बुनकरों को फिर मिला फ्लैट रेट बिजली का आश्वासन

       उत्तर प्रदेश सरकार के बुलावे पर 6 जून 2022 को हैंडलूम और वस्त्र उद्योग मंत्री श्री राकेश सचान जी की अध्यक्षता में उत्तरप्रदेश के विभिन्न बुनकर संगठनों की एक मीटिंग लखनऊ के खादी भवन में हुई। अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल एवं अन्य संबंधित अधिकारी भी मीटिंग में उपस्थित रहे। जिसमें बुनकरों के फ्लैट रेट एवं अन्य मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई।

       बुनकरों का बिजली विभाग द्वारा जो उत्पीड़न किया जा रहा है उसे तत्काल रोकने का माननीय मंत्री जी ने आदेश दिया। बुनकरों पर जो अनुचित तरीके से मुकदमे दर्ज किए गए हैं उसे वापस लिया जाएगा। बिजली विभाग द्वारा बुनकरों को अनाप-शनाप भेजे जा रहे बिजली के बिल और बकाया की  नोटिस भेजे जाने का संज्ञान लिया गया। माननीय मंत्री जी ने अधीनस्थ अधिकारियों से कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि सरकार द्वारा जब तक शाशनदेश न आ जाये बिजली विभाग द्वारा किसी बुनकर को परेशान न किया जाए न ही उनके कनेक्शन को काटा जाए। 

      जिन बुनकरों के गलत बिल आ रहे हैं या अधिक परेशान किया जा रहा है मंत्री जी ने उनको संबंधित विभाग में सूचित करने को कहा और E-mail या व्हाट्सएप के माध्यम से भी सूचित करने के लिए मेल और नम्बर जारी किया। 

      जल्द ही माननीय एमएलसी अशोक धवन जी और माननीय विधायक  रफ़ीक अंसारी साहब तथा कुछ बुनकर प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर फ्लैट दर को अन्तिम रूप देकर शासनादेश जारी कर दिया जाएगा।

     बैठक में बुनकर प्रतिनिधियों की तरफ से मुख्य रूप से माननीय विधायक रफीक अहमद अंसारी, एमएलसी अशोक धवन, हाजी इफ़तेखार अहमद अंसारी प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश बुनकर सभा, हाजी रईसुद्दीन, अतीक अहमद,  हाजी इमामुद्दीन, मोहम्मद इलयास, हाजी राजू, ऐनल मुज़फ़्फ़र, ज़ुबैर आदिल, ज़फ़र ज़मील, शफ़ीक़ अहमद, अकील अहमद,  हाजी रहमतुल्लाह, राकेश कांत राय, शैलेश सिंह, अकरम हाजी, फारूक, जावेद अहमद, तफ़ज़्ज़ुल, मेराज अहमद, वकील अहमद, शम्सुद्दीन, हाजी गुफ़रान अहमद, वीरेंद्र, कुमार बुद्धसेन, माहौर कुलदीप अग्रवाल, मदनलाल अरोरा, अनवारुल हक़, अतीक अन्सारी, शिव कुमार आदि सैकड़ों बुनकर मौजूद रहे

  ये जानकारी बुनकर उद्योग मंडल के महासचिव ज़ुबैर आदिल द्वारा दी गयी है।

Comments

Popular posts from this blog

सीबीएसई ने जारी की 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट

नज़ीर बनारसी की जयंती पर काशी में होगा नामचीन शायरों का जुटान

सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए होगा सामूहिक प्रयास