लक्सा थाने के पास पेड़ गिरने से पांच घायल
वाराणसी।
बनारस के लक्सा थाने के पास काफी पुराना बरगद का पेड़ स्थित था। जो आज दिन में हुई झमाझम बारिश और आंधी के चलते और भी कमजोर हो गया था और रात को करीब साढ़े आठ बजे अचानक गिर गया।
वीडियो में देखें मौके पर मची हाहाकार 👇
उसकी एक बड़ी डॉल गिरने से पेड़ के नीचे दुकान लगाएं आम विक्रेता को चोट लगी जबकि महमूरगंज निवासी स्कूटी सवार राहगीर अजय अग्रवाल गंभीर रूप से घायल हो गए। वहां से गुज़र रही ज्योति यादव 40 वर्ष एवं उनकी पुत्री 12 वर्ष को चोट आई है। वही बिर्दोपुर निवासी विजय भट्टाचार्य गर्दन में चोट लगने से घायल हो गए। कुल घायलों की संख्या 5 बताई जा रही है। साथ ही वहां खड़े तीन दोपहिया वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने की सूचना है।
दबे लोगों की चीख पुकार सुन तत्काल थाने के पुलिसकर्मी और आसपास के लोग दौड़े और पेड़ की डालियां हटा कर उन में दबे लोगों को बाहर निकाला। घायलों को पास के कौड़िया अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया है। इस दौरान गोदौलिया लक्सा मार्ग पर आवागमन प्रभावित होने से भयंकर जाम की स्थिति बन गयी थी।
मौके पर acp दशाश्वमेध अवधेश पांडेय भी पहुंचे और मौक़ा मुवायना कर आवश्यक निर्देश दिए।
Comments
Post a Comment