खतरनाक होता जा रहा चक्रवाती तूफान यास

ओडिशा-बंगाल में भारी बारिश शुरू

  • आज 25 मई को बंगाल के नैहाटी और हालिशहर में आये बवंडर से 40 घर क्षतिग्रस्त हो गए, बिजली के खंभे और कई पेड़ उखड़ गए।
  • ओडिशा के धामरा और पारादीप में तेज हवा के साथ  शुरू हुई बारिश से कई पेड़ उखड़ गए।
  • ओडिशा के केंद्रपाड़ा, जगतसिंहपुर, भद्रक और बालासोर को सबसे ज़्यादा जोखिम वाला क्षेत्र घोषित किया गया है।
  • ओडिशा में ढाई लाख जबकि बंगाल में 9 लाख लोगों को सुरक्षित आश्रय स्थलों पर पहुंचाया गया है।
  • कोलकाता हवाई अड्डा 26 मई की सुबह 8:30 से रात 7:45 बजे तक बंद रहेगा।
  • केन्द्र राज्य सरकारों के साथ मिलकर हालात पर रखे है नज़र
  • तूफान से अप्रभावित इलाक़ों से NDRF की टीमें बंगाल व ओडिशा भेजी गई हैं।
  • वाराणसी से भी भेजी गई है NDRF की 5 टीमें



    देश एक और चक्रवाती तूफान के संकट में है। बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र अब खतरनाक तूफान में बदल गया है। ताजा खबरों के मुताबिक़ बंगाल की खाड़ी में उत्पन्न चक्रवात यास लगातार खतरनाक होता हुआ पश्चिम-उत्तर पश्चिम दिशा में बढ़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में इसके अति गंभीर श्रेणी के चक्रवात में परिवर्तित होने का अंदेशा है। 26 मई की सुबह 5 बजे तक Yaas cyclone ओडिसा के बालासोर के तट से टकराएगा। दोपहर को ओडिशा के पारादीप और बंगाल के सागर द्वीप के बीच से गुजरने का अनुमान है।



      राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) समेत नौसेना, वायुसेना व केंद्रीय एजेंसियों तथा बंगाल व ओडिशा की सरकारों ने इस चक्रवात से निपटने के लिए युद्धस्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं। NDRF की 115 टीमें 5 राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश में तैनात की गई है, जिसमें 52 टीमें ओडिशा और 45 टीमें बंगाल में तैनात की गई हैं। नौसेना ने राहत कार्यों के लिए चार युद्धपोत और कुछ विमान तैयार कर लिए हैं जबकि वायुसेना भी 11 परिवहन विमानों और 25 हेलीकॉप्टर के साथ मुस्तैद रहेगी वहीं कॉस्ट गार्ड के आई जी ने बताया कि 19 जहाज़ और 4 एयरक्राफ्ट किसी भी हालात से निपटने हेतु एलर्ट मोड पर हैं।
        विभाग ने चेतावनी जारी कर दी कि अगले 24 घंटे में
चक्रवात यास बेहद गंभीर चक्रवात तूफान में तब्दील हो जाएगा। बुधवार को यास बंगाल और ओडिशा के तट पर पहुंचेगा। चक्रवात के टकराने के बाद भारी तबाही से बचने के लिए लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है। वहीं गृह मंत्रालय ने चक्रवात यास से प्रभावित होने वाले सभी राज्यों को आश्वासन दिया है कि मंत्रालय उनकी मदद के लिए 24 घंटे तैयार रहेगा।

Comments

Popular posts from this blog

सीबीएसई ने जारी की 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट

नज़ीर बनारसी की जयंती पर काशी में होगा नामचीन शायरों का जुटान

सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए होगा सामूहिक प्रयास