हाजी रहमतुल्लाह के निधन पर ऑनलाइन शोक सभा का आयोजन
वाराणसी।
ऑल इंडिया हैण्डलूम हाउस के चेयरमैन बाक़राबाद निवासी वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता हाजी रहमतुल्ला अंसारी (टाई वाले) के निधन पर सामाजिक संस्था सुल्तान क्लब ने वर्चुअल ऑनलाइन शोक सभा के द्वारा दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में बोलते हुए सुल्तान क्लब के अध्यक्ष डॉ एहतेशामूल हक़ ने कहा कि मरहूम हाजी रहमतुल्ला अंसारी हुस्ने अखलाक और मिल्ली ख़िदमात के कारण बनारस और आसपास के लोगों के दिलों पर राज करते थे। आप लोगों के साथ बहुत मोहब्बत से मिला करते और रास्ते मे मिलने वाले बच्चों और बुज़ुर्गों सभी को आप सलाम करते और कुशलक्षेम जानते। आपको सुल्तान क्लब से ख़ास लगाव था, आप संस्था की बेहतरी के लिए आवश्यक सलाह देते रहते थे। अन्य वक्ताओं ने आपके निधन को समाज की अपूर्णीय क्षति बताया। मालूम हो कि ऑल इंडिया हैंडलूम हाउस के चेयरमैन सहित कई सामाजिक और शिक्षण संस्थाओ के संरक्षक हाजी रहमतुल्लाह का पिछले बुधवार को 85 वर्ष की आयु में निधन हो गया था।
वर्चुअल सभा के अंत मे मरहूम के लिए मग़फ़िरत की दुआ की गई, और उनके परिवार के सदस्यों के साथ सहानुभुति व्यक्त की गई।
ऑनलाइन बैठक में, विशेष रूप से मुस्लिम जावेद अख्तर, शमीम रियाज, महबूब आलम, मौलाना अब्दुल्ला, हाफिज मुनीर, अबुल वफा अनसारी, मुख्तार अहमद , मुहम्मद इकराम, अब्दुल रहमान, नसीम-उल-हक, इरफान आदि शामिल रहे। संचालन संस्था के महासचिव एच हसन नन्हे ने किया।
Comments
Post a Comment