Posts

Showing posts from June, 2022

लक्सा थाने के पास पेड़ गिरने से पांच घायल

Image
 वाराणसी।        बनारस के लक्सा थाने के पास  काफी पुराना बरगद का पेड़ स्थित था। जो आज दिन में हुई झमाझम बारिश और आंधी के चलते और भी कमजोर हो गया था और रात को करीब साढ़े आठ बजे अचानक गिर गया।  वीडियो में देखें मौके पर मची हाहाकार 👇           उसकी एक बड़ी डॉल गिरने से पेड़ के नीचे दुकान लगाएं आम विक्रेता को चोट लगी जबकि महमूरगंज निवासी स्कूटी सवार राहगीर अजय अग्रवाल गंभीर रूप से घायल हो गए। वहां से गुज़र रही ज्योति यादव 40 वर्ष एवं उनकी पुत्री 12 वर्ष को चोट आई है। वही बिर्दोपुर निवासी विजय भट्टाचार्य गर्दन में चोट लगने से घायल हो गए। कुल घायलों की संख्या 5 बताई जा रही है। साथ ही वहां खड़े तीन दोपहिया वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने की सूचना है।       दबे लोगों की चीख पुकार सुन तत्काल थाने के पुलिसकर्मी और आसपास के लोग दौड़े और पेड़ की डालियां हटा कर उन में दबे लोगों को बाहर निकाला।  घायलों को पास के कौड़िया अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया है। इस दौरान गोदौलिया लक्सा मार्ग पर आवागमन प्रभावित होने से भयंकर जाम की स्थिति बन गयी थी।            मौके पर acp दशाश्वमेध अवधेश पांडेय भी प

स्वस्थ्य समाज से ही स्वस्थ्य राष्ट्र का निर्माण संभव: मौलाना नोमानी

Image
सरकार की स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं को आम जनता तक पहुंचाना ज़रूरी: डॉ. संदीप चौधरी जामिया अस्पताल में कैंसर सरवाइवर्स डे कार्यक्रम का आयोजन वाराणसी।            जामिया अस्पताल पीली कोठी में कैंसर सरवाइवर्स डे का आयोजन कर कैंसर पर विजय पाने वाले 88 मरीजों को प्रमाण पत्र वितरित कर प्रोत्साहित किया गया और उनके उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी गईं।         कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मुफ्ती ए बनारस मौलाना अब्दुल बातिन नोमानी ने कहा कि  वर्तमान परिदृश्य में शिक्षा के साथ उत्तम स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार भी अत्यंत आवश्यक है क्योंकि स्वस्थ्य समाज से ही स्वस्थ्य राष्ट्र की परिकल्पना साकार की जा सकती है। उन्होंने कहा कि समाज के कमजोर वर्ग को हर संभव रियायत के साथ बुनियादी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना मौजूदा दौर की सबसे बड़ी चुनौती है।         मुख्य चिकित्साधिकारी वाराणसी डॉ. संदीप चौधरी ने सरकार द्वारा वाराणसी में कैंसर के इलाज की सम्पूर्ण सहूलियत शुरू किए जाने के फैसले से अवगत कराते हुए बताया कि इसपर काम भी शुरू हो चुका है।            जामिया अस्पताल की वरिष्ठ कैंसर सर्जन डॉक्टर ईशा

क्या योगी को भारी पड़ेगा जावेद मोहम्मद के घर पर बुलडोज़र चलाना या .....

Image
परवीन फातिमा के घर को अवैध रूप से गिराए जाने पर तत्काल संज्ञान लें- चीफ जस्टिस इलाहाबाद हाइकोर्ट में दायर  याचिका में मांग याचिका पर कल सुनवाई की संभावना है विध्वंस के घोर अवैध कार्य के कारण तत्काल हस्तक्षेप की अपील नुकसान, उत्पीड़न और आक्रोश के अनुरूप क्षतिपूर्ति का आग्रह         12 जून, 2022 को आफरीन फातिमा के प्रयागराज स्थित घर के विध्वंस के मद्देनजर, कार्यकर्ताओं और वकीलों का एक समूह परिवार को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष जारी रखे हुए है। इस समूह में अधिवक्ता के के रॉय के अलावा अधिवक्ता एम सईद सिद्दीकी, राजवेंद्र सिंह और प्रबल प्रताप भी हस्ताक्षरकर्ता हैं।       वकीलों ने जे एन यू की छात्रा आफरीन की मां और जावेद मोहम्मद की पत्नी परवीन फातिमा की ओर से दायर याचिका में परवीन फातिमा के नाम वाले दशकों पुराने पारिवारिक घर को  रविवार को बेरहमी से तोड़ दिए जाने के खिलाफ इलाहाबाद हाइकोर्ट के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश की अदालत में याचिका दायर की है।        याचिका में परवीन फातिमा और उनके बच्चों को शर्मिंदगी, उत्पीड़न, अपमान के लिए भारी मुआवजा देने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य और उसके प्रतिनिधियों

कानून व्यवस्था बनाये रखने को CM ने दिए सख्त निर्देश

Image
आज टीम नाइन के साथ समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिये गए निर्देश शांति-सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास हुआ। असामाजिक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। पुलिस-प्रशासन ने प्रभावी कार्रवाई की। वर्तमान में स्थिति नियंत्रण में है। प्रदेश में शांति व्यवस्था चिर स्थायी रहे। इसके लिए सतर्क सावधान रहना होगा। हर तरह की परिस्थिति के लिए तैयार रहना होगा। पुलिस और प्रशासन 24×7 अलर्ट मोड में रहे। साजिशकर्ताओं ने किशोरों को सहारा बनाया। मुख्य साजिशकर्ता की पहचान जरूरी है। ऐसे प्रयास आने वाले दिनों में फिर से हो सकते हैं। इन लोगों का उद्देश्य शांति-सौहार्द को बिगाड़ना है। हमें एक टीम के रूप में काम करना होगा। ऐसी कोशिशों को नाकाम करना होगा। हम एक लोकतांत्रिक देश के नागरिक हैं। ऐसे में हमें सभी पक्षों से संवाद बनाए रखना होगा। धर्मगुरुओं/सिविल सोसाइटी से सतत संवाद बनाए रखें। उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई भी जारी रखी जाए। कार्रवाई ऐसी हो जो एक नजीर बने। माहौल बिगाड़ने के बारे में कोई सोच भी न सके। ऐसे में संवाद और सेक्टर स्कीम लागू की जाए। कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए निर

कल जुमा को न भारत बंद है न कोई जुलूस निकलेगा

Image
अफवाह फैलाने वालों और असमाजिक तत्वों पर है पुलिस की पैनी नज़र भारत बंद की गुमनाम JPG इमेज और जमीअत उलेमा हिन्द के अध्यक्ष के नाम से जुमा की नमाज़ के बाद जुलूस निकालने के फर्जी व्हाट्सएप मैसेज से ऊहापोह में थी जनता सोशल मीडिया की अधिकतर खबरें सच से परे रहती हैं इसलिए सोशल मीडिया से दूर ही रहा जाए। वाराणसी ।        कल बुधवार की रात से एक jpg इमेज के द्वारा सोशल मीडिया पर 10 जून शुक्रवार को भारत बंद की अपील वायरल होने के बाद लोग उसकी पुष्टि में लगे ही थे कि आज पूर्वाहन से व्हाट्सएप पर text मैसेज के द्वारा जमीअत उलेमा ए हिन्द के अध्यक्ष मौलाना सय्यद अरशद मदनी के नाम से कल जुमा की नमाज़ के बाद पूरे देश मे भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा पैगम्बर मोहम्मद साहब का अपमान किये जाने के विरोध में जुलूस निकालने की अपील वाले वायरल मैसेज ने खास कर काशीवासियों को असमंजस में डाल दिया।          सच्चाई जानने के लिए जब मैंने जमीअत के दिल्ली मुख्यालय से संपर्क किया तो बताया गया कि जमीअत या उसके अध्यक्ष द्वारा ऐसी कोई अपील जारी नही की गई है। जमीअत उलेमा ज़िला बनारस के अध्यक्ष मौलाना अब्दुल्ला नासिर क़ा

