प्रोफेसर शकील समदानी नही रहे
अलीगढ़।
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट ऑफ लॉ (क़ानून विभाग) के डीन प्रोफेसर शकील समदानी साहब का निधन हो गया है। प्रोफेसर समदानी का बनारस से गहरा तअल्लुक़ रहा था। बनारस में आयोजित कई कार्यक्रमों में उन्होंने शिरकत की थी। मुझे खुद उनसे मुलाक़ात का सौभाग्य प्राप्त था। वह हंसमुख स्वभाव के साथ ही संजीदा शख्शियत के मालिक थे। कहने को वे क़ानून के प्रोफेसर थे लेकिन सीरत नबवी पर उनकी रीडिंग ज़बरदस्त थी। छोटी सी मुलाक़ातों में पैगम्बर मोहम्मद साहब के जीवन के कई पहलू से लोगों को अवगत करा देते थे। उनके अंदर खुदा ने एक खूबी ये भी दी थी कि वे अपने स्टूडेंट्स के अंदर गज़ब की खुद एतेमादी (आत्मविश्वास) भर देते थे। प्रोफेसर शकील समदानी मूलरूप से जौनपुर के रहने वाले थे।
अल्लाह से दुआ है कि उनकी मग़फ़िरत फरमाए। और घर वालों को सब्र दे।
Comments
Post a Comment