UP बोर्ड की 10वीं की परीक्षा रद्द, 12वीं पर फैसला जुलाई में

 



लखनऊ :

       UP बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षाएं कोरोना के कारण रद्द कर दी गई हैं, जबकि 12वीं कक्षा के लिए  जुलाई में फैसला लिया जाएगा। यूपी सरकार ने कहा  है कि हालात ठीक हुए तो इंटर के बोर्ड इम्तेहान जुलाई के दूसरे हफ्ते में होंगे। इस तरह कक्षा 6 से कक्षा 11 तक के छात्रों को बिना इम्तेहान के अगले दर्जे में प्रमोट कर दिए जाएंगे। अगर इंटर के इम्तेहान होंगे तो केवल डेढ़ घंटे का होगा और सिर्फ 3 सवालों का जवाब देना होगा। यूपी में कोरोना वायरस के मामलों में कमी के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने ये फैसला लिया है।

      माना जा रहा है कि सरकार कोरोना के केस में कमी के बावजूद कोई जोखिम नहीं लेना चाहती, खासकर बच्चों के मामले में। विशेषज्ञों ने पहले ही यह आशंका जताई है कि कोरोना की तीसरी लहर में बच्चे बड़े पैमाने पर निशाने पर आ सकते हैं। इसलिए लाखों बच्चों की सेहत और सुरक्षा के मद्देनजर यह निर्णय किया गया है।

      मालूम हो कि सीबीएसई बोर्ड ने पहले ही अपने 10वीं बोर्ड की परीक्षाओं को रद्द कर दिया है।
जबकि 12वीं कक्षा की परीक्षाओं को लेकर अभी कोई फैसला नहीं किया है। सीबीएसई की परीक्षाओं को रद्द करने को लेकर मामला सुप्रीम कोर्ट में भी चल रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

वाराणसी में भी रही गणतंत्र दिवस समारोह की धूम

काशी में जीवंत हुआ गंगा जमुनी तहजीब का नज़ारा

सीबीएसई ने जारी की 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट