बुनकरों को बिजली का फ्लैट रेट जारी रखेगी UP सरकार

      आज विद्युत फ़्लैट रेट को लेकर लघु सूक्ष्म उद्योग इकाई, खादी वस्त्र व हथकरघा मंत्री राकेश सचान व अपर प्रमुख सचिव श्री नवनीत सहगल द्वारा लखनऊ के खादी भवन में प्रदेश स्तर के सभी ज़िलों के बुनकर प्रतिनिधियों  के साथ एक बैठक आहूत की गई थी। जिसमें वाराणसी के तरफ़ से वाराणसी वस्त्र बुनकर संघ का प्रतिनिधि मण्डल भी गया था उसमें से अध्यक्ष राकेश कान्त राय व वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री शैलेश सिंह ने बड़ी बेबाकी से अपने पक्ष को  रखते  हुए कहा की  अभी अभी भारत के प्रधानमंत्री व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के इकोनॉमी  को एक ट्रिलियन डालर तक ले जाने की बात कही थी और उसके उत्थान के तीन जून को लखनऊ में ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी की थी और भारत के बड़े बड़े उद्योगपतियो को उत्तर प्रदेश में इन्वेस्टमेंट करने के लिए आग्रह किया था तो  अगर उत्तर प्रदेश  सरकार में किसान के बाद एक कपड़ा उद्योग ही एसा उद्योग है जो उत्तर प्रदेश को सबसे ज़्यादा मात्रा में रोज़गार देता है अगर सरकार बुनकरों को सस्ती बिजली देती है तो ज़रूर उत्तर प्रदेश सरकार की एकोनामी  एक ट्रिलियन डालर की एकोनामी  सम्भव है।

        इसी कड़ी में राकेश कान्त राय ने कहा कि उतर प्रदेश सरकार के सचिव नवनीत सहगल के जारी आदेश को UPPCL के SDO व XEN नही  मानते हैं और बनारस मण्डल के बिजली विभाग के अधिकारी आदेश की अवहेलना करते हुए आए दिन ज़बर्दस्ती पैसा जमा कराना व कनेक्शन काटना जारी रखे हुए हैं और जोड़ने के बदले भ्रष्टाचार करते रहते है। साथ ही मृतक कनेक्शन धारक का पीडी नही करते है जिसे पीडी करने का आदेश जारी किया जाए और विद्युत विभाग का उत्पीड़न बन्द करायें और जितने उपभोक्ताओं का  पासबुक के हिसाब से एडवांस जमा है उसे अगले आदेश आने पर समाधान किया जाए और जल्द से जल्द सरकार द्वारा सभी बुनकरों को फ़्लैट रेट व सस्ते दर पर विद्युत उपलब्ध कराई जाए। 

         सबकी बातों को देखते हुए बनारस के एमएलसी श्री अशोक धवन जी ने कहा कि प्रदेश भर के आए सभी बुनकर प्रतिनिधियों के बातों को देखते हुए मंत्री जी इन बुनकरों को फ़्लैट दर पर महँगाई को देखते हुए ज़रूर से बड़ा दिल  दिखाते हुए इन्हें फ्लैट सस्ते दर पर बिजली दिया जाए।  

         मेरठ के विधायक रफ़ीक अन्सारी ने भी कहा की पूरे प्रदेश के बुनकरों को एक समान बिना भेद भाव के बिजली दी जाए। यही बात उत्तर प्रदेश बुनकर सभा के अध्यक्ष हाजी इफ़तेखार ने भी कहा कि दो सालों से यह आदेश पेंडिंग में रखे जाने से बुनकरों में भय और असमंजस बना हुआ है इस लिए सरकार जल्द इस पर निर्णय करे और बुनकरों को उत्पीड़न से बचाये।

      बनारस से जाने वाले प्रतिनिधियों में प्रमुख रूप से ज्वाला सिंह, जूनैद इक़बाल, अकरम अन्सारी,अकील अन्सारी, ज़ुबैर आदिल, इदरीश अन्सारी, अनवरुल हक़, वकार हाजी आदि ने भी अपने विचार को रखा। 

        अन्तिम में सरकार के मन्त्री श्री राकेश सचान ने  सभी बातों को सुनने के बाद कहा की बुनकरों के फ़र्ज़ी बकाए व फ़र्ज़ी एफ आइ आर को समाप्त कर बकाए की एरियर ज़ीरो करने के साथ साथ ही आज तय किया जाता है की फ़्लैट रेट पर ही बिजली दिया जाएगा और भरोसा दिया की जल्द ही लोड सीमा तय कर फ़ाइनल शासनादेश जारी कर दिया जायेगा।


Comments

Popular posts from this blog

सीबीएसई ने जारी की 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट

नज़ीर बनारसी की जयंती पर काशी में होगा नामचीन शायरों का जुटान

सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए होगा सामूहिक प्रयास