कल जुमा को न भारत बंद है न कोई जुलूस निकलेगा

  • अफवाह फैलाने वालों और असमाजिक तत्वों पर है पुलिस की पैनी नज़र
  • भारत बंद की गुमनाम JPG इमेज और जमीअत उलेमा हिन्द के अध्यक्ष के नाम से जुमा की नमाज़ के बाद जुलूस निकालने के फर्जी व्हाट्सएप मैसेज से ऊहापोह में थी जनता
  • सोशल मीडिया की अधिकतर खबरें सच से परे रहती हैं इसलिए सोशल मीडिया से दूर ही रहा जाए।

वाराणसी

       कल बुधवार की रात से एक jpg इमेज के द्वारा सोशल मीडिया पर 10 जून शुक्रवार को भारत बंद की अपील वायरल होने के बाद लोग उसकी पुष्टि में लगे ही थे कि आज पूर्वाहन से व्हाट्सएप पर text मैसेज के द्वारा जमीअत उलेमा ए हिन्द के अध्यक्ष मौलाना सय्यद अरशद मदनी के नाम से कल जुमा की नमाज़ के बाद पूरे देश मे भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा पैगम्बर मोहम्मद साहब का अपमान किये जाने के विरोध में जुलूस निकालने की अपील वाले वायरल मैसेज ने खास कर काशीवासियों को असमंजस में डाल दिया।

         सच्चाई जानने के लिए जब मैंने जमीअत के दिल्ली मुख्यालय से संपर्क किया तो बताया गया कि जमीअत या उसके अध्यक्ष द्वारा ऐसी कोई अपील जारी नही की गई है। जमीअत उलेमा ज़िला बनारस के अध्यक्ष मौलाना अब्दुल्ला नासिर क़ासमी ने भी जमीअत द्वारा ऐसी किसी भी अपील का खंडन करते हुए इसे शरारती तत्वों की खुराफात बताया।


       आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने भी लिखित बयान जारी कर अपने से सम्बद्ध किसी भी तंज़ीम द्वारा भारत बंद के किसी अपील का खंडन किया है और लोगों से अफवाहों से बचने की अपील की है।

        अंजुमन इन्तेज़ामिया मसाजिद के संयुक्त सचिव एस.एम.यासीन ने एक लिखित बयान जारी करते हुए लोगों को शरारती तत्वों की इस हरकत से खबरदार करते हुए कहा कि जो लोग आज जमीअत के नाम से अफवाह फैला कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं भविष्य में वे किसी और संगठन या नामचीन व्यक्ति के नाम से ऐसी अफवाह फैला सकते हैं। इसलिए ऐसे लोगों से होशियार रहे और किसी ऐसी खबर पर ज़िम्मेदार संस्था या व्यक्ति से तुरंत संपर्क कर स्थिति साफ करें। श्री यासीन ने कहा कि हमारे शहर का माहौल सामान्य हो चला है इसे सामान्य ही बनाये रखें और अफवाहों पर ध्यान न दें।

     बुनकर बेरदाराना तंज़ीम बावनी पंचायत के अध्यक्ष हाजी मुख्तार महतो ने भी काशी की जनता से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें। कल जुमा को कोई बंदी  नही है न ही जुमा की नमाज़ के बाद किसी तरह के जुलूस का कोई प्रोग्राम है। महतो साहब ने सभी मुस्लिम भाईयों से अपील की है कि शांति व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें और जुमा की नमाज़ के बाद शांतिपूर्वक अपने घरों को लौटें।

        पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क है। और असामाजिक तत्वों पर पैनी नज़र बनाये हुए है। आज शाम पुलिस कमिश्नर ने ऑनलाइन मीटिंग के ज़रिए सभी मातहतों को क़ानून व्यवस्था बनाये रखने के संबंध में ज़रूरी हिदायत दी। जिसके क्रम में सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस ने फोर्स के साथ फुट पेट्रोलिंग करके हालात का जायज़ा लिया।

Comments

Popular posts from this blog

सीबीएसई ने जारी की 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट

नज़ीर बनारसी की जयंती पर काशी में होगा नामचीन शायरों का जुटान

सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए होगा सामूहिक प्रयास