाई की दुकानें, आबकारी दुकानें, सब्जी मण्डी/फल मण्डी आदि अपरान्ह 01.00 बजे तक सोशल डिस्टेंसिंग के पालन तथा सेनेटाइजर एवं मास्क के प्रयोग की अनिवार्यता के साथ खोली जा सकती हैं। जिलाधिकारी वाराणसी कौशल राज शर्मा ने वाराणसी के सम्पूर्ण क्षेत्र में 10 मई की प्रातः 07 बजे तक कतिपय प्रतिबंधों के साथ लागू कोरोना कर्फ्यू को शासन के निर्देशानुसार जनपद में आंशिक कोरोना कर्फयू को 17 मई की प्रातः 07 बजे तक लागू कर दिया है।      जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि लागू कोरोना कर्फ्यू के दौरान

आदेश ज़िंदाबाद?

Image
टीम-9 संग बैठक के बाद लॉक डाउन बढ़ाने सहित योगी ने दिए कई निर्देश 20 मई तक ऑनलाइन कक्षाएं भी बंद जानें क्या हैं दिशा निर्देश :- प्रदेशव्यापी आंशिक कोरोना कर्फ्यू के सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं। संक्रमण की चेन तोड़ने में इससे सहायता मिल रही है। प्रदेशवासियों की ओर से भी भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है। एक्टिव केस लगातार कम हो रहे हैं। ऐसे में 17 मई प्रातः 07 बजे तक आंशिक कोरोना कर्फ्यू को विस्तार दिए जाने का निर्णय लिया जा रहा है। वैक्सीनेशन, औद्योगिक गतिविधियों, मेडिकल सम्बन्धी कार्य आदि आवश्यक अनिवार्य सेवाएं यथावत जारी रहेंगी। इस संबंध में विस्तृत गाइडलाइंस जारी कर दी जाए। प्रदेश के सभी सरकारी एवं निजी शैक्षणिक संस्थानों/कोचिंग इंस्टीट्यूट्स में 20 मई तक अवकाश रखा जाए। इस अवधि में ऑनलाइन भी संचालित न की जाएं। विगत 24 घंटे की अवधि में 23,333 नए केस आए हैं, जबकि इसी अवधि में 34,636 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। वर्तमान में प्रदेश में 2,33,981 एक्टिव केस हैं, जो कि बीते 30 अप्रैल की तुलना में 77,000 कम हैं। अब तक 12,54,045 प्रदेशवासियों ने कोरोना को हराकर आरोग्यता प्राप्त की

DM ने किया एम्बुलेंस और शव वाहिनी का किराया निर्धारित

Image
 वाराणसी। 08 may 2021 अब  नही चलेगी एम्बुलेंस चालकों की मनमानी - जिलाधिकारी निर्धारित दर से अधिक किराया लेने वालों पर होगी कठोर कार्यवाही - कौशल राज शर्मा       जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि कोविड-19 से संक्रमित मरीजों के उपचार हेतु उनके आवास अथवा चिकित्सारत हास्पिटल से रेफरल हास्पिटल/कोविड हास्पिटल तक मरीजों को ले जाने हेतु एम्बुलेंस चालकों/ स्वामियों द्वारा मरीजों के परिजनों से मनमानी दर के अनुसार किराया वसूलने की शिकायतें प्राप्त हो रही  हैं। उक्त के दृष्टिगत यह आवश्यक है कि कोविड-19 से संक्रमित रोगियों के उपचार हेतु उपयोग में लाये जाने वाले एम्बुलेंस के किराये की दरें जनपद वाराणसी अन्तर्गत निर्धारित कर दी जायें, जिससे आम जनता को निर्धारित शुल्क पर वाहन/एम्बुलेंस सुगमता से उपलब्ध हो सके।        जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कोविड-19 संक्रमित रोगियों के उपचार हेतु जनपद वाराणसी में एम्बुलेंस के किराये को श्रेणीवार कोविड मरीज हेतु निर्धारित कर दी हैं। उन्होंने बताया कि कोविड मरीजों हेतु ऑक्सीजन रहित एंबुलेंस 20 किलोमीटर की दूरी तक 1500/- तथा उसके पश्चात 15/- प्रति किलोमीटर की दर

प्रोफेसर शकील समदानी नही रहे

Image
अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट ऑफ लॉ (क़ानून विभाग) के डीन प्रोफेसर शकील समदानी साहब का निधन हो गया है। प्रोफेसर समदानी का बनारस से गहरा तअल्लुक़ रहा था। बनारस में आयोजित कई कार्यक्रमों में उन्होंने शिरकत की थी। मुझे खुद उनसे मुलाक़ात का सौभाग्य प्राप्त था। वह हंसमुख स्वभाव के साथ ही संजीदा शख्शियत के मालिक थे। कहने को वे क़ानून के प्रोफेसर थे लेकिन सीरत नबवी पर उनकी रीडिंग ज़बरदस्त थी। छोटी सी मुलाक़ातों में पैगम्बर मोहम्मद साहब के जीवन के कई पहलू से लोगों को अवगत करा देते थे। उनके अंदर खुदा ने एक खूबी ये भी दी थी कि वे अपने स्टूडेंट्स के अंदर गज़ब की खुद एतेमादी (आत्मविश्वास) भर देते थे। प्रोफेसर शकील समदानी मूलरूप से जौनपुर के रहने वाले थे। अल्लाह से दुआ है कि उनकी मग़फ़िरत फरमाए। और घर वालों को सब्र दे।