बुनकरों को फिर मिला फ्लैट रेट बिजली का आश्वासन

Image
       उत्तर प्रदेश सरकार के बुलावे पर 6 जून 2022 को हैंडलूम और वस्त्र उद्योग मंत्री श्री राकेश सचान जी की अध्यक्षता में उत्तरप्रदेश के विभिन्न बुनकर संगठनों की एक मीटिंग लखनऊ के खादी भवन में हुई। अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल एवं अन्य संबंधित अधिकारी भी मीटिंग में उपस्थित रहे। जिसमें बुनकरों के फ्लैट रेट एवं अन्य मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई।        बुनकरों का बिजली विभाग द्वारा जो उत्पीड़न किया जा रहा है उसे तत्काल रोकने का माननीय मंत्री जी ने आदेश दिया। बुनकरों पर जो अनुचित तरीके से मुकदमे दर्ज किए गए हैं उसे वापस लिया जाएगा। बिजली विभाग द्वारा बुनकरों को अनाप-शनाप भेजे जा रहे बिजली के बिल और बकाया की  नोटिस भेजे जाने का संज्ञान लिया गया। माननीय मंत्री जी ने अधीनस्थ अधिकारियों से कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि सरकार द्वारा जब तक शाशनदेश न आ जाये बिजली विभाग द्वारा किसी बुनकर को परेशान न किया जाए न ही उनके कनेक्शन को काटा जाए।        जिन बुनकरों के गलत बिल आ रहे हैं या अधिक परेशान किया जा रहा है मंत्री जी ने उनको संबंधित विभाग में सूचित करने को कहा और E-mail या व्हाट्सएप के माध्यम से

बुनकरों को बिजली का फ्लैट रेट जारी रखेगी UP सरकार

Image
      आज विद्युत फ़्लैट रेट को लेकर लघु सूक्ष्म उद्योग इकाई, खादी वस्त्र व हथकरघा मंत्री राकेश सचान व अपर प्रमुख सचिव श्री नवनीत सहगल द्वारा लखनऊ के खादी भवन में प्रदेश स्तर के सभी ज़िलों के बुनकर प्रतिनिधियों  के साथ एक बैठक आहूत की गई थी। जिसमें वाराणसी के तरफ़ से वाराणसी वस्त्र बुनकर संघ का प्रतिनिधि मण्डल भी गया था उसमें से अध्यक्ष राकेश कान्त राय व वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री शैलेश सिंह ने बड़ी बेबाकी से अपने पक्ष को  रखते  हुए कहा की  अभी अभी भारत के प्रधानमंत्री व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के इकोनॉमी  को एक ट्रिलियन डालर तक ले जाने की बात कही थी और उसके उत्थान के तीन जून को लखनऊ में ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी की थी और भारत के बड़े बड़े उद्योगपतियो को उत्तर प्रदेश में इन्वेस्टमेंट करने के लिए आग्रह किया था तो  अगर उत्तर प्रदेश  सरकार में किसान के बाद एक कपड़ा उद्योग ही एसा उद्योग है जो उत्तर प्रदेश को सबसे ज़्यादा मात्रा में रोज़गार देता है अगर सरकार बुनकरों को सस्ती बिजली देती है तो ज़रूर उत्तर प्रदेश सरकार की एकोनामी  एक ट्रिलियन डालर की एकोनामी  सम्भव है