स्वस्थ्य समाज से ही स्वस्थ्य राष्ट्र का निर्माण संभव: मौलाना नोमानी
- सरकार की स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं को आम जनता तक पहुंचाना ज़रूरी: डॉ. संदीप चौधरी
- जामिया अस्पताल में कैंसर सरवाइवर्स डे कार्यक्रम का आयोजन
वाराणसी।
जामिया अस्पताल पीली कोठी में कैंसर सरवाइवर्स डे का आयोजन कर कैंसर पर विजय पाने वाले 88 मरीजों को प्रमाण पत्र वितरित कर प्रोत्साहित किया गया और उनके उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी गईं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मुफ्ती ए बनारस मौलाना अब्दुल बातिन नोमानी ने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में शिक्षा के साथ उत्तम स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार भी अत्यंत आवश्यक है क्योंकि स्वस्थ्य समाज से ही स्वस्थ्य राष्ट्र की परिकल्पना साकार की जा सकती है। उन्होंने कहा कि समाज के कमजोर वर्ग को हर संभव रियायत के साथ बुनियादी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना मौजूदा दौर की सबसे बड़ी चुनौती है।
मुख्य चिकित्साधिकारी वाराणसी डॉ. संदीप चौधरी ने सरकार द्वारा वाराणसी में कैंसर के इलाज की सम्पूर्ण सहूलियत शुरू किए जाने के फैसले से अवगत कराते हुए बताया कि इसपर काम भी शुरू हो चुका है।
जामिया अस्पताल की वरिष्ठ कैंसर सर्जन डॉक्टर ईशा पाई ने लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक रहने का आह्वाहन करते हुए बताया कि कैंसर अब लाइलाज मर्ज नही रह गया है लेकिन समय से इसकी पहचान करना ज़रूरी है। इस अवसर पर डॉक्टर ईशा पाई को प्रशस्ति पत्र एवं शॉल देकर सम्मानित किया गया।
अस्पताल के अध्यक्ष हाजी अखलाक अहमद ने अध्यक्षीय संबोधन में बताया कि जामिया अस्पताल 1971 में अपनी स्थापना के दिन से आज तक समाज के वंचित वर्ग को हर संभव किफायती स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करा रहा है यहां तक कि कैंसर जैसे गंभीर रोग के निदान की भी संपूर्ण सुविधाएं अस्पताल में उपलब्ध हैं।
कार्यक्रम का आरंभ क़ारी अताउल गफ्फार की तिलावत ए कुरान से हुआ। संचालन इशरत उस्मानी ने जबकि स्वागत जनरल सेक्रेटरी हाजी बदरुद्दीन अंसारी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन हाजी अब्दुल सलाम ने किया। इस अवसर पर मौलाना अब्दुल बाकी, हाजी जमील अहमद, हाजी अब्दुल सलाम, हाजी सफीउर्रहमान, हाजी मकबूल हसन, डॉ. सौरभ वाही, डॉ. शफीक हैदर, डॉ. जसीम अहमद, डॉ. हर्षित जैन, डॉ. विवेक सिंह, डॉ. रुचि सिन्हा, डॉ तबस्सुम हैदर, डॉक्टर जुनैद अहमद आदि की खास उपस्थिति रही।
Comments
Post a Comment